Ration Card में परिवार के नए सदस्य का नाम कैसें जोड़े?

Ration Card में नया यूनिट कैसे जोड़े? 

अगर आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम ration card से कट गया है! या फिर नया जुडवाना है! तो हम आपको बतायेंगे कि ration card में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े! आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है! क्युकी भारत सरकार के द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक अब वन नेशन वन कार्ड होगा!

आपको पता होना चाहिए कि आपका राशन कार्ड या राशन कार्ड से आपका नाम क्यों कटा गया है! दोस्तों
हम आपको बता रहे कुछ महत्वपूर्ण कारण जिसके चलते आपका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाता है या
फिर राशन कार्ड ही काट दिया जाता है|

राशन कार्ड के लिए पात्रता-Eligibility for Ration card

1.आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
2.आवेदक को बीपीएल सूची में आना चाहिए।
3.राशन कार्ड केवल परिवार के मुखिया के नाम पर जारी किया जाता है

राशन कार्ड के आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज -Required documents for application of Ration card

ये है आवश्यक दस्तावेज
1.आधार कार्ड
2.आय प्रमाण पत्र
3.बैंक पास बुक की फोटो कॉपी
4..परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो (2 पासपोर्ट साइज फोटो )
5.पता व् आवास प्रमाण पत्र।
6.बिजली /पानी का बिल/टेलीफ़ोन बिल (कोई भी एक )
7.मतदान कार्ड /मतदाता परिचय पत्र
8..पैन कार्ड
9.भारत सरकार द्वारा जारी कोई दस्तावेज यदि हो।
10. गैस बुक की कॉपी

Ration Card से नाम काटने के कुछ मुख्य कारण

1-आपका नाम किसी दूसरे राशन कार्ड में पहले से जुड़ा हुआ होना |
2 – आधार कार्ड नंबर आपके राशन कार्ड न जुड़ा होना |
3 -आपके राशन कार्ड के मुखिया का मृतक होना |
4- राशन कार्ड में पुरुष का मुखिया होना परिवार में महिला होने की दशा में भी
5- कार्ड पर राशन न लेने की दशा में भी अब नए नियम के तहत राशन कार्ड को रद्द किया जा सकता हैं |

Ration Card में नया नाम कैसे जोड़े ,ration card me naya name kaise jode

Card में नए सदस्य के रूप में दो तरह सदस्य होते है एक वो जिनका नया जन्म हुआ हो और दूसरा वो नया सदस्य जिसकी शादी हुई हो ऐसे में अहम् बात ये है कि आपके परिवार के नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुडवाना एक बड़ी बात है क्युकी नए सदस्य में के पास दस्तावेजों की कमी होती है |

Ration Card नाम जोड़ने या हटाने का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये download बटन पर क्लिक करें  

शादी के बाद नया Ration Card कैसें बनवाएँ?

क्युकी न ही उसके पास आधार कार्ड होता है!यहाँ पर जिस किसी की नई शादी हुई हो तो अगर आपकी शादी हो गई है! और आपको अपनी पत्नी का नाम राशन में जुडवाना है तो अब प्रोब्लम ये होती है की उसके पास आधार कार्ड तो होता है! पर उस पर आपका नाम न होकर उसके पिता का नाम होता है! और वही का पता भी पड़ा होता है! अब हम आपको बताते है की आप कैसे नाम जुड़वाँ सकते है!

Ration Card नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े?

Card में नया सदस्य का नाम जुडवाने के लिये आपको ऊपर पहले ही बता चुके है हम यहा पर आपको बता रहे है अगर आपको अपनी पत्नी का नाम कैसे जुडवाए तो हम आपको बता रहे दोस्तों आपको अपनी पत्नी का नाम राशन कार्ड में जुडवाना है तो आपके पास दो ऑप्शन है!

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के दो तरीके

1- पहला कि आप दोनों अपना अलग Ration Card बनवा ले!अगर आपकी शादी हो गई है! तो आपको सबसे पहले अपनी पत्नी के आधार के आधार कार्ड में संशोधन करना होगा! आधार कार्ड संशोधन में आपको उसके पिता के नाम जगह पर अपना (पति) नाम और मूल निवास की जगह पर अपना पता ( जिस जगह से शादी हुई हैं ) करा लें! इसके बाद दोनों आधार कार्ड और दोनों राशन कार्ड लें जाकर तहसील में फ़ूड ऑफिसर के पास जाकर अपना नाम पहले से जुड़े राशन कार्ड से निरस्त करा दे और इसके बाद फिर आप न्यू राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर दें |

2- दूसरे तरीके में आपका नाम जिस राशन कार्ड जुड़ा हुआ है! और आपको अपनी पत्नी का नाम भी उसी में जुडवाना है! तो बस आपको उसके आधार में संशोधन करवाना है! और उसके बाद उसका नाम जिस राशन कार्ड में जुडवाना है! उस को लेकर आपऑनलाइन जन सुविधा केंद्र पर जाकर करवा सकते है

बच्चे का नाम कैसे जुड़वाएं?  राशन कार्ड में 

जैसा कि हमने पहले ही बतया हैं कि आपके परिवार में दो तरह के नए सदस्य हो सकते हैं! दूसरे सदस्य के रूप में आपके परिवार में जन्म हुआ हो सकता है! अब आपको अपने बच्चे का नाम राशन कार्ड में जोड़ना हैं तो आपको सबसे पहले बच्चे का आधार कार्ड बनवाएं! आधार कार्ड बनवाने के लिए दो विकल्प है पहला कि अभिभावक को अपने आधार कार्ड व फिंगरप्रिंट के माध्यम से 5 साल की उम्र तक के लिए उसका आधार बनवा सकते हैं! और दूसरा कि बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र के द्वारा अगर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नही हैं तो पहले जन्म प्रमाण पत्र बनवाएं! आधार कार्ड बन जाने के बाद आप अपने ration card में उसका नाम जोड़ सकते हैं!

इन्हें भी पढ़ें-यदि आपके पास Ration Card है तो आपको भी मिलेंगे 4000 रु०

posted by-Ashish yadav