चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऐसे करें अप्लाई 15 दिन में मिलेगा सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन

चरित्र प्रमाण पत्र क्या है?What is Character Certificate

चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनाएं पुलिस वेरिफिकेशन एक सरकारी दस्तावेज होता है जो

की यहा प्रमाणित करता है कि अपने  कोई अभी  तक कोई अपराध नही किया हैं

और न ही वर्तमान समय में आप किसी भी अपराधिक गतिविधियों में सम्लित नही है

और साथ ही आपके उत्कृष्ट चरित्र का प्रमाण होता है जो उच्च पुलिस अधिकारी द्वारा

जारी किया जाता हैं 

चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहाँ पड़ती है

चरित्र प्रमाण पत्र सभी प्राइवेट नौकरियों सरकारी विभागों में व प्राइवेट संस्थानों में नौकरियां
मिलने के दौरान दिया जाने वाला जरूरी दस्तावेज है. इसे पुलिस वेरिफिकेशन के रूप में भी
देखा जा सकता है. चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत विदेशी यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए, पासपोर्ट
बनवाने के लिए व शस्त्र लाइसेंस बनवाने में भी होती है.

चरित्र प्रमाण पत्र  के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जिसका सत्यापन होना है का हाल ही का पासपोर्ट साइज़ फोटो,
  • पहचान पत्र
  • पता हेतु प्रमाण पत्र (फॉर्मेट-jpg, gif, doc, docx, pdf, txt प्रत्येक 200kb साइज़).
  • प्रधान द्वारा प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड की कॉपी

चरित्र प्रमाण पत्र  के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?/how to character certificate online apply

  • चरित्र प्रमाण पत्र के के लिए आपको सबसे पहले उ०प्र० पुलिस की         वेबसाइट“uppolice.gov.in” पर जाकर नागरिक सेवायें के आप्शन पर क्लिक करें 
  •  इसके बाद नया उपयोगकर्ता बनाये के विकल्प पर क्लिक करें
  • अगर आपकी उपयोगकर्ता आईडी पहले से बनी हो तो लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करे      और यहा पर अपना
  • Username and Password भरे और नीचे बॉक्स में दिए गये कैप्चा को भरकर login करें
  • इसके बाद ‘नागरिक सेवाएँ’ ‘चरित्र प्रमाणपत्र अनुरोध’ ‘चरित्र प्रमाणपत्र अनुरोध जोड़ें’ के विकल्प पर क्लिक करे
  • और इसके बाद मांगी गई अपनी सभी आवश्यक जानकारी  भरकर आवेदन दर्ज करे के आप्शन पर क्लिक करें 

 चरित्र प्रमाण पत्र शुल्क/फ़ीस

चरित्र सत्यापन हेतु शुल्क रु 50 निर्धारित है जो की आवेदन करते समय ऑनलाइन जमा
करना अनिवार्य है| बिना शुल्क जमा किया हुआ आवेदन अपूर्ण माना जायेगा एवं उक्त
आवेदन पर किसी प्रकार की कार्यवाही अमल ने नहीं लायी जायगी |

प्रमाण पत्र आवेदन पर की जाने वाली कार्यवाही की प्रक्रिया 

चरित्र सत्यापन हेतु आवेदन करने के उपरान्त वर्तमान व स्थायी पते के थाना, एलआईयू व डीसीआरबी से रिपोर्ट के उपरान्त वर्तमान पते के जनपदीय पुलिस प्रभारी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक) द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी कर दिया जायेगा |

चरित्र प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त होगा और इसकी समय सीमा क्या हैं?

दोस्तों आवेदक द्वारा सफलतापूर्वक आवेदन जमा करने के बाद आवेदन को सम्बंधित
थाना, एलआईयू, डीसीआरबी द्वारा सत्यापन पूर्ण करने व आवेदन पर अंतिम कार्यवाही
होने के बाद इसकी सूचना आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर प्राप्त होती है |

चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की समय सीमा 15 कार्य दिवस होती हैं और इसकी सूचना ऑनलाइन
ही आपके मोबाइल या E-MAIL ID पर आ जाएगी |

चरित्र प्रमाण पत्र मोबाइल एप्प से कैसे बनाएं 

UPCOP Mobile App के द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र के लिए कोई भी नागरिक बिना थाना या पुलिस चौकी गए ही कहीं से भी अपने चरित्र प्रमाण पत्र का पुलिस वेरिफिकेशन करा सकता हैं और साथ ही  ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड भी कर सकता है |

how to character certificate in mobile app

पुलिस वेरिफिकेशन एक सरकारी दस्तावेज होता है जो की यहा प्रमाणित करता है कि अपने
कोई अभी  तक कोई अपराध नही किया हैं और न ही वर्तमान समय में आप किसी भी
अपराधिक गतिविधियों में सम्लित नही है|

चरित्र प्रमाण पत्र मोबाइल एप्प upcop से करने के लिए

  • चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में  UPCOP App Google Play Store से Download करें 

  • App को download करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से registration करना होगा |
  • Registration के बाद app को open करें 
  • इसके बाद राईट साइड में चरित्र प्रमाण पत्र के आप्शन पर क्लीक करें |

  • और इसके बाद यहा पर मांगी गई सभी जानकारी को आपको सही-सही भरकर Submit करें |
  • Application को submit करने के बाद आपको  50 रूपये का online payment करें 

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे youtube videos भी देख सकते है videos देखने के लिए नीचे दिए गये youtube आइकॉन  पर क्लिक करे