राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें

राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े ,ration card me naya name kaise jode

राशन कार्ड में नए सदस्य के रूप में दो तरह सदस्य होते है एक वो जिनका नया जन्म हुआ हो

और दूसरा वो नया सदस्य जिसकी शादी हुई हो दोस्तों ऐसे में अहम् बात ये है की नए सदस्य का नाम

राशन कार्ड में जुडवाना एक बड़ी बात है क्युकी नए सदस्य में के पास दस्तावेजों की कमी होती है   राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे

शादी के बाद नया राशन कार्ड कैसे बनवाए

क्युकी न ही उसके पास आधार कार्ड होता है यहा पर जिस किसी की नई शादी हुई हो तो यह पर अगर
आपकी शादी हो गई है और आपको अपनी पत्नी का नाम राशन में जुडवाना है तो अब प्रोब्लम ये होती है की
उसके पास आधार कार्ड तो होता है पर उस पर आपका नाम ना होकर उसके पिता का नाम होता है र वही
का पता भी पड़ा होता है अब हम आपको बताते है की आप कैसे नाम जुड़वाँ सकते है

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे

1.आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए |
2.आवेदन करने वाला आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए |
3.परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड
4.पत्र व्यवहार का पता
5.आय प्रमाण पत्र
6.मोबाइल नंबर
7.पासपोर्ट साइज फोटो

नए सदस्य का नाम कैसे जुडवाए 

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे

राशन कार्ड में नया सदस्य का नाम जुडवाने के लिये आपको ऊपर पहले ही बता चुके है हम
यहा पर आपको बता रहे है अगर आपको अपनी पत्नी का नाम कैसे जुडवाए तो हम आपको
बता रहे दोस्तों आपको अपनी पत्नी का नाम राशन कार्ड में जुडवाना
है तो आपके पास दो ऑप्शन है

1- पहला  की आप दोनों अपना अलग एक राशन कार्ड बनवा ले

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे

दोस्तों अगर आपकी शादी हो गई है तो आपको सबसे पहले अपनी पत्नी के आधार के आधार कार्ड में
संशोधन कराये और इसकेबाद दोनों आधार कार्ड और दोनों राशन कार्ड ले जाकर तहसील में फ़ूड
ऑफिसर के पास जाकर अपना नाम पहले से जुड़े राशन कार्ड से कटा ले और फिर न्यू राशन कार्ड
ले लिए अप्लाई कर दे

यह भी जाने राशन कार्ड से नाम कैसे हटाएं अगर जुड़ा हुआ है पहले से किसी और कार्ड पर

2 – राशन कार्ड में नाम जोड़ने के दो तरीके 

2- दूसरे तरीके में आपका नाम जिस राशन कार्ड जुड़ा हुआ है और आपको अपनी पत्नी का नाम भी उसी
में जुडवाना है तो बस आपको उसके आधार में संशोधन करवाना है और उसके बाद उसका नाम जिस
राशन कार्ड में जुडवाना है उस को लेकर आपऑनलाइन जन सुविधा केंद्र पर जाकर करवा सकते है

यह भी जाने-बिना आय प्रमाण पत्र के नहीं बनवा सकेंगे Ration Card, जानिए क्या है नियम

 नया राशन कार्ड  अप्लाई करने के लिए फॉर्म डाउनलोड करे 

राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र ( ग्रामीण क्षेत्र हेतु )
राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र ( नगरीय क्षेत्र हेतु )

यह भी जाने-PM Awas Yojana में Online आवेदन शुरू जाने पात्रता और लाभ

ताज़ा न्यूज़ अपडेट बने रहे Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी आप हमारे Youtube Videos भी देख सकते Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर Click करे 

sarkaridna Youtube

Posted by-Ashish Yadav