Gas Booking सिस्टम हुआ आसान Whatsapp से हो जाएगी गैस बुक, Online Payment की भी सुविधा

नमस्कार दोस्तों ! अगर आप LPG उपभोक्ता है, तो आपके लिए बहुत ही अच्छी सूचना है भारत पेट्रोलियम

कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने अपने उपभोक्ताओं के लिए बुकिंग सुविधा को और भी आसान बना दिया है !

जिससे आप लोग आसानी से गैस बुकिंग कर सकते है ! भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)

के द्वारा गैस बुकिंग की सुविधा दी है, साथ ही ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकेंगे

यह भी पढ़ें:pradhan mantri awas yojana apply online | pmayg 2020

Whatsaap के द्वारा गैस बुकिंग का तरीका 

भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की और से जारी बयान कहा गया है की भारत गैस के देशभर

में स्थित उपभोक्ता कहीं से भी व्हाट्सऐप के द्वारा खाना पकाने का गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) बुक करा

सकते है ! Whatsapp के द्वारा गैस बुकिंग के लिए भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की और से

स्मार्टलाइन नंबर (Smart Line Number) 1800224344 जारी किया गया है ! जिस पर रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर

से मैसेज कर गैस बुक करवाना होगा

यह भी पढ़ें:श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/Renewal 2020

इस प्रकार करें Online Payment 

Whatsapp के द्वारा गैस बुक के बाद आप online payment भी कर सकते है ग्राहक को बुकिंग होने का

मैसेज मिल जायेगा, इसके साथ ही एक लिंक भी उसे मिलेगा ,जिस पर वह डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड ,UPI

और Amazon App  जैसे अन्य App  के द्वारा भुगतान कर सकते है बता दे की मौजूदा समय में

online payment का ऑप्शन प्रचलन में है और बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन पेमेंट एप्प (Online Payment

Apps) का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में ग्राहक अब गैस बुक करने के बाद ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:pm kisan samman nidhi yojana me Aadhar number kaise sahi kare

ज्यादा संख्या में लोग Whatsapp का कर रहे हैं ,उपयोग 

Whatsapp के जरिये गैस बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने पर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)के

अधिकारी अरुण सिंह ने कहा की इससे ग्राहकों को गैस बुकिंग करने में आसानी होगी ! उन्होंने कहा की मौजूदा

दौर में Whatsapp का उपयोग काफी आम हो गया है! और काफी ज्यादा संख्या में लोग इस मैसेजिंग एप्प

का प्रयोग कर रहे है! इस नयी सुविधा के द्वारा हम और अधिक ग्राहकों के बीच पहुंचेंगे !

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube