एटीएम पिन ATM : आजकल एटीएम हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है | यह तो सभी लोग जानते हैं |
How to change atm pin without going to atm
ATM आज के इस आधुनिक युग में हम बैंक खाते में अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख सकते हैं | क्योंकि यदि हम कहीं बाहर जाते हैं | तो अपने पास ज्यादा पैसा नहीं रख सकते हैं |
क्योंकि अधिक कैश अपने पास रखने से किसी हादसे का शिकार होने का डर रहता है |
इसलिए ATM एक ऐसा साधन है | जिसकी सहायता से अपने पैसे को सुरक्षित भी रख सकते हैं |
और जरूरत पड़ने पर कहीं पर भी उसे निकालकर इस्तेमाल भी कर सकते हैं |
लेकिन यदि आप किसी कारणवश अपने ATM PIN भूल जाते हैं |
तो यह एक बहुत बड़ी परेशानी हो जाती है |
क्योंकि बिना ATM पिन आप अपने ATM से पैसे नहीं निकाल सकते हैं |
आपको पैसे निकालने के लिए आपको अपने बैंक में जाना पड़ेगा |
यह भी पढ़े- अगस्त से लागू होगी सभी शहरों में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सुविधा
अगर आप अपना ATM PIN भूल जाए तो क्या करें
दोस्तों यदि आप अपने एटीएम कार्ड का PIN भूल जाते हैं |तो आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है |
क्योंकि आपको दोबारा पिन मिल जाएगा |अगर आप sbi का एटीएम प्रयोग करते हैं |
तो आप अपने मोबाइल से ही नया पिन जनरेट कर सकते हैं |लेकिन यदि आप किसी दूसरे बैंक का ATM प्रयोग करते हैं |
यह भी पढ़े :खाते से कट गया पैसा लेकिन ATM से नहीं निकला क्या करे
Change atm pin without going to एटीएम
तो आपको अपने बैंक में जाकर नया ATM पिन के लिए एप्लीकेशन देना पड़ेगा | उसके बाद आपको नया एटीएम पिन कोड दे दिया जाएगा |
जो अगले 24 घंटे में चालू हो जाएगा |और आप इसे फिर से पहले की तरह प्रयोग कर सकते हैं |
लेकिन आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड प्रयोग करते हैं |तो अपने मोबाइल से ही नया एटीएम पिन कोड जनरेट कर सकते हैं |
यह भी पढ़े :बैंक से है कोई समस्या तो यहाँ पर करें शिकायत, आसानी से निवारण होगा
How can i generate sbi एटीएम pin by sms?
मोबाइल के द्वारा नया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम PIN कैसे जनरेट करें-
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी एक नई सर्विस लॉन्च की है |
जिसका नाम ग्रीन पिन है |
इस सर्विस के द्वारा यदि आप अपना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम का पिन कोड भूल गए हैं |
तो आप अपने मोबाइल के द्वारा एक नया ATM PIN जनरेट कर सकते हैं |
इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है |
आप नीचे बताए गए तरीके से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM का नया पिन कोड जनरेट कर सकते हैं |
बैंक खाते से लिंक आपका है आधार या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेटसयह भी पढ़े :
SMS के द्वारा नया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM PIN कैसे जनरेट करें-
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करके नया स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ATM PIN कोड प्राप्त कर सकते हैं
इसके लिए आप नीचे बताए गए इस टिप्स को फॉलो करें
सबसे पहले आप अपने मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें | Pin<XXXX><YYYY>
XXXX यहां पर आपको किया पर अपने एटीएम कार्ड नंबर के लास्ट फोर डिजिट लिखना होगा |
और YYYY की जगह पर लास्ट 4 डिजिट अकाउंट नंबर के लिखना है |
और आपको 567676 पर sms सेंड कर देना |
अब आपको एक SMS में आएगा जिसमें एक वन टाइम पासवर्ड दिया रहेगा |
अब आप कोई भी नजदीकी ATM मशीन में जाएं |
और वहां पर अपना एटीएम कार्ड स्वाइप कर के वन टाइम पासवर्ड इंटर करें |
इसके बाद आपको अपना नया एटीएम अपने हिसाब से बना सकते हैं |
या वन टाइम पासवर्ड केवल एक बार ही काम करेगा |
इसलिए सबसे पहले आप अपना नया एटीएम पिन कोड बना लें |
उसके बाद ऑन एटीएम सर्विस का यूज करें |
यह भी जाने–अब सिर्फ 20 रुपये में पोस्ट ऑफिस में खोलें सेविंग अकाउंट
How to change sbi atm pin through calling
कॉल करके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का नया ATM PIN कैसे प्राप्त करें-
आप चाहे तो अपने SBI एटीएम बैंक का नया पिन कोड कॉल करके भी प्राप्त कर सकते हैं |
इसके लिए आपको नीचे बताइए स्टेटस को फॉलो करना पड़ेगा |
सबसे पहले आप अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 02652639598 पर कॉल करें |
इसके बाद आप अपने ATM कार्ड नंबर इंटर करना होगा |
ATM कार्ड नंबर इंटर करने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर इंटर करना होगा |
अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा | जिसमें एक वन टाइम पासवर्ड दिया जाएगा | जिसका यूज आप केवल एक बार कर सकते हैं |
अब आप किसी नजदीकी ATM पर जाकर अपना नया ATM पिन बना सकते हैं | और फिर पहले की तरह अपना ATM कार्ड उपयोग कर सकते हैं |
दूसरी बैंक का नया ATM PIN कैसे जनरेट करें –
यदि आपका अकाउंट किसी अन्य बैंक में है और आप अपना एटीएम पिन भूल गए हैं , तो आप अपना नया एटीएम पिन बना सकते हैं |
आज कल लगभग सभी बैंकों में इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान की गयी है |
नया एटीएम पिन बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक का मोबाइल अप्प डाउनलोड करना होगा |
और फिर अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपनी id वेरिफिकेशन करना होगा |
जिसके बाद आप अपना नया एटीएम पिन बना सकतें हैं |
Posted by-Ashish Yadav