अपने राशनकार्ड पर प्राप्त किये गए राशन का विवरण ऐसे चेक करे

राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है

अपने राशनकार्ड पर प्राप्त किये गए राशन का विवरण आप घर बैठे ही चेक कर सकते है और हम ये ऑनलाइन ही चेक कर सकते है  नमस्कार दोस्तों सरकारी डीएनए में आप सभी बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आज हम बात करेंगे की
आप घर बैठे ही कैसे चेक करे अपने राशन कार्ड का status दोस्तों राशन कार्ड status में आप ये देख
सकते है कि आपको आपके राशन कार्ड की पूरी डिटेल देख सकते है और आपको कितना राशन मिला
है और किस तारीख में मिला ये सभी जानकरी आप घर बैठे ही चेक कर सकते है

 राशन वितरण स्टेटस में आप  क्या-क्या देख सकते है 

दोस्तों राशन कार्ड वितरण स्टेटस से आप ये राशन कार्ड से जुडी सभी जानकरी पता कर सकते है और इसमे
आप पिछले 2 महीने तक का वितरण status देख सकते और दोस्तों आप इसमे आप देख सकते कि आपको को
किस महीने में और किस तारीख व किस समय पर आपको राशन दिया गया है और साथ ही आप ये भी देखे सकते है
की आपको राशन  कितना और कौन-कौन अनाज दिया गया और कितना दिया गया और साथ में राशन प्राप्तकर्ता का
नाम व सत्यापन किस माध्यम किया गया है ये सभी महत्वपूर्ण जानकरी आप अब घर बैठे ही पता कर सकते है

राशन वितरण स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे

राशन वितरण स्टेटस चेक करने के लिए दोस्तों नीचे दिए गये स्टेप फ़ॉलो करे

1. सबसे पहले https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx की वेबसाइट पर क्लिक करे
2.इसके बाद होम पेज के साइड में दिए गये ऑप्शन में से अपने राशनकार्ड पर प्राप्त किये गए राशन
का विवरण जानने के लिए पर क्लिक करे


3.ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके के सामने दो ऑप्शन मिलेंगे
1राशन कार्ड संख्या से
2राशन कार्ड अन्य विवरण से


4.आप इनमे से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करे
5. यहा पर आप अपना राशन कार्ड नंबर भरे और दिया गया कप्चा फिल करे और इसके बाद सर्च
के ऑप्शन पर क्लिक करे


6.दोस्तों इसके बाद आपके सामने आपके राशन कार्ड का राशन वितरण स्टेटस आपके सामने आ जाएगी
और आप इस रिपोर्ट को प्रिंट भी कर सकते है

 ताज़ा न्यूज़ अपडेट के बने रहे Sarkaridna.comके साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Videos देख सकते Video देखने के लिए नीचे दिए youtube icon पर click करे 

sarkaridna Youtube