GeM Portal पर Flipkart, Amazon के मुकाबले कई गुना सस्ते हैं सामान, सर्वेक्षण में हुआ खुलासा

GeM e Commerce Portal का सर्वेक्षण :

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि GeM Portal भारत सरकार द्वारा स्थापित एक ई- कॉमर्स पोर्टल है! जिसका उद्देश्य देश के अन्दर ई-कॉमर्स व्यवसाय को बढ़ावा देना है! कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल से जुड़कर क्वालिटी प्रोडक्ट्स सरकारी विभागों को सप्लाई कर सकता है! और अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकता है!

आर्थिक सर्वेक्षण के दौरान कई चीजों का सर्वेक्षण किया जाता रहता है! और इस दौरान कई चौकाने वाले खुलासों से हम लोग परिचित होते हैं! जिनका हमको पता ही नहीं होता है और जिन पर हम लोग ध्यान भी नहीं देते हैं! सामान का विक्रय पोर्टल के माध्यम से शुरू करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसके बाद आप अपने द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों की सप्लाई शुरू कर सकते हैं!

अभी हाल ही में सरकार द्वारा सर्वेक्षण के दौरान 22 प्रोडक्ट्स की तुलना की गयी! जिसमें यह बात पता चली है कि GeM पोर्टल पर 10 प्रोडक्ट ऐसे थे! जिनका रेट फ्लिप्कार्ट और अमेज़न जैसी बड़ी कंपनियों की तुलना में! GeM Portal – https://gem.gov.in/ पर लगभग 9.5 प्रतिशत कम था!

यह भी पढ़ें – Ration Card को लेकर बड़ा अपडेट अब खुद से बनाएं राशन कार्ड

What Is Government GeM Portal :

जैसा कि आप सभी जानते ही है कि अमेज़न फ्लिप्कार्ट एक ई-कॉमर्स कंपनी हैं जो कि आपको घर बैठे प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती हैं ! पूरे विश्व में ई-कॉमर्स का कारोबार तेज गति से फ़ैल रहा है ! इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा जेम पोर्टल की शुरुआत की गयी है जो कि भारत सरकार का ई- कॉमर्स पोर्टल है!

इसे आप एक ई-मार्केट प्लेस अथवा एक ऑनलाइन बाजार भी कह सकते हैं! भारत सरकार के इस पोर्टल से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है और सरकार के इस पोर्टल से जुड़कर घर बैठे बिज़नेस शुरू कर सकता है! कोई भी व्यक्ति भारत सरकार के ई- कॉमर्स पोर्टल से जुड़कर भारत सरकार के साथ अपना बिज़नेस शुरू कर सकता है! केंद्र सरकार द्वारा अपने सभी अधीनस्थ सरकारी विभागों को अपने गवेर्मेंट ई मार्केट प्लेस जी.ई.एम से जोड़ा हुआ है!

सभी सरकारी विभाग अपने उपयोग के लिए वस्तुओं और सेवाओं को इस पोर्टल के माध्यम से खरीदते हैं! सामान सप्लाई की इस प्रक्रिया के अंतर्गत सभी प्रकार की खरीदारी और भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होते हैं! कोई भी व्यक्ति अथवा निर्माता जो कि क्वालिटी स्टैंडर्ड का सामान बना रहा है! वह भारत सरकार के ई-कॉमर्स पोर्टल पर अपना सामान बेच सकता है पोर्टल! पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको सरकारी विभागों की डिमांड के हिसाब से सामान सप्लाई करना होता है!

यह भी पढ़ें – Budget 2022, बजट में हुई 50 बड़ी घोषणाएं, जानें क्या हुआ सस्ता क्या हुआ महंगा

Is GeM Portal Is Cheaper Than Amazon & Flipkart : 

जी हाँ आपको यह जानकार काफी आश्चर्य होगा कि सरकार के डिजिटल! खरीद पोर्टल (GeM ई-मार्केट प्लेस) पर कुछ सामानों की कीमतें फेमस! और वर्ल्डवाइड ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे की amazon, flipkart और अन्य प्रतिष्ठित! ई-कॉमर्स वेबसाईटों की तुलना में भी काफी कम हैं! कहने का आशय यह है कि जो सामान आपको amazon और flipkart पर महंगी दरों पर उपलब्ध है वही सामान भारत सरकार के ई-कॉमर्स पोर्टल पर सस्ती दरों पर उपलब्ध है!

हाल ही में हुए इकॉनोमिक्स सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है जब 22 प्रोडक्ट्स का अलग अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर कम्पैरिजन किया गया तो रिजल्ट चौकाने वाला था क्योंकी 10 प्रोडक्ट्स की लिस्ट ऐसी थी जो कि भारत सरकार के ई-मार्केट प्लेस GeM Portal पर काफी सस्ती दरों लगभग 9.5 % सस्ती दरों पर उपलब्ध थें !

वर्ष 2020-21 के दौरान हुए आर्थिक सर्वेक्षण में भी इन उत्पादों की कीमतें अन्य! ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और वेबसाईटों की तुलना में 3 प्रतिशत कम थी !

जानें GeM पोर्टल पर कौन से प्रोडक्ट्स हैं सस्ते ?

6 जनवरी 2022 इकॉनोमिक्स सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक़ GeM Portal पर अन्य ई-कॉमर्स पोर्टल के मुताबिक़! निम्नलिखित सामान सस्ती दरों पर उपलब्ध थें इसके अलावा! कुछ अन्य सामान भी काफी सस्ती दरों पर उपलब्ध थें!

  • पार्कर जोटर स्टैंडर्ड बॉल पेन !
  • रोरिटो ग्रीट्ज़ जेल पेन !
  • मैक्सट्रॉन गोल्ड रोबोटिक फ्लूइड इंक !
  • सिस्टम पेन-ब्लू !
  • सैमसंग बेसिक टेलीविज़न टीवी 43 इंच एलईडी बैकलिट LCD !
  • मिल्टन 1500ml थर्मस !
  • नीलकमल डस्टबिन 60 लीटर !
  • बजाज पल्सर 220 एफ !
  • गोदरेज इंटेरियो एलीट मिड बैक चेयर !
  • Godrej इंटीरियो स्टील अलमीरा 2400 mm
  • गोदरेज इंटरियो राइन 3-सीटर रिक्लाइनर!
  • एम्ब्रेन 27000mAh ली-पॉलिमर!
  • पावरबैंक टाइप सी!

जैसे प्रोडक्ट्स भी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म की तुलना में GeM Portal पर सस्ते थे! हालांकि, सैंपल कंपैरिजन में ऐसे प्रोडक्ट्स भी हैं! जिनकी कीमत अन्य प्लेटफार्मों की तुलना में GeM पर ज्यादा थीं! आम तौर पर जो फर्क लगभग सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिलता रहता है !

FAQs About GeM e- Commerce Portal :

प्रश्न 1. क्या gem भारत सरकार द्वारा स्थापित e commerce portal है ?

उत्तर. हाँ gem भारत सरकार द्वारा स्थापित एक e commerce पोर्टल है !

प्रश्न 2. क्या gem portal पर कोई भी व्यक्ति सामान सप्लाई कर सकता है ?

उत्तर. हाँ GeM पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जुड़ सकता है और अपने उत्पादों की सप्लाई सरकारी विभागों में शुरू कर सकता है !

प्रश्न 3. GeM पोर्टल को क्यों लाया गया है ?

उत्तर. देश के अन्दर MSME e- commerce सिस्टम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से GeM Portal को लाया गया है!