How to Check CIBIL Score : दोस्तों यदि आप भी लोन लेने की सोंच रहे है तो सबसे पहले आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर लें, क्योंकि बिना अच्छे सिबिल स्कोर के कोई भी बैंक आपको लोन नहीं दे सकती है | यदि आप भी अपना घर बैठे सिबिल स्कोर चेक करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |
हम सब जानते है की सिबिल स्कोर का काम केवल लोन लेने के लिए उपयोग किया जाता है यदि आप भी लोन लेना चाहते है तो आप अपना सिबिल स्कोर घर बैठे चेक कर सकते है | आमतौर पर सिबिल स्कोर चेक करने के लिए सिबिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते है |
यदि आपके द्वारा किसी भी बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया जाता है तो बैंक वाले सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक करते है और उसी के आधार पर आपको लोन प्रोवाइड कराते है, कहते है की जितना अच्छा सिबिल स्कोर उतना अधिक लोन अमाउंट |
दोस्तों आपको बता दें की बैंक वालों की ही तरह आप भी घर बैठे अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक कर सकते है जिसका फुल प्रोसेस हम इस पोस्ट में बता रहे है |
यह भी पढ़ें:- Bajaj Finserv Insta EMI Card: 0% फीस के साथ घर बैठे पायें
What is CIBIL Score?
सिबिल[Credit Information Bureau (India) Limited, CIBIL] स्कोर तीन अंको का क्रेडिट हिस्ट्री का रिपोर्ट कार्ड नंबर है जो 300 से 900 के बीच दर्शाता है जिसकी सहायता से सभी बैंक लोन के एप्लीकेशन को अप्रूव और रिजेक्शन का प्रोसेस करते है | सिबिल स्कोर द्वारा आपके अकाउंट की पूरी हिस्ट्री को कैप्चर किया जाता है जिसमे आपके सभी लोन, क्रेडिट इन्क्वायरी हिस्ट्री, एक्टिव अकाउंट, क्लोज्ड अकाउंट आदि |
How to Check Free CIBIL Score
How to Create an Account
- https://www.cibil.com/
- फ्री सिबिल स्कोर चेक करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- “GET FREE CIBIL SCORE & REPORT” के आप्शन पर क्लिक करें |
- फ्री सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको सिबिल की आधिकारिक वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा |
- अकाउंट क्रिएट करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें जैसे_
- अपनी ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- 8 अंको से अधिक एक पासवर्ड बना लें जिसमे स्माल, कैपिटल व स्पेशल लेटर्स & नंबर का इस्तेमाल करें |
- अपना पूरा नाम प्रथम व अंतिम नाम दर्ज करें |
- वेरिफिकेशन के लिए ID का सिलेक्शन करें जैसे_
- PAN Card
- Voter Card
- Ration Card
- Passport
- Driving Licence
- ID Number दर्ज करें |
- जन्मतिथि दर्ज करें |
- पते को वेरीफाई करने के लिए 6 अंको का पिनकोड संख्या दर्ज करें |
- मोबाइल नंबर दर्ज करके Accept & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आप एडिशनल इनफार्मेशन को ऐड करना चाहते है तो Yes के आप्शन अन्यथा No के आप्शन को सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें |
How to Check CIBIL Score
- https://www.cibil.com/
- Already have a CIBIL account? Log In के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करे और Continue के आप्शन पर क्लिक करके सिबिल स्कोर चेक करें |
How to Improve CIBIL Score
क्या करें,क्या न करें…..?
- समय से बकाया लोन का भुगतान करें |
- जॉइंट अकाउंट न खोलें या खोलने से बचे |
- कोई भी लोन लम्बे समय के लिए |
- एक समय में एक से अधिक लोन लेने से बचे |
- क्रेडिट कार्ड का अधिक इस्तेमाल करें और समय पर बिलों का भुगतान करें |
- लोन को अधिक समय तक बकाया न रखें |
- अपने क्रेडिट रिपोर्ट को समय-समय पर चेक करें और कमियों को दूर करते रहे |
- क्रेडिट लिमिट से अधिक खर्चा करने से बचे |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
- सिबिल स्कोर को बढ़ाने के लिए क्या करें?
- सिबिल रिपोर्ट में यदि रॉंग डिटेल फेत्च हो रही है तो क्या करें?
- फर्जी लोन अकाउंट से कैसे बंद करें?
- सिबिल अकाउंट कैसे बनायें?