New Common Service Center (CSC) कैसे खोले?
यदि आप भारत सरकार के IT मंत्रालय के अन्तर्गत संचालित किये जाने वाले, Common Service Center
(CSC) SCHEME के भीतर अपने गाँव या कसबे में New CSC Center खोलना चाहते है तब
आपको Online registration for starting a new csc के लिए आवेदन करना होता है
New CSC Center खोलने के लिए कौन कौन Apply कर सकता है?
कोई भी व्यक्ति जो Common Service Center Open करना चाहता है और इसके लिए जरुरी Eligibility
को Fulfil करना है, नया csc खोलने के लिए Apply कर सकता है ( Can apply online for a new csc)
नया CSC सेण्टर खोलने की प्रक्रिया, Application Procedure for setting up a New CSC?
आप निचे दिए गए Steps को पूरा करके भारत सरकार के साथ एक नया CSC Center खोल सकते हैl
- सर्व प्रथम अपने Browser में CSC Registration Portal खोले https://register.csc.gov.in
- फिर Screen पर दिए गए New Vle Registration/ New CSC Registration वाले Link पर Click करे
- अब दिए गए Box में अपना Aadhar Number भरे
- फिर Screen से अपने Adhaar authentication Option को चुने जैसे IRIS/ Finger Print/ One Time Password Etc.
- इतना करने के बाद Click on “Proceed”, if you have selected OTP then Applicant have to pass through OTP Process.
- फिर Generate OTP पर क्लिक करे और अपने Adhaar Card से Link Mobil/email पर प्राप्त हुए OTP को भरे
- यह OTP डालते ही आवेदक की पूरी जानकारी आधार कार्ड के डेटाबेस से उठा ली जाएगी, और बाकी जानकारी आवेदक को भरनी होगी
- यह जानकारी भरने के बाद आपको Upload the Geo-tagged Image of Center बोला जायेगा जहाँ आपको आपके सेण्टर की फोटो अपलोड करनी हैl
- और कुछ दस्तावेज जैसे- Bank Passbook, Cancel Chequr, Pan Card, Educational Qualification Etc भी अपलोड करनी है
और On submission of Application अर्थात इस प्रक्रिया को Successfully पूरा करने पर acknowledgement number will be sent to applicants Email.
आवेदन की स्थिति/ Status of csc Registration/ Application कैसे Track करे?
- अपने csc center के Registration Status की जानकारी के लिए Visit- https://register.csc.gov.in/register/status
- और दिए गए स्थान पर अपना Aadhaar Number दाल कर अपना application status चेक करे
CSC CENTER के माध्यम से कौन कौन से काम कर सकते है?
आप CSC CENTER के माध्यम से लगभग 300 से भी ज्यादा सरकारी व गैर सरकारी सर्विसेज में काम कर सकते है Services की अधिक जानकर हेतु: Click Here
एक नया csc सेण्टर खोलने के लिए Eligibility & Requirements योग्यता क्या है?
एक नया Common service center csc registration के लिए 18 वर्ष से ऊपर Computer और Internet का ज्ञान रखने वाला कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है l
अधिक जानकर हेतु: Click Here
दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी दोस्तों CSC से जुड़ी ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक और जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे और दोस्तों इससे जुड़ा कोई है आपका तो आप हमारे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे