राशन कार्ड से नाम कट गया तो कैसे जोड़े |राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े

नमस्कार दोस्तों सरकारी डीएनए में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात

करने वाले है कि अगर आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड से कट गया है

या फिर नया जुडवाना है तो दोस्तों ये आज की हमारी पोस्ट आपके लिए है दोस्तों अगर आपका नाम

आपके राशन कार्ड से कट गया है तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है क्युकी भारत सरकार

के द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक अब वन नेशन वन कार्ड होगा

राशन कार्ड से नाम कट गया तो कैसे जोड़े

यहा पर बात आती है कि इसको लागू होने के लिए अभी कुछ महीने है ऐसे में आप क्या करे तो दोस्तों ऐसे

में आपको पता होना चाहिए कि आपका राशन कार्ड या राशन कार्ड से आपका नाम क्यों कटा गया है दोस्तों

हम आपको बता रहे कुछ महत्वपूर्ण कारण जिसके चलते आपका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाता है या

फिर राशन कार्ड ही काट दिया जाता है

राशन कार्ड से नाम काटने के कुछ मुख्य  कारण 

1-आपका नाम किसी दूसरे राशन कार्ड में पहले से जुड़ा होता है
2 -आपका आधार कार्ड नंबर आपके राशन कार्ड न जुड़ा होना
3 -आपके राशन कार्ड के मुखिया का मृतक होना
4 – राशन कार्ड में पुरुष का मुखिया होना परिवार में महिला होने की दशा में भी

इसे भी पढ़े :राशन कार्ड आवेदन या सूची कैसे निकाले पूरा प्रोसेस 2019

दोस्तों ये कुछ महत्वपूर्ण बिंदु थे जो राशन कार्ड के कट जाने या राशन कार्ड से किसी सदस्य का नाम कट

जाने के कारण है अब आपको क्या करना है दोस्तों आप अपना राशन कार्ड या आपके राशन कार्ड मे जिस

किसी सदस्य का नाम कार्ड से कट गया उस सदस्य का आधार कार्ड और जिस राशन कार्ड में जोड़ना है

उस कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कापी लेकर आप अपने नजदीक CSC Center या जन सुविधा केंद्र

पर जाकर आप अपने राशन कार्ड में कार्ड से कटे गये सदस्य जुड़वाँ सकते है और उस वहा से प्राप्त रसीद

अपने तहसील में जाकर जमा कर दे बस आपका नाम कुछ दिन बाद आपके राशन कार्ड में जुड़ जायेगा

राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े

दोस्तों राशन कार्ड में नए सदस्य के रूप में दो तरह सदस्य होते है एक वो जिनका नया जन्म हुआ हो

और दूसरा वो नया सदस्य जिसकी शादी हुई हो दोस्तों ऐसे में अहम् बात ये है की नए सदस्य का नाम

राशन कार्ड में जुडवाना एक बड़ी बात है क्युकी नए सदस्य में के पास दस्तावेजों की कमी होती है

शादी के बाद नया राशन कार्ड कैसे बनवाए 

क्युकी न ही उसके पास आधार कार्ड होता है यहा पर जिस किसी की नई शादी हुई हो तो यह पर अगर
आपकी शादी हो गई है और आपको अपनी पत्नी का नाम राशन में जुडवाना है तो अब प्रोब्लम ये होती है की
उसके पास आधार कार्ड तो होता है पर उस पर आपका नाम ना होकर उसके पिता का नाम होता है र वही
का पता भी पड़ा होता है अब हम आपको बताते है की आप कैसे नाम जुड़वाँ सकते है

नए सदस्य का नाम कैसे जुडवाए 

राशन कार्ड में नया सदस्य का नाम जुडवाने के लिये आपको ऊपर पहले ही बता चुके है हम
यहा पर आपको बता रहे है अगर आपको अपनी पत्नी का नाम कैसे जुडवाए तो हम आपको
बता रहे दोस्तों आपको अपनी पत्नी का नाम राशन कार्ड में जुडवाना
है तो आपके पास दो ऑप्शन है

1- पहला  की आप दोनों अपना अलग एक राशन कार्ड बनवा ले

दोस्तों अगर आपकी शादी हो गई है तो आपको सबसे पहले अपनी पत्नी के आधार के आधार कार्ड में
संशोधन कराये और इसकेबाद दोनों आधार कार्ड और दोनों राशन कार्ड ले जाकर तहसील में फ़ूड
ऑफिसर के पास जाकर अपना नाम पहले से जुड़े राशन कार्ड से कटा ले और फिर न्यू राशन कार्ड
ले लिए अप्लाई कर दे

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के दो तरीके 

2- दूसरे तरीके में आपका नाम जिस राशन कार्ड जुड़ा हुआ है और आपको अपनी पत्नी का नाम भी उसी
में जुडवाना है तो बस आपको उसके आधार में संशोधन करवाना है और उसके बाद उसका नाम जिस
राशन कार्ड में जुडवाना है उस को लेकर आपऑनलाइन जन सुविधा केंद्र पर जाकर करवा सकते है

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक के लिए आप हमारे

youtube video देख सकते video देखने के लिए नीचे दिए गये आइकॉन पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube