उत्तर प्रदेश ई -डिस्ट्रिक पोर्टल से आप बहुत सारी सर्विसेज अपने गाँव और शहर प्रदान कर सकते है ! आज मै
आपको बताऊंगा कि आप यूपी ई-डिस्ट्रिक का पोर्टल कैसे ले सकेंगे ! आज मै बताऊंगा कि यूपी ई-डिस्ट्रिक पोर्टल कैसे अप्लाई करें !
ई-डिस्ट्रिक्ट क्या है(what is e-district)
यूपी ई-डिस्ट्रिक पोर्टल ई -गवर्नेस योजना के द्वारा चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है ! यूपी ई-डिस्ट्रिक
पोर्टल में पेंशन ,खतौनी ,प्रमाण पत्र ,शिकायत ,जन वितरण प्रणाली ,राजस्व वाद और रोजगार केन्द्रों में पंजीकरण
संम्बन्धी सेवाओं को जोड़ा गया है ! यह सभी सेवा केन्द्र पंचायत स्स्तर पर जिला सेवा प्रदाता (DSP) संस्था द्वारा
खोले जा रहे है ! इस परियोजना के द्वारा जारी हुए प्रमाण पत्रों को भारत सरकार की डिजिटल लाँकर परियोजना से भी एकीकृत कर दिया गया है !
यह भी पढ़े :अब 16 साल के बच्चे भी चला सकेंगे गाड़ी अभी अप्लाई करे Online Driving Licence
राजस्व विभाग की सर्विसेज :
आय प्रमाणपत्र ,जाति प्रमाणपत्र ,खतौनी की नक़ल ,अधिवास प्रमाणपत्र ,हैसियत प्रमाणपत्र ,
दैनिक राजस्व वाद तालिका ,राजस्व वाद -वाद विवरण ,राजस्व वाद -न्यायालय आदेश प्रति
खाद्य एवं रसद विभाग की सर्विसेज :
राशन कार्ड नवीनीकरण ,राशन कार्ड संसोधन
राशन कार्ड समर्पण ,नवीन राशन कार्ड
नगरीय विकास विभाग की सर्विसेज :
1 . म्रत्यु प्रमाणपत्र
2 . जन्म प्रमाणपत्र
पंचायती राज विभाग :
1 . म्रत्यु प्रमाणपत्र (ग्रामीण क्षेत्र )
2 . जन्म प्रमाणपत्र (ग्रामीण क्षेत्र )
3 . कुटुंब रजिस्टर की नक़ल के लिए आवेदन !
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सर्विसेज :
दिव्यांग प्रमाणपत्र
यह भी पढ़े :Xiaomi OPPOऔर Vivo मिलकर करने वाले है AirDrop जैसा File Transfer फीचर लाँच
गृह विभग की सर्विसेज :
1 .लाउडस्पीकर /लोक संबोधन प्रणाली /ध्वनि विस्तारक यन्त्र के प्रयोग की अनुमति !
समाज कल्याण विभाग की सर्विसेज :
1 . छात्रवृति के लिए आवेदन (सामान्य और अनु.जाति /जन.जाति )
2 . शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
3 . अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन !
महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की सर्विसेज :
1 . दहेज़ प्रथा से पीड़ित महिलाओ के लिएकानूनी सहायता !
2 . दहेज़ प्रथा से पीड़ित महिलाओ के लिए वित्तीय सहायता !
3 . दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना !
4 . विधवा बेसहारा महिलाओं किओ बेटी की शादी के लिए अनुदान योजना !
यह भी पढ़े :PM मोदी दे रहे है हर घर पर नल से जल गरीबो को होगा खर्चा माफ़ जरुर देखे
दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की सर्विसेज
1 . दिव्यांग पेंशन
2 . दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर अनुदान के लिए आवेदन !
3 . दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु ऋण /अनुदान के लिए आवेदन !
4 . दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगो के लिए अनुदान
Apply for up e-district online document
पैन कार्ड
आधार कार्ड
राशन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ईमेल
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट फोटो
यह भी पढ़े :प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का कैसे उठाये लाभ
How to apply for up e-district online
यदि आप यूपी ई -डिस्ट्रिक्ट पोर्टल ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है !तो आपको पहले यह पता करना होगा ,की आपके
जिले में कौन सी कम्पनी up e-district portal दे रही है ! क्योंकि यूपी में अलग-अलग कंपनिया up e-district
portal देती है ! तो यह आप कैसे जानेंगे ? कि आपके जिले में कौन सी कम्पनी up e-district portal दे रही है !
इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हर एक जिले के लिए DSP को लिस्ट दी है ! जो की इस प्रकार है !
1 . IAP Company Pvt. Ltd
2 . JRS Transport
3 . KDE
4 . CMS Computers
5 . Neketon IT India Pvt .Ltd
6 . Srei Sahaj e-Village Limited
7 . SRM Techsol Private Limited
8 . Vayam Technologies Ltd.
आप इसमें देखकर जान जायेंगे ,कि आपके जिले में कौन सी कम्पनी आपको यूपी डिस्ट्रिक का पोर्टल
(apply for up e-district online ) देगी !