आपका डेटा गूगल के सर्वर पर हमेशा रखा रहे तो इसे डिलीट करे
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है अरुन और आज की पोस्ट में आपकी Online Privacy और Security कुछ
खास बाते आपसे जुड़ी हर जानकारी कहीं सेव हो रही है। यूजर डेटा कलेक्शन और शेयरिंग के मामले में फेसबुक की
अनैतिक बातों से सबक लेते हुए, बड़ी टेक कंपनियां जैसे गूगल, एपल और माइक्रोसॉफ्ट यूजर डेटा प्रायवेसी को काफी
गंभीरता से ले रही हैं। फिर भी आप जैसे ही ऑनलाइन होते हैं, सेलफोन यूज करते हैं या डिजिटल दुनिया में कोई संवाद
करते हैं…आपकी तमाम जानकारियां जमा होना शुरू हो जाती हैं। इस डेटा को
इसे भी पढ़े :-एक मैसेज से मिलेगी किसी भी वाहन से जुड़ी पूरी डिटेल
इन कंपनियों तक पहुंचने से रोकना बेहद मुश्किल है लेकिन फिर कुछ तो आप कर ही सकते हैं।
गूगल ने बेहद गंभीरता से इस कलेक्ट हुए डेटा के अधिकार यूजर के कंट्रोल में बनाए रखे हैं। आप जो कुछ भी गूगल पर
या ऐप्स पर करते हैं, यह डेटा के जमा होने के कारणों में से ही एक है। हाल ही में गूगल ने डेटा को तयशुदा समय सीमा
के बाद डिलीट करने की सुविधा दी है। अगर आप नहीं चाहते कि आपका डेटा गूगल के सर्वर पर हमेशा रखा रहे तो इसे
आपका डेटा गूगल के सर्वर पर हमेशा रखा रहे तो इसे डिलीट करे
दोस्तों अगर आपका डेटा गूगल के सर्वर पर है तो आप इसे डिलीट कर सकते वो भी बहुत आसान तरीके से
चलिए जानते है कैसे हम इसे डिलीट कर सकते है दोस्तों इसे डिलीट करने के लिए आपको नीचे दी गई वेबसाइट पर
जाना है और यह से आप अपना सारा पहले से सेव डेटा भी डिलीट कर सकते है
:- गूगल अकाउंट पेज myaccount.google.com पर जाएं।
:- लेफ्ट साइडबार पर ‘डेटा एंड पर्सनलाइजेशन’ पर क्लिक करें या प्राइवेसी एंड पर्सनलाइजेशन
कार्ड पर ‘मैनेज यॉर डेटा एंड पर्सनलाइजेशन’ पर क्लिक करें।
डेटा गूगल के सर्वर पर हमेशा रखा रहे तो इसे डिलीट करे
:- एक्टिविटी कंट्रोल्स बॉक्स में ‘वेब एंड ऐप एक्टिविटी’ पर क्लिक करें।
:- फिर ‘मैनेज एक्टिविटी’ पर क्लिक करें।
:- अब “चूज़ हाउ लॉन्ग टू कीप’ पर क्लिक करें।
आप तीन विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं। ये तीन विकल्प हैं डेटा को तीन महीने तक रखना,
डेटा को 18 महीने तक रखना और मैन्युअली डिलीट करना। तीनों में से जो आपको उचित लगे उसे चुन लें।
यह भी जानें
आप गूगल को डेटा कलेक्ट करने से रोक भी सकते हैं। आप इस डेटा कलेक्शन को पॉज़ कर सकते हैं
लेकिन इससे आपको गूगल ऐप्स और सर्विस से मिलने वाली तमाम पर्सनालाइज्ड सुविधाओं से समझौता करना होगा।
दोस्तों ऐसी ही ताज़ा और सही जानकारी के लिए हमारे बने रहे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करे और पाए लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट और अगर आपका कोई है तो आप हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरुर बातये