Googal ने लांच किया नया असिस्टेंट फीचर,पैरंट्स की आवाज में सुनाएगा कहानी

नमस्कार दोस्तों ! गूगल ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए नया असिस्टेंट फीचर लॉन्च किया है,

जिसका नाम ‘My Storytime’ है। इसकी मदद से यूजर्स कहानियां पढ़कर रिकॉर्ड कर सकते हैं और

बाद में उन्हें Nest hub, Nest mini और Hub Max जैसे डिवाइसेज से भी ऐक्सेस किया जा सकेगा।

इस तरह पैरंट्स अपने बच्चों के लिए खाली वक्त में कहानियां रिकॉर्ड कर सकेंगे और बाद में बच्चे वे

कहानियां सुन सकेंगे।

VentureBeat की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को वर्किंग पैरंट्स के लिए डिजाइन किया गया है।

Google Nest Devices की सहायता से पैरंट्स की ओर से रिकॉर्ड किए गए स्टोरी चैप्टर्स बच्चे बाद

में सुन पाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर मिलिट्री मेंबर जेनिफर ओलिवर से प्रेरित है, जिन्होंने

सबसे पहले इंटरनेट मेसेज बोर्ड पर अपनी बेटियों के साथ यह आइडिया शेयर किया और बच्चों की

कहानियों को इंटरनेट पर स्पेस दिया था

यह भी पढ़ें :ऐसी ई-मेल पर क्लिक करने से पहले ये जाने कुछ खास बाते नही तो एक क्लीक पड़ेगा काफी महंगा

प्राइवेट अकाउंट होगा बनाना 

ओलिवर ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा था, ‘आप MyStorytime.com विजिट करके एक प्राइवेट अकाउंट

बना सकते हैं। इसके बाद अपने परिवार के लिए रिकॉर्डेड स्टोरीज की लाइब्रेरी तैयार की जा सकती है।

एक बाद स्टोरी रिकॉर्ड होने के बाद उन्हें पैरंट्स के साथ शेयर किया जा सकता है।’ पूरी प्रक्रिया होने पर

गूगल असिस्टेंट को ‘Hey Google, talk to My Storytime’ कमांड देकर पर्सनल स्टोरीज सुनी जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें :Aadhar Card का नया मोबाइल App लांच,पहले से ज्यादा मिलेंगी सुविधाएँ

MP3 अपलोड का विकल्प 

My Storytime यूजर्स माइक्रोफोन की सहायता से सीधे ऑफिशल वेबसाइट पर स्टोरीज रिकॉर्ड कर

सकते हैं या फिर MP3 ऑडियो फाइल्स भी अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर मिलने वाला एक

टूल उनकी सहायता करता है। गूगल का कहना है कि ऑडियो फाइल्स क्लाउड में सुरक्षित रूप से सेव

रहती हैं और जिनसे फाइल्स को शेयर किया गया है, वही उन्हें ऐक्सेस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :अब बिना fingerprint के नही कर सकेंगे Whatsaap एक्सेस जाने की है स्मार्ट सिक्योरिटी अपडेट

कई भाषाओं में कहानियां

ऑलिवर का कहना है, ‘पैरंट्स के साथ होने और कहानियां सुनाने की जगह कोई टूल नहीं ले सकता लेकिन My

Storytime इस काम को थोड़ा आसान बनाने पर काम कर रहा है। इसकी मदद से बच्चे परिवार से जुड़ा

हुआ महसूस करेंगे और गूगल डिवाइसेज इस काम में मददगार साबित होंगे।’ बता दें, गूगल असिस्टेंट पर पैरंट्स

की ओर से रिकॉर्ड कहानियों के अलावा भी ‘Hey Google, tell me a Story.’ कमांड देकर कई

भाषाओं में कहानियां सुनी जा सकती हैं।

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com  के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप

हमारे फेसबुक   को फ़ॉलो करे और साथ ही हमारे पेज को शयेर करने के लिए क्लिक करे