how to check aadhar card link with bank account: दोस्तों आपको बता दें की यदि आप भी किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते है तो सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करा लें क्योंकि आज की डेट में सरकार सभी योजनाओं का पैसा सीधे DBT के माध्यम से लाभार्थी के अकाउंट में ट्रान्सफर करती है |
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आपका आधार कार्ड आपके किस बैंक अकाउंट से लिंक है इसको चेक करने का पूरा प्रोसेस भी बताएँगे साथ ही साथ आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को कैसे लिंक कर सकते है इसका भी प्रोसेस आसान स्टेप्स में आपको बताने वाले है |
दोस्तों आज की डेट में फर्जीवाड़ा व भ्रष्टाचार को कम करने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है इसलिए सभी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में DBT के माध्यम से ट्रान्सफर करती है लेकिन आपको बता दें की यदि आपको इन योजनाओं का अगर लाभ लेना है तो उससे पहले अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य है |
यह भी पढ़ें:- PM Shram Yogi Mandhan Yojana: ऐसे मिलेंगे सभी को 3,000/- रूपये हर माह
How to check aadhar card link with bank account
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ऐसा प्रोसेस बताएँगे जिससे आप घर बैठे किसी भी बैंक में आधार कार्ड को लिंक कर सकते है व पहले से किसी बैंक में लिंक आधार कार्ड को De-Seeding कर सकते है | अभी वर्तमान समय में यह प्रोसेस कुछ ही बैंकों में मान्य है लेकिन इस प्रोसेस से घर बैठे अपने आधार कार्ड के लिंकिंग का स्टेटस पता कर सकते है |
- https://myaadhaar.uidai.gov.in/
- पेज को आधार नंबर व OTP दर्ज करके लॉग इन कर लें |
- Bank Seeding Status के आप्शन पर क्लिक करें |
- यहाँ पर आपको आपका आधार आपके किस बैंक अकाउंट से लिंक है इसका पता चल जायेगा; और यदि आपका आधार आपके किसी भी बैंक अकाउंट से नहीं लिंक है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें व इसको फॉलो करके घर बैठे अपने अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करें |
How to Link Aadhar in Bank Account
- https://www.npci.org.in/
- Consumer>>Bharat Aadhar Seeding Enabler(BASE) के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
- आधार रिक्वेस्ट का प्रकार सेलेक्ट करें |
- अपनी बैंक का नाम सेलेक्ट करें |
- अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें |
- कन्फर्म के सेक्शन में कन्फर्म बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें |
- टर्म्स एंड कंडीशन्स को रीड करके एक्सेप्ट करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- आधार DBT Enabler कैसे करें?
- आधार कार्ड को NPCI से कैसे लिंक करें?
- कैसे पता करें कि मेरा आधार आधार किस बैंक अकाउंट से लिंक है?
- किसी भी बैंक से आधार De-Seeding कैसे करें?
- NPCI क्या है व इससे क्या लाभ होता है?