Cancel train ticket online irctc online
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अरुन और की पोस्ट में हम आपके लिए कुछ आसान स्टेप्स लेकर आए हैं दोस्तों जिनकी
मदद से आप अपने टिकट को कैसिंल कर सकते हैं आप अपने बुक किए टिकट को IRCTC eWallet के जरिए भी कैंसिल कर सकते हैं।
ऑनलाइन बुक की गयी ई-टिकट (e-Ticket) को आप ट्रेन का चार्ट तैयार होने तक www.irctc.co.in के
माध्यम से रद्द कर सकते हैं |ई-टिकट (e-Ticket) रेल्वे काउंटरों पर रद्द नहीं की जा सकती हैं |
यदि उपयोगकर्ता अपने ई-टिकट (e-Ticket) को रद्द करना चाहता है तो वह ट्रेन का चार्ट तैयार होने
के समय तक ऐसा कर सकता है ट्रेन की बुक की हुई टिकट को कैंसिल करने के लिए
आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
दोस्तों आपको ई-टिकट कैंसिल करने के लिए सबसे पहले www.irctc.co.in की की वेबसाइट पर जाए और
“Booked Tickets ” link पर जाना होगा |वहां उसे जिस टिकट को Cancel option को सेलेक्ट करना होगा
अगर कोई टिकट आप आंशिक रूप से रद्द कर रहे हैं तो कृपया सुनिश्चित करें और एक Fresh E-Reservation slip अलग से मूल टिकट के रूप में Print कर लें
ट्रेन का चार्ट तैयार होने से पहले E-Ticket Cancel करने पर Cancellation charges :
यदि confirm e-ticket गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान समय से अधिक से अधिक 48 घंटे पहले रद्द की जाती है तो
cancellation charge AC First Class/Executive Class के लिए 240 /- रुपये प्रति व्यक्ति, AC 2
Tier/First Class के लिए 200 /- रुपये प्रति व्यक्ति, AC 3 Tier/AC Chair car/ AC 3 Economy के लिए
180 /- रुपये प्रति व्यक्ति, Sleeper Class के लिए 120 /- रुपये प्रति व्यक्ति, Second Class के लिए 60/- रुपये प्रति व्यक्ति होगा |
यदि confirm e-ticket गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान समय से 48 घंटे के भीतर और 12 घंटे से
पहले रद्द की जाती है तो cancellation charge न्यूनतम फ्लैट दर के अंतर्गत किराये का 25% होगा |
यदि confirm e-ticket गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान समय से 12 घंटे के भीतर रद्द की जाती है तो
cancellation charge न्यूनतम फ्लैट दर के अंतर्गत किराये का 50% होगा |
सामान्य उपयोगकर्ता के लिए चार्ट तैयार होने के बाद ई-टिकट रद्द नहीं की जा सकती
confirm e-Ticket की स्थिति में यदि टिकट रद्द नहीं की गई या गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान से 4 घंटे पहले तक ऑनलाइन TDR दाखिल नहीं किया गया हो तो किराए का कोई रिफंड देय नहीं होगा |
RAC e-Ticket की स्थिति में यदि टिकट रद्द नहीं की गई या गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान से 30 मिनट पहले तक ऑनलाइन TDR दाखिल नहीं किया गया हो तो किराए का कोई रिफंड देय नहीं होगा |
ई-टिकट के रूप में तत्काल टिकट रद्द करने पर Cancellation charges :
तत्काल टिकट की स्थिति में यदि टिकट रद्द की जाती है तो कोई रिफंड देय नहीं होगा |
contingent cancellation और waiting listed तत्काल टिकट रद्द करने पर मौजूदा रेलवे
नियमों के अनुसार शुल्क में कटौती की जाएगी | तत्काल ई-टिकट को आंशिक रद्द करने की अनुमति है |
ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और साथ अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरुर बातये और लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे