देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई थी :
आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ लोगों का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में किया जाएगा। बीपीएल कैटेगरी के लोगों के साथ-साथ SECC (सामाजिक-आर्थिक और लागत आधारित जनगणना)के समय गरीबी रेखा से नीचे पाए गए लोग हीआयुष्मान भारत में नाम कैसे जोड़ें इस योजना के तहत लाभ पाने के हकदार है।
pmjay आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए कौन कौन दस्तावेज लगेंगे ?
आवश्यक दस्तावेज लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें
पहचान के लिए निम्न में से कोई भी फोटो आई.डी लें-
- आधार कार्ड |
- राशन कार्ड
- तस्वीर के साथ अन्य सरकारी आईडी
- जन्म-प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
- म.न.रे.गा. जॉबबुक |MNREGA job book
- पैनकार्ड
- पेंशन फोटो कार्ड
- मतदाता पहचान-पत्र
किन किन बीमारी का होगा इलाज ?
योजना के अंतर्गत इलाज होने वाली बीमारी
योजना की लिस्ट में नाम गलत क्या करें ?
लिस्ट में नाम गलत होने पर क्लिक करें
हेल्थ कार्ड बनवाते वक्त क्या सावधानी बरतनी चाहिए ?
आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाते वक्त ध्यान देने योग्य बाते
योजना की लिस्ट मोबाइल पे डाउनलोड कैसे करें ?
आयुष्मान भारत योजना लाभार्थियों की सूची ग्रामीण और शहरी ?
आयुष्मान भारत योजना PM-JAY योजना लाभार्थियों की सूची ग्रामीण और शहरी
वर्तमान में किन किन स्टेट में मिलेगा लाभ ?
इन राज्य के लोगो को मिल रहा लाभ
फ़ोन करके चेक कर सकते है सूची में अपना नाम :
- लाभार्थी हेल्पलाइन नम्बर 14555 पर कॉल करके परिवार के सदस्यों की सूची देख सकते हैं।
- आयुष्मान भारत योजना की बेवसाइट mera.pmjay.gov.in सदस्यों का नाम सूची में देख सकते हैं।
- कि 2011 में रहे परिवार के सभी सदस्य ही इस लाभार्थी सूची में शामिल हैं।
- ऐसी स्थिति में इसके बाद से परिवार में शामिल हुए मेम्बर को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।
- लाभार्थी परिवारों को कोई दिक्कत न हो इसलिए स्कीम के तहत
- नए फैमिली मेम्बर को सूची में शामिल करने की सुविधा मिल रही है।
यह भी देखे मृत्यु प्रमाणपत्र ऑनलाइन कैसे बनवाये
आयुष्मान भारत में मेम्बर्स को अपना नाम जोड़ने के लिए अप्रूवल जरूरी है (Approval is necessary to add member to member)
- अगर शादी के पश्चात परिवार में कोई नई महिला आती है,तो लाभार्थियों की आयुष्मान भारत सूची में उसका नाम दर्ज कराने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट को ग्राम पंचायत या नगर पालिका से अप्रूव करवाना होगा।
- इसके बाद कॉमन सेंटर पर जाकर मैरिज सर्टिफिकेट जमा करना होगा।
- तभी नए व्यक्ति का नाम सूची में जोड़ा जा सकेगा।
- इसी तरह जन्म लिए बच्चे का नाम सूची में जोड़ने के लिए पंचायत या नगर पालिका से अप्रूव किया गया जन्म प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
Add your name in Ayushman Bharat Yojna 2019
अगर आप का नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में है, तो आप गोल्डन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है| अपने नजदीक के csc सेंटर पर अपना आधार कार्ड और फॅमिली दस्तावेज देना होगा अपने नजदीक के csc सेंटर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Ayushman Bharat Yojna online apply karne ke liye aap ko http://pmjay.gov.in per ja kar apna name check karna hai