प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तहत 8 करोड़ किसानों को एक मिलेगा लाभ ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम


Pm Kisan Samman Nidhi Yojna 2020 kya hai

pm Kisan samman Nidhi yojna 2020 प्रधानमंत्री किसान निधि (PM-KISAN) एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसमें भारत सरकार से
100% वित्त पोषण होता है।pm kisan samman nidhi yojna भारत के किसानों के लिए समर्पित
दोस्तों इस योजना के तहत देश भर के सभी किसान परिवारों को हर चार महीने में 2000 / –
की तीन समान किस्तों में रु .6,000 / – प्रति वर्ष की आय सहायता प्रदान की जाती है।
pm kisan samman nidhi yojna 01/12/2019 से प्रभावी लागू है।

योजना के लिए परिवार की पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं।
लाभार्थी किसान परिवारों की पहचान की पूरी जिम्मेदारी राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों की
सरकारों के साथ है।फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में transferr किया जाता है।

 How to Apply PM kisan samman nidhi yojna 2020 

दोस्तों प्रधानमंत्री किसान निधि में नामांकन के लिए, किसान को राज्य सरकार द्वारा नामित स्थानीय
पटवारी / राजस्व अधिकारी / नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) से संपर्क करना होगा।
कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) को फीस के भुगतान पर इस योजना के लिए किसानों का पंजीकरण
करने के लिए अधिकृत किया गया है।
पोर्टल में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपना स्व-पंजीकरण भी कर सकते हैं।
 किसान अपने आधार डेटाबेस / कार्ड के अनुसार अपना नाम पीएम-किसान डेटाबेस में भी संपादित कर सकते हैं।
पोर्टल में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपने भुगतान की स्थिति भी जान सकते हैंpm Kisan samman Nidhi yojna 2020

Pm Kisan Samman Nidhi Yojna के लिए क्या पात्रता है Eligibility

देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सभी लघु और सीमांत किसान (SMF),जो 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष की आयु तक के हैं!, और जो नहीं करते हैं दिशानिर्देशों में उल्लिखित बहिष्करण मानदंडों के दायरे में आते हैं, पात्र हैं!
इसमें शामिल होकर इस योजना का लाभ उठाएं।

  Pm Kisan Samman Nidhi Yojna List 2020 में अपना नाम कैसे देखे 

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की सूची में अपना नाम चेक करने के लिए! आपको pm kisan की ओफफ़िसाल वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in पर क्लिक करने के बाद आप होम पेज आ जाते हो! यहा पर आपको एक ऊपर पट्टी में नीचे दिए गये ऑप्शन  मिलते है! यह

1.HOME
2.ABOUT THE SCHEME …
3.GUIDELINES …
4.PM-KMY…
5.LETTER / CIRCULARS
6.FAQ…
7.Farmers Corner...
8.CONTACT US
9.LOGIN
10.DASHBOARD
11.Download KCC Form

मोदी सरकार की और से कोरोना संकट को लेकर गुरुवार को कई बड़े ऐलान किये गए.केंद्र ने एलान किया है! कि 8 करोड़ किसानों के खाते में एक साथ 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा! कि अप्रैल के पहले हफ्ते में किसानों के खातों में 2000-2000 की क़िस्त भेजी जाएगी. यह क़िस्त किसान सम्मान निधि की हो!

इस योजना में आपको फायदा मिलेगा या नहीं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऐसे चेक करे अपना नाम !

Pm Kisan Samman Nidhi में नाम देखने के लिए https://www.pmkisan.gov.in/ पर जाए!

इसके बाद आपको Farmers Corner पर क्लिक करे यहा पर आपको 6 ऑप्शन दिए गये!

1.New Farmer Registration
2.Edit Aadhar Failure Record
3.Beneficiary Status
4.Beneficiary List
5.Status of Self Registered/CSC Farmer
6.Download PMKISAN Mobile App

2. आपको इनमे से Beneficiary Lis  के विकल्प  पर Click करे!

3. अब आपके सामने एक न्यू विंडो खुलती है Beneficiaries list under PMKisan यह पर आपको!

अपना State *District *Sub-District *Block *Village *का चयन करे और इसके बाद Get Report!

पर क्लिक करे आपके क्लिक करने के बाद आपके सामने pm kisan samman nidhi 2020 की list आ जाती है!

Pm Kisan Samman Nidhi ka Status Kaise Check kare

दोस्तों हम बात करते  Pm Kisan Samman nidhi Yojna आप कैसे पता करे! कि आपका पैसा आया नही दोस्तों कैसे चेक करे!  दोस्तों  Pm Kisan Samman nidhi Yojna eneficiary Status तीन तरह चेक कर सकते हो!

1.Aadhar Number
2.Account Number
3.Mobile Number

दोस्तों 1.पहला की आप अपने आधार कार्ड नंबर से चेक कर सकते है !2. दूसरा आप अपने बैंक अकाउंट नंबर से और 3.तीसरा और अंतिम मोबाइल नंबर से जो अपने Pm Kisan Samman Nidhi Yojna में Registration के समय फील किया हो !

दोस्तों  यहा पर आप अपने आधार नंबर, खता नंबर, और मोबाइल नंबर इन तीनो में से किसी एक के जरिए अपना PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे.!

यह पेज कुछ इस प्रकार से दिखेगा, जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है!.

Pm Kisan Samman Nidhi Yojna अगर आधार कार्ड नंबर गलत हा तो कैसे ठीक करे 

Pm Kisan Samman Nidhi Yojna में दोस्तों अगर आप आधार कार्ड नंबर या आधार कार्ड में दिया हुआ नाम !और रजिस्ट्रेशन में फील किया हुआ नाम सामन नही है! तो आप इसे ठीक कर सकते है! तो हम बात करते आप इसे कैसे करते चलो  बताते है !

 Pm Kisan Samman Nidhi Yojna आधार कार्ड नंबर सही करने के लिए आपको सबसे पहले! आपको pm kisan ki  https://www.pmkisan.gov.in/UpdateAadharNoByFarmer.aspx वेबसाइट पर जाए! और इसके बाद आपको  Farmers Corner पर क्लिक करे !और यहा पर आपको कई अन्य ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको! 

1- Edit Aadhar Failure Record

पर क्लिक करे और इसके बाद आप नीचे दी 

दोस्तों जैसा कि अपने ऊपर इमेज में देख रहे ठीक वैसे! ही आपको अपना आधार नंबर फील करना है!और दिया गया कप्चा फिल करे !और  search बटन पर क्लिक करे और अपना आधार कार्ड नंबर करे और फिर Submit करे! 

 How to Download PMKISAN Mobile App

PM-KISAN के तहत सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए सरकार द्वारा कई उपाय किए जा रहे हैं।
स्वयं के पंजीकरण के लिए सार्वजनिक इंटरफेस उपलब्ध कराया गया है!
भुगतान की स्थिति की जाँच, आधार के अनुसार नाम का सुधार क्योंकि यह योजना की अनिवार्य!
आवश्यकता है। इस पहुंच को और व्यापक बनाने के लिए, भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और!
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा डिज़ाइन और विकसित!
किया गया पीएम-किसान मोबाइल ऐप लॉन्च किया जा रहा है।

दोस्तों Pm Kisan moline app download करने के लिए आपको pm kisan की वेबसाइट से कर सकते है! इसके लिए आपको pm kisan की वेबसाइट के होम में Farmers Corner के सबसे अंतिम और लास्ट ऑप्शन Download PMKISAN Mobile App पर क्लिक करे! और यहा से आप pm kisan app download कर सकते है !या फिर आप  आपको गूगल प्ले स्टोर से भी  डाउनलोड कर सकते है! download करने के लिए क्लिक करे नीचे दिए गये डाउनलोड आइकॉन!

किसान इसे मोबाइल एप का उपयोग क्या-क्या  किसान कर सकते हैं!

1. खुद को रजिस्टर करें!
2.उनके पंजीकरण और भुगतान के बारे में स्थिति जानें!
3.आधार के अनुसार सही नाम!
4.स्कीम के बारे में जानते हैं!
5.हेल्पलाइन नंबर डायल करें!

pm kisan samman nidh  का उद्देश्य  क्या है! 

देश में छोटे और सीमान्त किसानों लघु और सीमांत किसानों (एसएमएफ) की आय को बढ़ाने के लिए,!
सरकार ने एक नई केंद्रीय क्षेत्र योजना शुरू की है, जिसका नाम है “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना!
चालू वित्तीय वर्ष में pm kisan samman nidhi (Pm-Kisan )!

इसे भी पढ़े :- P.M किसान सम्मान निधि योजना में Onlineआवेदन कैसे करें!

PM-KISAN योजना का उद्देश्य एसएमएफ की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है! उचित फसल स्वास्थ्य और उचित पैदावार सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न आदानों की! खरीद,प्रत्येक फसल चक्र के अंत में प्रत्याशित कृषि आय के अनुरूप।
Protect यह उन्हें बैठक के लिए साहूकारों के चंगुल में पड़ने से भी बचाएगा इस तरह के खर्च और खेती की गतिविधियों में उनकी निरंतरता सुनिश्चित करते हैं।

 Hoew to Download KCC Form 

दोस्तों अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड के अप्लाई करना चाहते है! तो उसके लिए आपको सबसे पहले KCC FORM DOWNLOAD करना होगा!  फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले PM KISAN KI वेबसाइट पर जाना है! यहा पर आपको Download KCC Form के option पर क्लिक करना है! दोस्त नीचे दिए गये लिंक से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते है! 

Download KCC Form

दोस्तों आप ऊपर दिए गये लिंक से आप KCC Form Download करने के!  इस फॉर्म पूछी गई सभी जानकरी फील करे !

PM किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े आपके कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) क्या है और इसकी शुरुआत कब हुयी ?

यह योजना भारत के किसानों की कृषि उपकरों,बीज,खाद आदि खरीदने में सहायता करती है! और इसका उद्देश्य देश की किसानो की आर्थिक मदद करना है! इस स्कीम के तहत देश के 14.5 करोड़ किसानों को हर साल 2-2 की 3 किश्तें मिलती हैं। साल में हर लाभार्थी किसान को 6 हजार रूपया सरकार द्वारा उनके बैंक खातें में सीधे ट्रांसफर किये जाते हैं। 1 फरवरी 2019 को भारत के 2019 अन्तरिम केंद्रीय बजट के दौरान पीयूष गोयल द्वारा इस पहल की घोषणा की गई थी।

PM Kisan Samman Nidhi योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

यदि आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि! योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं !तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !इसके लिये आपको अपने नजदीकी csc सेंटर में जाना होगा! जहां से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ?

1. खसरा खतौनी की नकल / किसान क्रेडिट कार्ड!
2.बैंक पासबुक!
3.आधार कार्ड!

आवेदन फॉर्म में बैंक नम्बर कैसे सुधारें ?

PM Kisan Samman Nidhi आवेदन करते समय अगर आपने गलत खाता नंबर दर्ज कर दिया है! तो अब आप किसान जन सेवा केंद्र यानि csc से अपने बैंक नम्बर सही करवा सकते हैं

PM Kisan Samman Nidhi आवेदन फॉर्म में कौन सा बैंक खाता नम्बर दें?

गर आप PM Kisan के लिए आवेदन कर रहे हैं! तो आपको आवेदन फॉर्म में जनधन खाता नम्बर या बचत खाता नम्बर देना होगा! तभी आपको योजना का लाभ मिल पायेगा

यह कैसे पता करें की अगली किश्त सरकार द्वारा भेजी गई है या नहीं?

अपने PM Kisan Samman Nidhi का स्टेटस चैक करने के लिये आपको यहाँ (*.*) क्लिक करना है !और उसके बाद आप PM Kisan Samman Nidhi की वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे! यह आपको नीचे फोटो में जैसा दिखाया है! पहले अपना आधार नम्बर डालना है! फिर Get Data पर क्लिक कर देना है! अब आपके सामने आपका स्टेटस खुल जायेगा यहाँ आप देख पाएंगे की आपको PM Kisan Samman Nidhi की क़िस्त मिली है! या नहीं उसकी पूरी जानकारी।

Farmers Income Support Scheme Eligibility Criteria

1. योजना के अंदर भारतीय किसानों को ही लाभ मिलेगा, किसी भी राज्य का किसान इसका लाभ प्राप्त कर सकता है।
2. किसानों के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है, क्यूंकि पैसा सीधे अकाउंट में आएगा. कैश या चेक नहीं मिलेगा साथ ही बैंक खता जनधन या बचत खाता होना अनिवार्य है।
3. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दूसरे चरण में इस योजना में देश के सभी किसानों को शामिल किया!
गया, दूसरे चरण में सरकार ने भूमि की सीमा को हटा दिया, ताकि देश के सभी किसान इसका लाभ ले सकें, पहले यह योजना का लाभ उन्हें ही मिलना था, जिनके पास कम से कम 2 हेक्टेयर जमीन है।

How to Check PM Kisan Samman Nidhi Yojana Beneficiary List

pm Kisan samman Nidhi yojna 2020 अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम चेक करना चाहते है! तो नीचे दिये गये कुछ स्टेप फॉलो करें –
1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है!. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाईट पर जाये।
2. वेबसाइट में होम पेज पर ही मेन्यू बार में “फार्मर कार्नर” पर क्लिक करें!, उसमें बेनेफिसिरी लिस्ट का आप्शन मिलेगा!. इस पर क्लिक करते ही एक पेज खुल जायेगा।
3. जिसमें ड्राप डाउन आप्शन के द्वारा अपनी जानकारी सेलेक्ट करनी है।
4. सबसे पहले जिस राज्य से आप है, उस राज्य को सेलेक्ट करें, उसके बाद जिला फिर सब-डिस्ट्रिक्ट यानि तहसील , फिर ब्लाक और गाँव का चयन करें. इसके बाद गेट रिपोर्ट में क्लिक करें।

                                             steps

5. अब उसी पेज पर नीचे पूरी लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें लाभार्थी अपना नाम देख सकते है! साथ ही अपनी गांव के सभी किसानों का नाम भी चेक कर सकते है ।
6. अभी हल ही में सरकार ने लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है, जिससे किसान इन्टरनेट के द्वारा कहीं से भी अपना नाम योजना की लाभार्थी सूची में देख सकते है।

Pm Kisan Samman Nidhi Yojna हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

किसान सम्मान निधि योजना pm( Kisan samman Nidhi yojna 2020) से जुडी किसी भी समस्या के लिये आप नीचे दिये गये फोन! नम्बर और ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत का निवारण कर सकते हैं!
PM-KISAN Help Desk
Phone: 011-23381092
155261 / 1800115526 (Toll Free)
Phone: 91-11-23382401
Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in

किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क न होने पर शिकायत कहाँ करें ?

किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क न होने पर आप! अपने राज्य के कृषि विभाग में या अपने राज्य के सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर (PM kisan Helpline Number)

किसान सम्मान निधि योजना से जुडी किसी भी शिकायत के लिये पीएम-किसान हेल्प! डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल (Email) [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। वहां से न बात बने! तो पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) सेल के फोन नंबर 011-23381092 (Direct Toll Free HelpLine Number ) पर फोन करें।

किसान सम्मान निधि योजना की शिकायत कैसे करें?

पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल (Email) [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। वहां से न बात बने तो पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) सेल के फोन! नंबर 011-23381092 (Direct HelpLine) पर फोन करें।Nov 22, 2019!

PM-KISAN Help Desk
PM-Kisan Helpline No.
155261 / 1800115526 (Toll Free)
Phone: 0120-6025109
Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ! और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे youtube videos भी देख सकते विडियो देखने के लिए नीचे1 दिए गये youtube आइकॉन  पर क्लिक करे! 

sarkaridna Youtube
https://www.youtube.com/results?search_query=sarkaridna