HDFC Credit Card Apply: दोस्तों यदि आप भी क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो यहाँ हम आपको लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड घर बैठे कैसे बना सकते है उसका पूरा प्रोसेस बताने वाले है लेकिन उससे पहले हमें यह जानना आवश्यक है की किस बैंक के सबसे आसान तरीके से क्रेडिट कार्ड मिल सकते है वह भी बिना किसी सिबिल स्कोर के |
तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के बारे में जो हमें सबसे महंगे क्रेडिट कार्ड से लेकर लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड भी प्रोवाइड कराती है | इस पोस्ट में हम HDFC बैंक के उन सभी क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करने वाले है जो बैंक द्वारा लाइफटाइम फ्री या बहुत ही कम प्रोसेसिंग फीस के साथ जारी किये जाते है | HDFC Credit Card Apply
यह भी पढ़ें:- SBI Credit Card Apply Kaise Karen: 2024 न्यू प्रोसेस
What is Credit Card?
क्रेडिट कार्ड से सभी प्रकार के पेमेंट भुगतान करने का फिजिकल कार्ड होता है जो लगभग सभी सरकारी व गैर-सरकारी बैंको के द्वारा जारी किया जाता है | यह दिखने में डेबिट कार्ड(ATM) की तरह ही होता है | इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप किसी भी बैंक में आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही साथ यह आपके सिबिल स्कोर को बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है |
बैंको द्वारा क्रेडिट कार्ड को जारी करने का मुख्य कारण लोगो से एक्स्ट्रा खर्चे करवाकर उससे पैसे कमाना और क्रेडिट कार्ड पर दिए गए लोन पर हाई इन्ट्रेस्ट लगाकर मुनाफा कमाना है | दोस्तों यदि आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है तो आप भी बिना एक्स्ट्रा खर्चा किये नहीं रह सकते है और बैंके इस चीज का लाभ उठाती है | HDFC Credit Card Apply
How Many types of HDFC Credit Card
»UPI Rupay Credit Card
- नया कार्ड जारी करने के लिए 99/- रूपए का शुल्क |
- प्रत्येक वर्ष रिन्यूअल करने के लिए 99/- रूपए का शुल्क |
- 50 दिनों का तक कोई चार्ज नहीं |
- 500 रुपये से अधिक की खरीदारी करने पर 3% तक कैशपॉइंट [1 कैशपॉइंट= 0.25/- रुपये]
- 500 रुपये तक की खरीदारी करने पर 2% तक का कैशपॉइंट
- सभी प्रकार के बिल पेमेंट करने पर 1% तक कैशपॉइंट
- सभी रीडम कैशपॉइंट की वैलिडिटी 2 वर्ष तक मान्य
»MoneyBack+ Credit Card
- Joining/ Renewal Fees 500/- p.a.
- साल में 50,000/- तक की खरीदारी करने पर रिन्यूअल फीस 0
- कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 21वर्ष से 60 वर्ष के बीच है और मासिक आय 20,000/- तक है वह इस कार्ड को प्राप्त कर सकता है |
- e-commerce साईट(Amazon, Flipcart, BigBasket, Real Mart & Swiggy) से खरीदारी करने पर 10 गुना कैशपॉइंट
- EMI का पेमेंट करने पर 5 गुना कैशपॉइंट
- 50 दिनों का इन्ट्रेस्ट फ्री पीरियड
- प्रत्येक 150/- रूपए की खरीदारी पर 2 कैशपॉइंट
- 50,000/- रुपये की खरीदारी करने पर 500/- रूपए का रिवॉर्ड पॉइंट
- Swiggy या रेस्टोरेंट से फ़ूड आर्डर करने पर 20% डिस्काउंट
»Millennia Credit Card
- Joining/ Renewal Fees 1000/- p.a.
- 1,00,000/- रूपए की सालाना खरीदारी पर रिन्यूअल फीस 0 |
- 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच जिनकी मासिक आय 35,000/- तक है वह इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है |
- e-Commerce की साईट से खरीदारी करने पर 5% कैशबैक |
- EMI & Wallet Transactions करने पर 1% कैशबैक |
- 1 लाख की खरीदारी पर 1,000/- रूपए का रिवॉर्ड पॉइंट | [1 रिवॉर्ड पॉइंट= 1 रूपया]
- कार्ड खो जाने पर 24 घंटे के अन्दर शिकायत करने पर दोबारा फ्री कार्ड
- Swiggy या रेस्टोरेंट से फ़ूड आर्डर करने पर 20% डिस्काउंट
»Swiggy HDFC Bank Credit Card
- joining / Renewal Fees 500/- p.a.
- सालाना 2,00,000/- की खरीदारी करने पर कोई रिन्यूअल चार्ज नहीं |
- 21वर्ष से 60वर्ष तक उम्र के व्यक्ति जिनकी मासिक आय 15,000/- रूपए तक है इस कार्ड को अप्लाई कर सकते है |
- Swiggy एप्लीकेशन से फ़ूड आर्डर करने पर 10% कैशबैक
- e-Commerce की साईट से खरीदारी करने पर 5% तक का कैशबैक |
- 50 दिनों का इन्ट्रेस्ट फ्री पीरियड
- कार्ड खो जाने पर 24 घंटे के अन्दर शिकायत करने पर दोबारा फ्री कार्ड
- सबसे कम ब्याज दर
- 3 माह की फ्री Swiggy Membership
»MoneyBack Credit Card
- Joining/ Renewal Fees 500/- p.a.
- 50,000/- रूपए वार्षिक की खरीदारी करने पर कोई रिन्यूअल चार्ज नहीं |
- 21वर्ष से 60वर्ष तक उम्र के व्यक्ति जिनकी मासिक आय 25,000/- रूपए तक है इस कार्ड के लिए पात्र है |
- इस कार्ड को हम कैशबैक भी कहते है |
- 150/- रूपए की ऑफलाइन खरीदारी करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट |
- 150/- रूपए की ऑनलाइन खरीदारी करने पर 2गुना यानि 4 रिवॉर्ड पॉइंट |
- प्रत्येक तीन माह में 500/- रूपए का अधिक रिवॉर्ड पॉइंट यानि 1 वर्ष में 2000 रूपए का रिवॉर्ड |
- 400/- रूपए से अधिक फ्यूल डलवाने पर 1% डिस्काउंट
- 400/- रूपए से 5000/- रूपए तक फ्यूल डलवाने पर 250/- रूपए का आकर्षक कैशबैक |
अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें click here
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- HDFC लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
- सबसे अधिक रिवॉर्ड पॉइंट वाला क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
- क्रेडिट कार्ड पर कितने प्रतिशत ब्याज की दर लगाई जाती है?
- बिना सिबिल स्कोर के HDFC बैंक का कौन सा क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?
- क्रेडिट कार्ड से होने वाले कितने फायदे हो सकते है?