How to create Gmail Account in Mobile Phone “Gmail id kaise banaye”hindi me

How to create Gmail Account in Mobile Phone “Gmail id kaise banaye”hindi me नमस्कार दोस्तों सरकारी डीएनए में आप सभी का बहुत-बहत स्वागत है आज की पोस्ट में हम बात करने वाले एक न्यू G-mail ID कैसे बना सकते है और इससे जुडी कुछ खास बाते तो चलिए हम जान लेते है की एक New G-mail ID कैसे बना सकते सिर्फ 5 मिनट में अपने आप से

What is Gmail ईमेल होता क्‍या है

दोस्तों सबसे पहले जानते हैं कि What is Gmail ईमेल होता क्‍या है Email का पूरा अर्थ Meaning है|
Electronic Mail यानी इलैक्‍ट्रोनिक संदेश, यह संदेश Message इन्‍टनेट के माध्‍यम से Through the
Internet भेजा जाता है, जिसके लिये आपको Gmail Id की आवश्‍यकता Requirement पडती है,
Gmail Id यानी Gmail address identifies यानी आपका इलैक्‍ट्रोनिक मेल पहचान आज समय डिजिटल
समय है आज के समय में Gmail ID का उपयोग सभी लोग करते है क्युकी हम में से अधिकतर लोग
कम्पूटर और स्मार्टफ़ोन का उपयोग करते है इन सभी के लिए आपको एक G-mail ID की जरुरत पड़ती
है बिना किसी G-mail id के आप न तो को एप्लीकेशन का उपयोग करसकते और नही आप

How to create Email Account in Mobile Phone

जीमेल (Gmail) गूगल (Google) द्वारा दी गई एक फ्री ईमेल सर्विस प्रोवाइडर (Free Email Service Provider) है, How to create Gmail Account in Mobile Phone “Gmail id kaise banaye”hindi me दोस्तों जब आप इस पर अपना एकाउन्‍ट (Account) बनाते हैं, तो आपको जीमेल (Gmail) की ओर से 5GB का
फ्री स्‍पेस (Free Space) दिया जाता है, जिसमें आप अपने काफी ईमेल सुरक्षित रख सकते हैं,साथ ही आप online meeting और chat और भी बहुत कुछ एक्सेस अकरने को आपको दिया जाता है

Make New Email Id on Gmail in hindi

जीमेल (Gmail) पर नई new ई मेल आई डी (E-mail ID) बनाने के लिये आप अपने इंटरनेट ब्राउजर

Internet Browser के एड्रेस बार (Address Bar) में (www.gmail.com) टाइप करें और कीबोर्ड

Keyboard से एन्‍टर बटन Enter Button दबायें।

Create your  a new Google Account | जीमेल ई मेल आई डीइ कैसे बनाये  

How to create Gmail Account in Mobile Phone “Gmail id kaise banaye”hindi me
गूगल अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले किसी भी Google को अपने Browser
में खोलें. या आप सीधे Create Google Account पर भी जा सकते हैं. यहाँ जाने पर आपके सामने Google Account बनाने का फॉर्म खुल जाएगा.

gmail

इसके बाद आपको यह पर एक फॉर्म ऑनलाइन ही फिल करना होंगा फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.
जैसे कि सबसे पहले अपना First Name और Last Name लिखें, इसके बाद Username लिखें. Username को सावधानी से बनाए.दोस्तों आप कोई भी बना कसते है या फिर गूगल के द्वारा दिए गये username को भी बना सकते है और यह सबसे अलग होना चाहिए. क्योंकि यहीं Username आपका Gmail ID का भी Username बनता है.

Make New Email Id on Gmail in hindi

इसके बाद एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड फिल करे . एक मजबूत पासवर्ड बनाने लिए इस तरह से फिल करे (rohit@123-A ) Username और Password को ध्यान रखें. इन्हे भूलना नही हैं. क्योंकि Username और Password के द्वारा ही गूगल अकाउंट में Sing in किया जाता है

इसके बाद सभी जानकारी फिल करे जैसे अपना जन्म दिनांक,अपना लिंग (Sex), और इसमें अपना मोबाईल नम्बर जरूर फिल करे . इसके बाद अपने देश का नाम जैसे India लिखें. फॉर्म में जरूरी जानकारी भरने के बाद सबसे नीचे Next Step पर क्लिक कीजिए.

Next Step पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गूगल अकाउण्ट की Terms and Conditions खुलेंगी. आप इन्हें पढ सकते है. या फिर इन्हें छोडकर सबसे नीचे I Agree के बटन पर क्लिक करें.

Gmail का Password भूल गया | forgot gmail password | gmail account recovery

दोस्तों आप अपने जिस gmail id का  पासवर्ड आप रिकवर करना चाहते हैं  उस gmail id को  फिल करे
और इसके बाद जहां नीचे पासवर्ड वाला ऑप्शन आपको दिखाई देगा उसके नीचे आपको फॉरगेट
पासवर्ड का भी ऑप्शन मिलेगा अब फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक कीजिए|

एक नई विंडो ओपन होगी और यहां पर लिखा होगा Enter the last password यहां पर आपको
अपना वह पासवर्ड डालना है जो कभी आपने अपनी ईमेल आईडी का रखा हो या नहीं इसका कोई भी
पुराना अगर आपको पासवर्ड याद हो

तो वह आप यहां पर एंटर कर सकते हैं इसे ईमेल वेरीफाई करेगा और उसके बाद आपको पासवर्ड बदलने
की अनुमति देगा अगर आपको कोई भी पुराना पासवर्ड नहीं याद है तो आप Try Another way पर क्लिक
कीजिए इससे दूसरा ऑप्शन आपके सामने आएगा

स्मार्ट फ़ोन कॉन्टेक्ट्स को जीमेल पर कैसे देखें और एडिट करें

दोस्तों स्मार्टफोन के वैसे तो कई सारे फायदे होते हैं, लेकिन इसमें सबसे बडा फायदा है कि आप अपने एंड्राइड फ़ोन कॉन्टेक्ट्स का बैकअप आप बहुत आसानी से जीमेल पर ले सकते हैं। क्योंकी फ़ोन में सबसे जरूरी चीज हमारे कॉन्टेक्ट्स ही होते हैं, जीमेल पर बैकअप लेने पर आपके फोन के खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में उन्‍हें दोबारा पाया जा सकता है

How do I find my contact number on Gmail?

दोस्तों अपने फ़ोन के कॉन्टेक्ट्स का बैकअप लेने के बाद आप फ़ोन कॉन्टेक्ट्स को आसानी से जीमेल पर खोल सकते हैं, एडिट कर सकते हैं साथ ही डुप्लीकेट कॉन्टेक्ट्स को आसानी से डिलीट भी कर सकते हैं, कैसे ? आईये जानते हैं

अपने जीमेल एकाउन्‍ट को लॉगइन कीजिये।
यहॉ जीमेल के आइकन पर क्लिक कीजिये जिससे मेन्‍यू खुलेगा, इसमें कॉन्टेक्ट्स पर क्लिक कीजिये।

दोस्तों आप सीधे https://www.google.com/contacts पर जा सकते है ।
यहॉ My Contacts पर क्लिक कीजिये। अगर आपने एंड्राइड फ़ोन कॉन्टेक्ट्स का बैकअप पहले से ही

रखा है तो आपको अपने फ़ोन के सभी कॉन्टेक्ट्स यहॉ दिखाई दे जायेगें। कॉन्टेक्ट्स पर क्लिक कर उन्‍हें

आप यहीं से आसानी से एडिट या डिलीट कर सकते हैं।

अब बात आती है नया कॉन्टेक्ट्स बनाने की इसके आपको NEW CONTACT पर क्लिक करना होगा,

जिससे एक फार्म खुल जायेगा, जहॉ नाम, नम्‍बर, ईमेल एड्रेस के साथ-साथ फोटो अपलोड करने का भी आप्‍शन मिलेगा।

यहॉ More आप्‍शन में जाने पर आपको Import-Export, Print जैसे option नजर आयेगें, जिनसे आप अपने फ़ोन कॉन्टेक्ट्स काे कम्‍प्‍यूटर में सेव करने के साथ-साथ प्रिन्‍ट भी निकाल सकते हैं।
Find and merge duplicates आप्‍शन का यूज कर आप डुप्लीकेट फ़ोन कॉन्टेक्ट्स को मर्ज भी करा सकते हैं।
यहॉ किया जाने वाला हर बदलाव आपके फ़ोन में इंटरनेट कनेक्‍ट होते ही अपने आप हो जायेगा। इसलिये कोई भी चेन्‍ज ध्‍यान से करें।

How To Add a Signature in Gmail in Hindi – ईमेल हस्ताक्षर जोड़ना

gmail में signature जोड़ने के लिए आपको अपने browser की मदद से जीमेल में जाकर सेटिंग करना होगा. तो चलिए इससे step by step समझते हैं.

1 . अपने Gmail Tools में सेटिंग्स गियर पर क्लिक करें।

2. menu से setting का चयन करें।

3. General पर जाएं।

4. signature वाले option पर क्लिक करे.

5. उसके बाद बॉक्स में अपने signatures Add करे.

6. सेव change पर क्लिक करें।

जब आप कोई संदेश लिखते हैं तो Gmail अब हस्ताक्षर को भी उसमे दिखायेगा। Send पर क्लिक करने से पहले आप इसको edit भी कर सकते हैं

कैसे पता करे कि आपकी Gmail ID किस-किस के फोन है Login

Gmail एक ऐसी ऐप है जिससे हमारे फोन की हर चीज़ कनेक्ट रहती है. ऐसे में हमें डर रहता है कि कहीं कोई हमारा जीमेल लॉगइन करने की कोशिश तो नहीं कर रहा है या फिर अकाउंट ऐक्सेस तो नहीं कर रहा है. तो हैक्स क्वीन की इस वीडियो में हम आपको बता रहे हैं ऐसे तरीके के बारे में जिससे आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है.

gmailid kaise banye hindi
sarkaridna.com

दोस्तों ये पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जीमेल पर जाना है, इसमें आपको इसकी Settings में जाएं. Settings खोलते ही आपके सामने आपकी जीमेल आईडी दिखाई देगी, इसपर टैप करें. अब यहां आपको सेलेक्ट करना है ‘Manage your google account’ को. इसे सेलेक्ट करते ही पेज पर कई ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें से आपको ‘Security’ को सेलेक्ट करना है. अब आपको थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करना होगा, जिसके बाद आपके सामने ‘Your Devices’ का ऑप्शन मिलेगा. अब जब आप इसे देखेंगे तो आपको उन सारी डिवाइस के नाम की लिस्ट मिलेगी जिसपर आपका Gmail लॉगइन होगा.

ताज़ा न्यूज़ अपडेट कल इए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे youtube videos भी देख सकते  हो video देखने के लिए नीचे दिए youtube आइकॉन पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube