high security number plate online registration ऐसे करें,नहीं तो भरना होगा इतना चालान

हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या है :

भारत सरकार के निर्देशानुसार से वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट (High Security Registration Plate) जरूरी कर दी गई है! वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट्स (HSRP) जरूरी होने के बाद से ही वाहन धारको की मुश्किलें बड़ी हैं!

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भारत में लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड रूप है! इसकी खासियत यह हैकि इसमें वाहन के मालिक की एवं उनके वाहन से जुड़ी सारी जानकारी निहित होती है!

यह उनकी सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है!हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) एक होलोग्राम स्टीकर होता है! जिस पर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर होते हैं! इस नंबर को प्रेशर मशीन से लिखा जाता है!

जो पूरे देश में आपके वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर को प्रदर्शित करने का एक यूनिफार्म पैटर्न बनाती है! अगर आप भी इन सब दिक्कतों का सामना कर रहे हैं! तो आइए जानते हैं क्या है! हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कैसे करें HSRP के लिए अप्लाई!

यह भी जाने –ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ?How to make your Driving Licence 2021

  High Security Number Plate कैसी होती है  :

दोस्तों यदि आप आप भी हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट के लिए अप्लाई करना चाहते है! और इस  प्लेट के बारे में जनता चाहते है!तो मै आपकी जानकारी के लिए बता दू की नई हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट (high security number plate ) दिखने में कैसे होती है! और यह किन किन चीजो से बनती है! और इसमें क्या क्या अंकित होता है आएये इसके बारे में बात करते है-

  • नंबर प्लेट पर बाईं तरफ बीच में नीले रंग से अंग्रेजी में इंडिया (IND)लिखा होगा।
  • नंबर प्लेट एल्युमीनियम की बनी हुई होती है और इस पर एक होलोग्राम भी होगा, जिस पर चक्र बना होगा।
  • अब नंबर प्लेट पर सात अंकों का आईडी नंबर होगा।
  • इस नंबर प्लेट के कोने राउंड होंगे। इसके ऊपर लेजर से नंबर लिखे होंगे।
  • नंबर प्लेट एक बार वाहन में लगने के बाद उसे खोला नहीं जा सकेगा।
  • नंबर प्लेट पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर होता है। जिसे आसानी से हटाया नहीं जा सकता।
High Security Number  Plate
high security number plate

 HSRP कलर कोडेड स्टीकर क्या है

यह कलर कोडेड स्टीकर गाड़ी पर आगे और पीछे नंबर प्लेड के अलावा विंडो स्क्रीन पर एक रंगीन स्टीकर लगा होता है! इस स्टीकर पर किस दिन गाड़ी ली, गाड़ी किस तरह के ईंधन पर चलती है! यह सब जानकारियां लिखी होगी होंगी!

और साथ ही साथ इस पर भी एक होलोग्राम होगा! यह कलर स्टीकर सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए ही जरूरी है!अभी तक तीन तरह के कलर कोडेड फ्यूल स्टिकर हैं! इनमें नीला, नारंगी और स्लेटी रंग है! यहाँ पर नीले रंग का मतलब पेट्रोल या सीएनजी से है!

अगर नीले रंग के साथ हरे रंग की पट्टी है! तो बीएस-6 है!और यदि हरे रंग की पट्टी नहीं है! तो बीएस-4 या बीएस-3 है!जबकि नारंगी का मतलब डीजल कार से है! यदि नारंगी रंग के साथ हरे रंग की पट्टी है!

तो यह बीएस-6 है. हरे रंग की पट्टी नहीं है तो बीएस-4 या बीएस-3 है! अंत में स्लेटी या ग्रे रंग आता है!इसका मतलब है कार इलेक्ट्रिक कार है!

high security number plate
high security number plate

HSRP के फायदे (high security number plate  benifits)

अगर अपने इस प्लेट के लिए अप्लाई किया है तो मै आपको बताना चाहता हूँ! की इस प्लेट से आपको ढ़ेरों सारे लाभ मिलने वाले है! इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High-Security Number Plate) से मिलने वाले लाभ को स्टेप बय स्टेप बताया जा रहा है! –

  • यह नंबर प्लेट जारी होने पर वाहन और जनहित वाहन अपराधों पर रोक लगी हैं!
  • High-Security Number Plate से डेटा का डिजिटलीकरण हुआ हैं!
  • यह नंबर प्लेट सड़क संबंधी अपराधों को रोकने में कानून के लिए सहायक सिद्ध हुई हैं
  • इसके माध्यम से वाहनों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा!                 
  •  सम्पूर्ण राष्ट्र में पंजीकरण प्लेटो का मानकीकरण हैं!
  •     High-Security Number Plate के माध्यम से वाहन की पूरी जानकारी प्राप्त की       जा सकती हैं!
  •   इस कोड से वाहन का केंद्रीय रिकॉर्ड देखने में आसानी होगी!
  •   राज्य के सभी वाहनों के लिए अलग-अलग कोड दिया जाएगा!
  •  इंबॉस और क्रोमियम प्लेटेड होने के कारण यह प्लेट कैमरे में भी दर्ज हो जाती है
  • प्लेट में बने होलोग्राम के माध्यम से गाडी की सभी जानकारियों का पता चल जाता है!

High Lights Of HSRP

New wpDataTable

आर्टिकल का नाम पीएम उज्ज्वला योजना
जारीकर्ता केंद्र सरकार
विभाग पेट्रोलियम एवं प्राक्रतिक गैस मंत्रालय
जारीवर्ष 1 मई 2016
लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं
उद्देश्य रसोईघर को धुआं मुक्त बनाना
फाइनल लिस्ट click here
ऑफिसियल वेबसाइट click here
टोलफ्री नम्बर 18002666696

High Security Number Plate Price List 

दो पहिया वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की रजिस्ट्रेशन फीस 300 से ₹400 है वहीं पर आपको चार पहिया वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट High Security Number Plate Price List UP ₹600 से लेकर ₹1100 तक देनी पड़ सकती है।

यह भी जाने –NPS स्कीम में पेंशन के साथ पायें 1.5 करोड़ रूपये, ऐसे करें आवेदन

कैसे लगवाते है HSRP: High Security Number Plate Apply Online

अगर आप 2 पहिया या 4 पहिया अथवा किसी भी प्रकार के  वाहन धारक है और अपने वाहन में इस High-Security Number Plate को लगवाना चाहते है तो इसके लिए जो स्टेप आपको करने होंगे मै उसको आपको बता रहा हूँ आप इसे पढकर बड़ी ही आसानी से नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कर सकते है –

  •  इसके लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए मै  लिंक दे रहा हूँ! आप यहाँ से डायरेक्ट जा सकते है-https://bookmyhsrp.com/ 
  • यहाँ पर आपको दो आप्शन दिखाई देते है  पहला आप्शन High-Security Number Plate with Colour Sticker और दूसरा Only Colour Sticker 

high security number plate
high security number plate

          HSRP

  • आपकों High-Security Number Plate with Colour Sticker के लिए आपको पहले आप्शन पर क्लिक करें!
  • इसके बाद आपको अपना वाहन (निजी वाहन अथवा कमर्शियल वाहन ) select करना होगा! 
  • यहाँ पर आपको अपने वाहन में लगने वाले ईधन(Fuel)को select करें!
  • इसके बाद आपको वाहन के प्रकार का चयन करना होगा  जैसे  दो पहिया ,चार पहिया इत्यादि 

high security number plate

  • यहाँ पर आपका  वाहन किस कंपनी ने बनाया है उसे  select करें   

HSRP

  • अपने राज्य का चयन करें!
  • अब अपने नजदीकी वाहन डीलर का चयन करें!
  • इसके बाद अपने वाहन की जानकारी दें जैसे, पंजीकरण संख्या, तारीख, चेचिस नंबर, इंजन नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर ,वाहन नंबर इत्यादि।
  • Next Button पर क्लिक करें।
  • अब अपना Registration Fees का भुगतान करें।
  • आवेदन का भुगतान होने पर आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा जिसकी सहायता से आप अपना Booking Status जान सकते हैं।

यह भी जाने –Passport Kaise Banaye 2021 अब ऐसे बनेगा जाने नया नियम

हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट स्टेटस कैसे देखे ?

  • सबसे पहले Bookmyhsrp की Official Website पर जाना होगा।
  • फिर Track Your Order के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपने ऑर्डर से संबंधित जानकारी फार्म में भरें जैसे- Order No, VehicleReg No, और Search Button पर क्लिक करें।

HSRP

  • आपकी hsrp booking Status  खुलकर आ जाएगी।
 

State Wise High Security Number Plate Apply Online Link                             

क्रम राज्य ऑफिसियल वेबसाइट 
1 आंध्रप्रदेश http://hsrpap.com//
2 अरुणाचल प्रदेश http://hsrpap.com//
3 असोम Home | Transport | Government Of Assam, India
4 बिहार https://hsrpbr.com/
5 छत्तीसगढ़ Government of Chhattisgarh, India
6 गोवा https://goatransport.gov.in/
7 गुजरात FTA HSRP Solutions Pvt Ltd
8 हरियाणा Haryana Transport: Home
9 हिमाचल प्रदेश Government of Himachal Pradesh, India
10 झारखंड Transport Department, Government of Jharkhand
11 कर्नाटक Home – Transport Department
12 केरल Kerala State Portal
13 मध्य प्रदे Home | Madhya Pradesh Transport Department,India
14 महाराष्ट्र www.transport.maharashtra.gov.in
15 मणिपुर https://manipur.gov.in/?p=245
16 मेघालय www.megtransport.gov.in
17 मिज़ोरम https://transport.mizoram.gov.in/
18 नागालैंड http://mvd.nagaland.gov.in/
19 ओडिशा www.odishatransport.gov.in
20 पंजाब https://olps.punjabtransport.org/
21 राजस्थान www.transport.rajasthan.gov.in
22 सिक्किम www.sikkim.gov.in
23 तमिलनाडु https://tnsta.gov.in
24 तेलंगाना www.transport.telangana.gov.in
25 त्रिपुरा https://transport.tripura.gov.in/
26 उत्तरप्रदेश http://uptransport.upsdc.gov.in
27 उत्तराखंड https://transport.uk.gov.in/
28 पश्चिम बंगाल https://wb.gov.in

महत्वपूर्ण Links

Official Website CLICK HERE
Check Application Status CLICK HERE
How To Fill Form Live Video CLICK HERE
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे चेक करें?

इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटमें नंबरों के अतिरिक्त होलोग्राम और लेजर से अंकित बारकोड होना जरूरी है! यदि प्लेट पर बार कोड अंकित नहीं है! तो यह नकली नंबर प्लेट है!

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का कितना चार्ज है?

घर बैठे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोड स्टीकर मंगवाने के लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा! इसे कार के लिए 250 रुपये और टू-व्हीलर के लिए 125 का भुगतान करना होता है!

बाइक की नंबर प्लेट कितने दिन में आती है?

यदि आप हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) बुक करते है! तो इसके बाद उसे एक स्लिप जारी की जाती है! जो 15 दिनों तक वैलिड रहती है!

ऑफिसियल वेबसाइट HSRP की क्या है ?

https://bookmyhsrp.com/

इसके लिए documents क्या क्या लगते है ?

आपके वाहन से सम्बंधित!

क्या यह जरुरी है की हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट वाहन में लगाये ?

जी हाँ! 

हमने अपॉइंटमेंट डेट मिस कर दी तो क्या हम इसे RESCHEDULE कर सकते है ?

हाँ  आप बिल्कुल कर सकते है प्रोसेस पूरा होगा! 

मैंने आर्डर बुक कर लिया है तो क्या मै लोकेशन बदल सकता हूँ ?

नही आप नही बदल सकते!

आर्डर को edit अथवा कैंसिल का प्रोसेस क्या है ?

क्लिक ‘Cancel Order’!

हमने अपने आर्डर में wrong  डिटेल्स दाल दी तो अब क्या करें ?

तो इसके लिए आपको 24 घंटे के पहले आर्डर को कैंसिल कर देना  होगा और एक नया आर्डर फिर से बनाना होगा!