प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना PMEGP क्या है
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (PMEGP) PM EMPLOYMENT GENRATION
PROGRAMME योजना के तहत देश के सभी युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के
लिए शुरू की गयी है|इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं को
अपना खुद का रोजगार करने के लिए 10 लाख रूपए से लेकर 25 लाख तक का लोन ऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन के माध्यम से देने का निश्चय किया है|
दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में इस योजना से जुडी सभी तरह की जानकारी जैसे
आवेदन कैसे करना, क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए,पात्रता आदि बताएँगे|
PMEGP योजना के लाभ
- देश के सभी युवाओं जो आर्थिक कमी के कारण बेरोजगार है उन युवाओं को केंद्र सरकार 10 से 25 लाख तक का लोन दे रही है|जिसके तहत देश के प्रशिक्षित युवा खुद का व्यवसाय शुरू कर सकतें हैं|
- इस योजना के तहत सरकार देश के बेरोजगार युवाओं को उनकी जाति और इलाकों (ग्रामीण व शहरी)के अनुसार सब्सिडी प्रदान करेगी|
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना 2020 के अंतर्गत शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के युवाओं को लोन दिया जाएगा|
- यह लोन केवल उन्ही युवाओं को दिया जाएगा जो इसके लिए इच्छुक है और सीरियसली अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं|
PMEGP 2020 योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी
- इस योजन के तहत बेरोजगार युवाओं को ग्रामीण विभाग में उद्योग शुरू करने पर 25% सब्सिडी दी जाएगी ओर शहर में 15% दिया जाएगा| और इसमें 10% पैसा खुद को ही देना होगा|
- SPECIAL COTEGARI /OBC,SC,ST, एक्स सर्विसमैन के व्यक्ति को ग्रामीण विभाग में रोजगार की शुरुआत करने के लिए 35% सब्सिडी मिलेगी जबकि शहरी विभाग में केवल 25% ही सब्सिडी प्राप्त करायी जाएगी इसमें आपको 5% पैसा खुद को ही देना होगा
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना 2020 के लिए आवेदक की पात्रता
- आवेदक भारतीय निवासी हो|
- इस योजना का पात्र बनने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए|
- इस योजना का लाभ केवल उन्ही को दिया जाएगा जो अपना नया व्यवसाय शुरू करना चाहता पुराने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए यह लोन नही नही दिया जाएगा|
- वह व्यक्ति जिसने किसी सरकारी संस्थान से प्रशिक्षण लिया हो उसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी|
- अगर कोई आवेदक पहले से किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभ ले रहा है तो वह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना 2020 का लाभ लेने योग्य नही है|
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक कमसेकम 8वीं पास हो|
PMEGP योजना 2020 के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3.आय प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जाति प्रमाण पत्र
6.चार फोटो पासपोर्ट साइज़ के
7.पिछले 3 वर्षों के लिए आईटी रिटर्न
8.Identity-acceptance, letter of credit to retailers Bank loan
9.उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन नंबर
उत्पाद के नाम से खोजे या सर्च करें-
https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pdf/PMEGP%20-%20Group%20of%20Industries_Hindi.pdf |
ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानाकारी के लिए आप हमारे Youtube Videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए Youtube आइकॉन पर क्लिक करें