नमस्कार दोस्तों सरकारी डीएनए में आप सभी का बहुत- बहुत स्वागत है दोस्तों आज की पोस्ट में हम
आपको सभी बताने वाले की आप कैसे अपने facebook Account me apna name
kaise chanche kare दोस्तों facebook का use आज दुनिया में 10 में से 8 लोग
facebook का उपयोग कर रहे है दुनिया का सबसे बड़ा facebook social networking
site है
दोस्तों कभी-कभी हम लोग facebook Account Id किसी निक नाम से बना लेते है
और फिर बाद में हम सोचते की अपने नाम से चलाये तो या फिर हम facebook Id किसी निक नाम
से चलना चाहते है तो दोस्तों हम आपको बताएँगे की अप कैसे अपना change करे या update करे
फेसबुक पर इस तरह बदलें अपना नाम
दोस्तों अगर आप facebook पर अपना नाम बदलना चाहते हैं तो कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
ऐसे कई कारण हो सकते हैं कि आप सोशल मीडिया साइट facebook पर अपना नाम बदलना चाहते हों।
संभव है कि आप चाहते हों कि लोग आपके उपनाम या पेन नेम से आपको पहचानें या संभव है कि आप
उस नाम को इस्तेमाल करना चाहते हों जिससे आपके दोस्त बुलाते हों या फिर ऐसा भी हो सकता है कि
आपने अपना नाम ही बदल लिया हो और आप दुनिया को इसके बारे में बताना चाहते हों। अब कारण जो
भी हो लेकिन आपका नाम बदलने के लिए facebook ने एक आसान तरीका बनाया है। नीचे दिए गए स्टेप्स
से आप आसानी से facebook पर अपना नाम बदल सकते हैं:
लैपटॉप से इस तरह बदलें नाम
1: फेसबुक लॉगइन करें
2: नोटिफिकेशन के साथ दिए गए तीर वाले आइकन पर क्लिक कर ‘सेटिंग’ में जाएं
3: ‘जनरल अकाउंट सेटिंग’ में जाएं
4: नाम के सामने दिए गए ‘एडिट’ ऑप्शन पर क्लिक करें
5: फेसबुक पर जो भी नाम आप रखना चाहते हैं उसे लिखें। अपने फर्स्ट और लास्ट नेम
के अलावा आप अपना मिडिल नेम भी इसमें डाल सकते हैं।
इसे भी पढ़े :आपका भी Facebook Account हो सकता है जाने कैसे
6: ‘रिव्यू चेंजेज’ पर क्लिक करें। इसके बाद फेसबुक आपको ऑप्शन देगा कि आपका नाम
किस तरह दिखाई देगा।
7: इसके बाद जैसा नाम आप अपना देखना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और अपना पासवर्ड डालकर
‘सेव चेंजेज’ पर क्लिक करें।
मोबाइल से इस तरह बदलें अपना नाम
1: मोबाइल पर फेसबुक पर लॉगइन करें
2: नोटिफिकेशन के बेल आइकन के आगे वाले हैमबर्गर आइकन प्रेस करें
3: अकाउंट सेटिंग के लिए स्क्रॉल डाउन करें
4: सबसे ऊपर दिए गए ‘जनरल’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें
5: ‘नेम’ सिलेक्ट करें
इसके बाद की सारी प्रोसेस डेस्कटॉप की तरह ही ऐप में होती हैं।
Username Kya Hota Hai
जब आप Facebook पर अपना Account बनाते है तो आप Email ID या Phone नंबर का
इस्तेमाल करते है, फिर जब Account को Log In करते है, तो आपको अपनी Email ID या
Phone नंबर डालने की आवश्यकता होती है|
कई बार ऐसा होता है की हमे कही सार्वजनिक जगह पर किसी काम से अपना Facebook Account
Open करना पड़ता है जिससे आपकी Email Id या Phone नंबर सब देख लेते है|
इसलिए अपनी पर्सनल जानकारी किसी का सामने दिखाने से बचने के लिए Facebook Username
का इस्तेमाल किया जाता है|
Username Ka Matlab Kya Hai
Username Ka Matlab ये होता की यह Username हमारे द्वारा बनाया जाता है, जिसका इस्तेमाल हम
अपने Facebook Account मे Login करने के लिए कर सकते है, बिना अपनी Email Id या
Phone नंबर डाले|
Username Kaise Banaye
आपको Username बनाने की आवश्यकता नहीं होती है, यह आपके Facebook Account बनाते वक़्त ही
ऑटोमेटिक बन जाता है, जो आपके नाम से मिलता जुलता होता है और इसमें कुछ नंबर भी होते|
इतने बड़े Username को याद रखने में परेशानी होती है, इसलिए Facebook आपको यह सुविधा देता है की
आप Facebook Username Change कर सकते है, चलिए हम आपको बताते है Fb Username
Change Kaise Kare
Facebook Username Change Kaise Kare Mobile Se
Facebook Username Change करने के लिए सबसे पहले आपका Facebook पर Account होना होगा
इन सारे स्टेप्स के बाद फेसबुक पर आपका नाम तुरंत बदल जाएगा। हालांकि फेसबुक यूजर से यह
भी पूछता है कि उन्होंने अपना नाम क्यों बदला है। यूजर्स यह भी ध्यान रखें कि अगर फेसबुक की
लिस्ट में दिए गए कारणों से आपका कारण भिन्न है तो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर आपका नाम नहीं बदला जाएगा
इसे भी पढ़े :Facebook वीडियो कैसे Download करे How to Download Facebook Videos
नोट – दोस्तों यहा पर ये भी ध्यान रखना चाहिए कि एक बार अपना नाम बदलने के बाद दोबारा आप 60 दिनों से पहले नाम नहीं बदल सकते।
ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारी youtube videos भी देख सकते है videos देखने के लिए नीचे दिए गये आइकॉन पर क्लिक करे