दोस्तों आज की पोस्ट में बात करने वाले है की घर बैठें ही कैसे ऑनलाइन driving licence download
करे दोस्तों अगर आप कार, ट्रक, मोटरसकिल, कोई भी वाहन चलना हो तो उसके लिए सरकार से लाइसेंस बनवाना होता है
ऑनलाइन driving licence डाउनलोड और प्रिंट कैसे करे
दोस्तों आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस कोई भी वाहन नही चला सकते हो अगर आप बिना driving
licence के कोई भी वाहन चलते हुए पकडे जाते है तो आपका चालान कटा जा सकता है और साथ ही आपका
वाहन सीज भी किया हो सकता है दोस्तों driving licence एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है तो आज
हम आपको बतायेंगे की आप कैसे Online driving licence download कर सकते हो
क्या मोबाइल से डाउनलोड किया हुआ driving licence मान्य है
आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भी learning driving licence डाउनलोड कर सकते है और आप इसे शेयर भी कर सकते है और जरुरत पड़ने पर इसका प्रिंटआउट भी ले सकते है
Driving Licence Download करने का तरीका
दोस्तों आप Online driving licence download ya print करने के लिए आपको सबसे पहले
आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा
- इसके बाद को driving license Related Services वाले टैब पर क्लिक करना होगा
- driving license Related Services पर क्लिक करने के बाद अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा
- स्टेट सेलेक्ट करने के बाद अपने सामने एक new window ओपन होती है driving licence all
services की

ठीक बाये साइड में एक side window होती उस विंडो में आपको 9 नंबर पर Print Licence
Details ऑप्शन होता है इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन और ऑप्शन होते है
Print Learners Licence
DL Extract Reprint
Print Drving License
print Drivnig licence
यहा पर आप जो ऑप्शन सेलेक्ट करना चाहते उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा जैसे अगर
आपको new learing license print करना है तो आपको Print Learners
Licence के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
इसे भी पढ़े : How to Apply Online Driving license -Full Information
print Drivnig licence
इसके बाद एक न्यू विंडो ओपन होगी इस यह पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि फील
करना होता है
सभी डिटेल्स फील करने के बाद आपको submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप सबमिट
पर क्लिक करते है आपके सामने आपका new Print Learners Licence देख जायेगा
ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी आप हमारे
youtube videos भी देख भी सकते है video देखने के लिए नीचे दिए youtube आइकॉन पर क्लिक करे
