भारत सरकार 1.5 करोड़ किसानो को देगी 3 लाख रूपये तक का सस्ता लोन

नमस्कार दोस्तों. किसानों को अलग-अलग योजनाओं का लाभ देने के बाद अब सस्ता लोन देने की योजना

बना रही है. यह लोन पशुपालन के लिए दिया जाएगा. जिस तरह सरकार किसानों को आधुनिक उपकरण

की ओर ले जा रही है. उसी तरह पशुपालन के तरफ ले जाने पर भी जोर दे रही है. सरकार डेयरी किसानों

(Dairy Formers) को 4% ब्याज पर 3 लाख तक का लोन दिया जाएगा. केंद्र सरकार 1.5 करोड़ किसानों

को देगी 3 लाख रुपए तक का सस्ता लोन किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के माध्यम से दिया

जाएगा. भारत सरकार (Government Of India) के अनुसार दूध उत्पादन, डेयरी से जुड़े किसान साहूकारों

से अधिक ब्याज पर पैसे लेने के बजाय सरकार से KCC के माध्यम से कम ब्याज का पैसा ले सकेंगे

यह भी पढ़ें:घर बैठें ही मोबाइल से करें राशन कार्ड के लिए करें आवेदन, जानिए कैसे

कौन-कौन से किसानों को मिलेगा 3 लाख रूपये का सस्ता लोन(Which farmers will get 3 lakh rupees cheaper loan)

रिपोर्ट के अनुसार सरकार अगले 2 महीने में 1.5 करोड़ डेयरी किसानों को KCC Kisna Kredit Card

दे देगी. यह प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी. इसके बाद किसान (Former) 3 लाख तक का सस्ता लोन ले सकेंगे.

डेयरी सहकारिता अभियान के अंन्तर्गत यह देश में 1.7 करोड़ किसान 220 मिल्क यूनियनों से जुड़े हुए है.

अभी तक किसानों को डेयरी के लिए 2 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता था. लेकिन आप डेयरी किसान

क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 3 लाख रुपए तक का लोन ले सकेंगे. इस राशि पर 4% सालाना ब्याज लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:अपने पुराने बैंक अकाउंट को बनाये जनधन खाता, जानिए कैसे

यह फैसला सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लिया गया है. इससे पहले पीएम किसान

सम्मान निधि योजना, किसान मानधन योजना और क्रेडिट कार्ड योजना के अंन्तर्गत राशि सीधे बैंक खाते

में जमा कर चुकी है. बता दे किसान बैंक से 9% पर ब्याज लेकर अपना काम चलाते हैं ऐसे में यह PM

Loan Yojana और PM Kisan Credit Card Yojana for Farmers किसानों के लिए फायदेमंद

साबित होगी.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube