How to Apply Online Driving license -Full Information

How to Apply Online Driving License Full Information

हेल्लो दोस्तों मैं हूँ अरुन और हम आज अपनी इस पोस्ट में बातयेंगे की अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं

तो आपका यह काम घर बैठे हो सकता है अगर आप सड़क पर कोई भी गाड़ी चलाना चाहते हैं तो तो आपको पहले

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको कई बार आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन

अब ऐसा नहीं है। अब आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का पोर्टल सारथी

आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा देता है इस पोर्टल पर लर्नर और

परमानेंट दोनों तरह के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

साथ ही आप डॉक्युमेंट्स अपलोड करने से लेकर फीस का पेमेंट करने तक का काम

इसी पोर्टल के जरिए कर सकते हैं

ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक महत्वपूर्ण और वैध पहचान प्रमाण है

 दोस्तों  Driving licence Online Apply करने के लिए आपको  Goverment Of India की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की Sarathi Website पर जाये Website Open करने के बाद आपको Apply Online For लिखा हुआ दिखेगा उसके नीचे Application Form For New Ll And Dl पर Click करे

Process to fill the DL application form online

Click करने पर एक New Page Open होगा उस Form को आपको सही-सही पूरा Fill करना हैआइये Form Online कैसे भरना है जानते है |parivahan.gov.in/sarathiservice16/stateSelection.do पर जाएं.

यहां से अपना राज्य सिलेक्ट करें, उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो दिल्ली सिलेक्ट करें.

अब नया पेज खुलेगा. इसमें अप्लाई Online पर क्लिक कर न्यू लर्नर लाइसेंस सिलेक्ट करें.

दिशा-निर्देशों को पढ़ने के बाद कंटीन्यू करें.

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें पहले से Applicant does not hold Driving/ Learner Licence

सिलेक्टेड होगा. अगर आप डिप्लोमैट विदेशी, विदेश रिटर्न, रिफ्यूजी, विदेशी लेकिन डिप्लोमैट नहीं, एक्स सर्विसमैन,

फिजिकली चैलेंज्ड हैं तो आपको अपनी कैटेगरी सिलेक्ट करनी होगी. अगर नहीं तो सबमिट पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है.
अब आप एक फॉर्म पर पहुंचेंगे, जिसमें राज्य, आरटीओ ऑफिस को सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको सभी

अनिवार्य डिटेल्स जैसे नाम, फोन नंबर, ब्लड ग्रुप, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि, पता आदि भरने होंगे.

इसके बाद यह भी बताना होगा कि आपको कौन-सी गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस बनवाना है.

सारी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करना होगा. इसके बाद एक एक्नॉलेजमेंट आएगा, जिसका आप प्रिंट ले दोस्तों इसके बाद होमपेज पर लौटकर अपलोड डॉक्युमेंट्स सेक्शन में जाएं यहां से आप अपनी फोटोसिग्नेचर और डॉक्युमेंट अपलोड कर सकते हैं. होमपेज पर ही फीस पेमेंट का सेक्शन भी मौजूद है. यहां से आप पेमेंट की प्रोसेस पूरी कर सकते हैं

स्लॉट बुकिंग

दोस्तों पूरी प्रोसेस करने के बाद फीस का पेमेंट होने के बाद आपको स्लॉट बुक करनी है  यानी आरटीओ ऑफिस में

ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुकिंग करनी होगी इसके लिए होमपेज पर इन्क्वायरी Online अवेलेबिलिटी और अपॉइंटमेंट्स

स्लॉट बुकिंग सेक्शन मौजूद है. यहां से आप डेट सिलेक्ट कर सकते हैं इसके बाद बुक हुई डेट पर जाकर

आपको टेस्ट देना होगा. टेस्ट पास करने के बाद आपका लर्निंग डीएल 15 दिन के अंदर पोस्ट द्वारा आपके घर पर पहुंच जाएगा

Documents required for driving license

Proof Of Address
Ration Card
Voter Id Card
Electricity Bill
Aadhar Card
Water Bill
Pan Card

Proof Of Date Of Birth

Birth Certificate
Voter Id Card
10th Marksheet

Driving licence Kitne Prakar Ke Hote Hain

Learning licence (लर्निंग लाइसेंस)
Permanent licence (स्थायी लाइसेंस)
International Driving licence(अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस)
Duplicate Driving licence (ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लिकेट)
Light Motor Vehicle licence (हल्के मोटर वाहन)
Heavy Motor Vehicle licence (भारी मोटर वाहन)

दोस्तों आपको Driving licence बनाने की Information कैसी लगी और इसे आप अपने Friends के साथ जरुर Share करे | अगर आपका इस Post से Related कोई सवाल है तो आप Comment Box में अपने सवाल पुछ सकते है, हम आपकी परेशानी को दूर करेंगे और साथ ही हमारे फेसबुक पेज फ़ॉलो करने के लिए क्लिक करे

ड्राइविंग लाईसेंस को ऑनलाइन करने के बारे में अधिक जाने