How To Earn Money Online जानें ऑनलाइन पैसे कमाने का आसान तरीका

Benefits Of Online Earning || one code app || meesho app || How To Earn Money Online ||

दोस्तों वर्तमान जेनरेशन में सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला अगर कोई प्रश्न है तो वो यह है कि How To Earn Money Online ! यानी कि ऑनलाइन माध्यम से पैसा कैसे कमायें! ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाने के लिए वर्तमान में कई सारे प्लेटफॉर्म्स भी वर्तमान में लोगों के बीच उपलब्ध भी हैं! जो की आपको ऑनलाइन माध्यम से अर्निंग शुरू करने के अवसर भी उपलब्ध कराते हैं! ऐसे में लोग इस बात में भी कन्फ्यूज रहते हैं कि कौन सा प्लेटफार्म उनके लिए सही है !

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से जुड़कर न सिर्फ आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं बल्कि अगर आप ऑफलाइन माध्यम से कोई प्राथमिक कार्य करते हैं ! तब भी आप कुछ समय निकालकर अगर अतरिक्त इनकम करना चाहते हैं तो वह भी आप कर सकते हैं ! यही कारण है कि ऑनलाइन माध्यम से अर्निंग का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है!

How To Earn Money Online :

वर्तमान में कोविड महामारी की भयानक त्रासदी का असर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है! ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जिस पर इस महामारी का प्रभाव नहीं पड़ा है ! ऐसे में आज के समय में अगर सबसे ज्यादा डिमांड है तो वह ऑनलाइन माध्यम से कार्य करने की है जिससे कि व्यक्ति इस संक्रमण से भी बचा रह सकता है! साथ ही साथ ऑनलाइन कार्य को कहीं से भी किया जा सकता है जिससे कि कनवेंस और समय की भी बचत होती है !

ज्यादातर लोग इसे लेकर आशंकित भी रहते हैं कि वे ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमा भी सकेंगे! अथवा नहीं तो हम आपको बता दें कि ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना आसान है! बस इसके लिए आपको शुरुआत करने की जरुरत है क्योंकी! यहाँ पर अगर आप कोई काम पकड़ते हैं तो उससे सम्बंधित सपोर्ट भी आपको ऑनलाइन! माध्यम से उपलब्ध हो जाता है जिससे की आप उस काम को आसानी से कर सकेंगे !

आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही प्लेटफॉर्म्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे ! जिनसे कि आप इन प्लेटफॉर्म्स से जुड़कर हर महीने एक अच्छी ख़ासी इनकम जनरेट कर पायेंगे ! पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको ऑनलाइन अर्निंग के सम्बन्ध में पूरी जानकारी मिल सके !

यह भी पढ़ें – zero balance account क्या सच में होता है ? 0 बैलेंस

1. Earn Money Online With One Code App :

One Code App भारत में बना एक ट्रस्टेड मोबाइल एप्लीकेशन है! जो की आपको ऑनलाइन अर्निंग के काफी सारे विकल्प देता है यहाँ पर! आप रेफरिंग के साथ साथ प्रोजेक्ट जैसे की लोगों का एंजेल ब्रोकिंग, कोटक महिंद्रा, एयरटेल पेमेंट बैंक्स! इत्यादि में अकाउंट खुलवाकर भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपके द्वारा रेफरेल लिंक से कोई व्यक्ति! यहाँ अपना अकाउंट खोलता है तो आपकी यहाँ पर एक अच्छी ख़ासी इनकम जनरेट हो जाती है!

वन कोड मोबाइल एप्लीकेशन से अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं! तो दिए गए विडियो को पूरा देखें जिससे कि आपको one code मोबाइल एप्लीकेशन! की सही एवं पूरी जानकारी मिल सके !

आपके आस पास कई सारे ऐसे लोग रहते होंगे जो की अपना जिन्हें बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना होता होगा! या फिर ऐसे लोग जिन्हें क्रेडिट कार्ड की जरुरत होगी या फिर ऐसे लोग जिन्हें बैंक लोन की जरुरत होगी ! या फिर ऐसे लोग जो कि अपना डीमैट अकाउंट खुलवाते अथवा रिचार्ज करते होंगे! ऐसे लोगों की सहायता करके आप इस एप्लीकेशन से अच्छी ख़ासी कमीशन बेस अर्निंग कर सकते हैं !

Click Here For Download Onecode App – Click Here 

2. Earn Money Online With MEESHO :

ऐसे लोग जो कि ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं उनके लिए meesho एक बेहतर विकल्प है! आपको बताते चलें कि meesho एक ऑनलाइन स्टोर एप्लीकेशन है! जो आपको काफी अच्छे दामों में प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है! मीशो आपको अपनी एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाकर अपने प्रोडक्ट्स सेल कराने के लिए कमीशन देता है !

मीशो एप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी विडियो के माध्यम से आपको उपलब्ध कराई गयी है ! जानने के लिए विडियो पूरा देखें जिससे कि आपको इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी मिल सके !

अमेज़न और फ्लिप्कार्ट जैसी कम्पनियाँ आपको अफ्फिलियेट के जरिये यह सुविधा देती हैं! मगर meesho आपको डायरेक्ट मोड में प्रोडक्ट सेल की फैसिलिटी देता है ! शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये आप इस एप्लीकेशन पर उपलब्ध प्रोडक्ट्स को अपने! फैमिली फ्रेंड्स रिलेटिव्स और अन्य लोगों को शेयर कर सकते हैं !

आपके द्वारा शेयर किये गए प्रोडक्ट्स को कोई पर्चेस करता है तो आपको! उस प्रोडक्ट को बिकवाने के लिए मीशो की तरफ से कमीशन मिलता है ! इस प्रकार अगर आप अपनी प्रोफाइल्स के जरिये इनके प्रोडक्ट्स को लगातार शेयर करते रहते हैं! तो यहाँ से आपकी अच्छी ख़ासी इनकम जनरेट होती रहती है!

Download meesho – Click Here 

3. Earn Money Online Through Photography :

घुमने के साथ साथ अगर फोटोग्राफी का अगर आपको शौक है तो आप फोटोग्राफी के जरिये अच्छी ख़ासी! इनकम पैदा कर सकते हैं आज काफी सारे ऐसे प्लेटफॉर्म्स आ गए हैं! जो की लोगों को उनकी जरुरत के अनुसार फ़ोटोज सेल करते हैं! जिन पर अगर आप अपने द्वारा क्लिक किये गए फ़ोटोज को सेल के लिए अपलोड करते हैं! और इन प्लेटफॉर्म्स पर अगर किसी को आपके द्वारा अपलोड की गयी फ़ोटोज पसंद आ जाती है! और वह आपकी फ़ोटोज को वहां से पर्चेस कर लेता है तो ये सभी प्लेटफॉर्म्स आपको एक निश्चित कमीशन देते हैं !

नियमित तौर पर अगर आप यह काम करते रहते हैं और रेगुलर अधिक मात्र में फ़ोटोज अपलोड करते! हैं तो आपकी फ़ोटोज सेल होने की चांसेस बढ़ जाती हैं! क्योंकी इन प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स कमर्शियल बेसिस पर फ़ोटोज को यूज करने के लिए पर्चेस करते हैं! जिससे की आपकी फोटोज सेल होने की चांसेस यहाँ बराबर बनी रहती हैं Picxy और  Shutter stock! जैसे प्लेटफार्मस आपको फ़ोटोज सेल करने की अनुमति देते हैं !

Download Picxy – Click Here 

4. Earn Money Online with Fiver : 

पहले नंबर पर लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला इंटरनेशनल फ्रीलैंसिंग प्लेटफार्म! फाईवर है जो की आपको फ्री लैंसिंग के थ्रू अर्निंग करने का मौका देता है !बेसिकली यह प्लेटफार्म बनाया ही इसीलिए गया है कि लोग इससे जुड़कर अर्निंग कर सकें इसके साथ ही यह !प्लेटफार्म काम करने वाले और काम कराने वाले के मध्य मध्यस्थता ! स्थापित करता है जिससे कि लोगों को काम करने में सहूलियत हो सके!

Fiver App

फाईवर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है इसके लिए आपको Fiver.com पर रजिस्ट्रेशन करना होगा! आप चाहें तो इसकी मोबाइल एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ! इसकी एप्लीकेशन को आपको अपने फोन में! इंस्टाल करना होगा एप्लीकेशन को फोन में इंस्टाल करने के बाद आपको इस पर अपना एक! यूज़र अकाउंट बनाना होगा! आप अपनी मर्जी और काबिलियत के अनुसार इस प्लेटफार्म से कोई भी काम उठा सकते हैं!

विभिन्न प्रकार के काम एजेंट्स द्वारा दुनियाभर से इस फाइवर पर लोग डाल देते है जैसे कि वेबसाईट डिजाइनिंग!, लोगो मेकिंग, फोटो विडियो एडिटिंग, एनीमेशन,ग्राफिक डिजाइनिंग, ई-बुक कवर डिजाइनिंग!,कोडिंग इत्यादि जिन कामों को आप Fiver.com से पकड़कर! एजेंट द्वारा तय किये समय में काम को ख़तम कर के अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं! दुनियाभर से लोग इस प्लेटफार्म से जुड़कर अच्छी ख़ासी इनकम जनरेट कर रहे हैं !

Fiverr App Download – Click Here 

5. Earn Money Online Through Blogging :

अगर आप एक कंटेंट राइटर हैं या फिर आपके पास लिखने का हुनर है तो फिर आप आज के समय में इन्टरनेट पर! अपनी खुद की वेबसाईट बनाकर और लिखना शुरू करके गूगल ऐडसेंस के थ्रू ऑनलाइन अर्निंग स्टार्ट कर सकते हैं ! काफी सारे ऐसे लोग हैं जो कि आज के समय में ब्लॉगिंग करके पैसा कमा रहे हैं !

blogger
blogger

ब्लॉगर जो कि गूगल का ही एक प्रोडक्ट है इसके अलावा वर्ल्डप्रेस जैसे कई सारे प्लेटफॉर्म्स हैं! जो कि आपको फ्री में ही वेबसाईट क्रियेट करने की सुविधा देते हैं! जहाँ से आप कुछ ही समय में अच्छी ख़ासी एअर्निंग स्टार्ट कर सकते हैं! आप चाहें तो ब्लॉगर की मोबाइल एप्लीकेशन का! भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि आपको काम करने में आसानी होगी!

6. Earn Money Online From Youtube :

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि यूट्यूब दुनिया भर में काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्लेटफार्म है यहाँ पर! लोग विडियो कंटेंट डालकर काफी अच्छी ख़ासी इनकम परमंथ जनरेट करते हैं! अगर आपको विडियो एडीटिंग और ग्राफिक्स की जानकारी रखते हैं! तो आप यहाँ से अच्छी ख़ासी इनकम जनरेट कर सकते हैं !

Youtube-Creator-Studio
Youtube-Creator-Studio

जो भी लोग यू ट्यूब द्वारा इनकम जनरेट करना चाहते हैं उन सभी लोगों के लिए यू ट्यूब द्वारा! youtube creator studio प्लेटफार्म लाया गया है ! यहाँ से आप किसी भी विषय पर अपना यू ट्यूब चैनल क्रिएट कर सकते हैं जिस! भी विषय से सम्बंधित जानकारी अथवा हुनर आपके पास हो! जैसे की टेक्निकल, कुकिंग, टीचिंग, जैसी भी जानकारी आपके पास हो! उससे सम्बंधित विडियो बनाकर आप यहाँ से अर्निंग स्टार्ट कर सकते हैं!

7. Earn Money Through Web Development & Design :

कोडिंग के साथ साथ अगर आपको वेब डेवलपमेंट और डिजाइनिंग के सम्बन्ध में जानकारी है तो आप! बड़ी ही आसानी से घर बैठ कर online माध्यम से लोगों के लिए वेबसाईट क्रीयेट करके! अच्छी ख़ासी अर्निंग स्टार्ट कर सकते हैं वेबसाईट की जरुरत! आज के समय में बिज़नेस के साथ साथ प्रत्येक व्यक्ति को होती है और! ऐसे में उन सभी लोगों की तलाश एक अच्छे वेबसाईट डेवलपर और डिजाइनर की आवश्यकता पड़ती है !

Web design with web developers
Web design with web developers

इन्टरनेट पर आपको ऐसे कई सारे प्लेटफॉर्म्स मिल जाते हैं जहाँ से आप वेबसाईट! डेवलपर और डिजाइनिंग का काम आसानी से पकड़ सकते हैं! और अपने क्लाइंट के लिए वेबसाईट को डिजाइन कर सकते हैं ! वेबसाईट डिजाइनिंग और डेवलपमेंट के जरिये आज के समय में आप अच्छा ख़ासा पैसा पैदा कर सकते हैं ! जानकार आपको हैरानी होगी कि इस काम का लोग पर क्लाइंट के हिसाब से 20000 से भी अधिक रूपये चार्ज करते हैं !

8. Online Tutoring ऑनलाइन ट्यूटोरिंग :

अगर आप एक शिक्षक हैं और पढ़ाना आपका पेशा अथवा शौक है तो आप अपनी इस काबिलियत के दम पर! अब बिना कहीं गए लोगों को अपने घर से ही पढ़ा सकते हैं ! कोविड के बाद से काफी सारे ऐसे प्लेटफॉर्म्स आ गए हैं जो की शिक्षकों और विद्यार्थियों के मध्य मध्यस्थता स्थापित कर रहे हैं! MyPrivateTutor.com, BharatTutors.com, tutorindia.net ऐसी! कई वेबसाईट हैं जो की आपको शिक्षण कार्य के बदले पेमेंट करती हैं !

उदाहरण के लिए Learn Next, Unacademy, Vedantu, Byju’s, Hash Learn, इसके अलाव !इन्टरनेट पर काफी सारी ऐसी वेबसाईट हैं जो कि आपको! विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए! प्रत्येक घंटे के हिसाब से पेमेंट करती हैं! जहाँ पर आप अपना कुछ समय निकालकर ! सॉल्वर की तरह काम करके अच्छे खासे पैसे पैदा कर सकते हैं ! चूकीं ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्लेटफार्म हैं इसलिए यहाँ पर आपको! करेंसी डिफरेंस की वजह से अधिक पैसा मिलता है!

9. Affiliate Programing एफिलिएट प्रोग्रामिंग :

एफ़िलिएटिंग आज के समय में कमाई का एक ऐसा जरिया बन गया है जिससे कि लोग आज के समय में अच्छी ख़ासी इनकम घर बैठे पैदा कर रहे हैं ! राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई ऐसे प्लेटफॉर्म्स और कम्पनियाँ हैं जो कि अपने! यूज़र्स को एफ़िलिएट मेम्बरशिप ऑफर करते हैं ! जिनमें Amazon जैसी वर्ल्डवाइड कम्पनियाँ प्रमुख है आप फ्री में ही इन कंपनियों के साथ जुड़कर अपना एफ़िलिएट ! अकाउंट बनाकर यहाँ से प्रोडक्ट रेफरेल लिंक्स जनरेट कॉपी और शेयर करके अपनी अर्निंग स्टार्ट कर सकते हैं!

Amazon Assosiates How To Earn Money Online
Amazon Associates How To Earn Money Online

इसके लिए आपको अपना एफ़िलिएट अकाउंट बनाना पड़ता है जिसके बाद एक एसोसिएट की तरह इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स! को किसी को भी शेयर करके खरीदवा सकते हैं अगर सामने वाला आपके द्वारा शेयर किये गए एफ़िलिएट लिंक्स के जरिये अमेज़न की वेबसाईट अथवा मोबाइल एप्लीकेशनस के जरिये खरीददारी करता है तो आपको इसके बदले उस प्रोडक्ट की कीमत के आधार पर एक निश्चित कमीशन प्राप्त हो जाता है जिसे आप अपने बैंक्स अकाउंट में बड़ी ही आसानी से ट्रांसफ़र कर सकते हैं!

10 . Earn Money With Cashkaro Application : 

शॉपिंग करना सभी की ज़रूरत हैं और आज के समय में लोग अपनी रोजमर्रा जिन्दगी और अपनी फ्यूचर प्लानिंग के लिए अपनी आवश्यकताओं के अनुसार शॉपिंग करते हैं ! हम आज आपको एक ऐसी ही मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं! कैश करो एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से आप अपने द्वारा की गयी शॉपिंग पर डिस्काउंट अर्न करते हैं !

Cashkaro Application
Cashkaro Application

शॉपिंग पर डिस्काउंट के अलावा यहाँ पर आपको गिफ्ट वाउचर्स भी मिलते हैं जिन्हें आप अपनी अगली शॉपिंग पर रिडीम कर सकते हैं ! रियल कैश बैक देने की वजह से यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा अच्छा है ! रियल कैश बैक का मतलब यह है कि आप यहाँ पर कैशबैक को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र कर सकते हैं ! ऐसे लोग जो कि रेगुलर बेसिस पर कुछ न कुछ ऑनलाइन आर्डर करते रहते हैं उनके लिए यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा अच्छा है !

किसी भी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन चार्जेस यहाँ पर आपको नहीं देने पड़ते हैं ! समय समय पर आपको यहाँ पर बेस्ट डील्स भी देखने को मिलती हैं जो की आपको काफी अच्छे दामों पर प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती हैं ! 1700 से अधिक वेबसाईट से कैश करो एप्लीकेशन का टाईअप है जिससे कि यहाँ पर आपको! बेस्ट क्वालिटी प्रोडक्ट्स और कम्पैरिजन की सुविधा भी मिल जाती हैं ! यूज़र्स को काफी अच्छा एक्सपीरियंस यह एप्लीकेशन देती है !

How To Earn Money Online
How To Earn Money Online

गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है जो की यह बताता है की वास्तव में यह एप्लीकेशन यूज़र फ्रेंडली होने के साथ साथ अपने यूज़र्स को काफी सारे फ़ायदे देती है !

Click Here For Download Cashkaro – Click Here

यह भी पढ़ें – zero balance account क्या सच में होता है ? 0 बैलेंस

Benefits Of Online Earning :

ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाने का ट्रेड काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है जिसके कई कारण हैं ! जिनमें सबसे प्रमुख कारण वर्तमान में टेक्नोलॉजी और डिजिटलीकरण का विस्तार है ! इसके कई फ़ायदे और सकारात्मक पहलू भी हैं !

  • समय की बचत होती है जिससे कि लोग अपना वही समय कार्य में लगाकर अतरिक्त इनकम जनरेट कर सकते हैं!
  • यहाँ आपके कनवेंस की भी बचत होती है जिससे कि आपके ऊपर कनवेंस का बोझ नहीं पड़ता है!
  • आप स्वेच्छा से ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन होकर किसी भी कार्य को कर पाते हैं जिससे की यहाँ आपके ऊपर टाइमिंग जैसी बाउंडेशन भी नहीं रहती है!
  • आपके द्वारा किये गए कार्य के आधार पर आपको पे आउट मिलता है जिससे की ज्यादा काम करकर आप अपनी इनकम को बढ़ा भी सकते हैं!
  • कार्यों की विविधता सबसे बड़ा लाभ है क्योंकी आज के समय में ऑनलाइन माध्यम से काम करके कमाई करने के कई सारे काम इन्टरनेट पर उपलब्ध हैं!
  • रूचि के अनुरूप अपने लिए सही एवं उपयुक्त काम को आप इन्टरनेट से पकड़ सकते हैं जिससे की आपका स्किल डेवलपमेंट होने के साथ-साथ अनुभव और एक्सपीरियंस बढ़ता है!

FAQs About How To Earn Money Online :

प्रश्न 1. क्या ब्लॉगिंग से रियल अर्निंग की जा सकती है ?

उत्तर. हाँ ब्लॉगिंग से रियल अर्निंग की जा सकती हैं और यह अर्निंग का एक विश्वसनीय प्लेटफार्म है जो कि गूगल द्वारा संचालित किया जाता है यहाँ पर आपकी अर्निंग भी गूगल ऐडसेंस के जरिये होती है !

प्रश्न 2. शिक्षकों के लिए ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण करने के कौन कौन से प्लेटफार्म उपलब्ध हैं ?

उत्तर. ऐसे कई प्लेटफार्म हैं जो कि आपको ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं जिनकी सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अर्निंग कर पायेंगे !

प्रश्न 3. क्या कोई भी व्यक्ति amazon associate बनकर ऑनलाइन काम कर सकता है ?

उत्तर. हाँ अमेज़न द्वारा कोई भी व्यक्ति amazon associates बनकर काम कर सकता है !

प्रश्न 4. क्या यू ट्यूब पर कोई भी व्यक्ति चैनल बना सकता है ?

उत्तर. हाँ यू ट्यूब कम्युनिटी कोई भी ज्वाइन कर सकता है !

प्रश्न 5. क्या ब्लॉगर फ्री में वेबसाईट क्रिएट करने की सुविधा देता है ?

उत्तर. हाँ ब्लॉगर फ्री में वेबसाईट बनाने की सुविधा देता है !