गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन कैसे देखे 2020

 MAगन्ना किसान भाई अपना पर्ची कैलेंडर खुद से ही देख सकते है उत्तर प्रदेश में गन्ना किसान भाई अब गन्ना से जुडी सभी जानकरी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है और साथ ही गन्ना पर्ची कैलेंडर भी डाउनलोड कर सकते है तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है की आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने मोबाइल से गन्ना कैलेंडर देख सकते है गन्ना कैलेंडर देखने के लिए पहला विकल्प है आप अपने ग्राम कोड से और दूसरा तरीका है नाम से दोस्तों आप इन दोनों तरीको से कैलेंडर देख सकते है

गन्ना पर्ची  कैलेंडर ऑनलाइन कैसे देखे?

1.गन्ना किसान भाई अपना पर्ची कैलेंडर खुद से ही देख सकते है कैलेंडर देखने लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट https://caneup.in/Default.aspx पर क्लिक करके जाना होगा

गन्ना कैलेंडर ऑनलाइन कैसे देखे


2. इसके बाद किसान भाई अपने आँकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे३.और अब आपको यहा पर डाटा देखने के लिए दिया गया कैप्चा कोड बॉक्स में भरे यह कैप्चा कोड एकदम
सही होना चाहिए और इसके बाद View के बटन पर क्लिक करे
4.अब जैसे ही आप View के बटन क्लिक करते है ठीक तुरंत आपके कुछ और नए विकल्प खुल जाते है आपको

गन्ना पर्ची कैलेंडर 2020 कैसे देखे 

यहा पर अपना District ( जिला ) Select करे और Factory (फैक्ट्री ) Select करे
5. Factory सेलेक्ट करने बाद आपके पास दो आप्शन है अपना गन्ना कैलेंडर देखने के लिए पहला विकल्प है आप
अपने ग्राम कोड से और दूसरा तरीका है नाम से दोस्तों आप इन दोनों तरीको से कैलेंडर देख सकते है6.Factory Select करे बाद अगर आप आपके पास आपका अपना ग्राम और कृषक कोड है तो आपको Search
by Code के बॉक्स को टिक करना होगा
7.और इसके बाद अपना ग्राम कोड और कृषक कोड भरे सभी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए गये View बटन पर क्लिक करे

गन्ना कैलेंडर कैसे देखे
और इसके साथ ही आपके सामने आपकी सभी details आ जाएँगी
यहा नीचे आपको तीन तरह के कैलेंडर मिल जाते जैसे प्री कैलेंडर ,गन्ना कैलेंडर ,अतिरिक्त सट्टा कैलेंडर किसान भी यहा पर गन्ना कैलेंडर पर क्लिक करे और इसके बाद मील द्वारा

गन्ना पर्ची  कैलेंडर online कैसे देखे?

गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखे
जारी गन्ना पर्ची आप देख सकते है और साथ ही इसका प्रिंटआउट भी प्रिंट कर सकते है

मोबाइल से यूपी गन्ना किसान पर्ची कलेंडर कैसे देखे

गन्ना किसान भाई मोबाइल फ़ोन से गन्ना कैलेंडर देखने के लिए आप गन्ना की वेबसाइट भी ऑनलाइन देख सकते है |

1. गन्ना किसान भाई अपना गन्ना कैलेंडर पर्ची ऑनलाइन मोबाइल से देखने के लिए up की गन्ना कैलेंडर की वेबसाइट caneup.in पर जाना होगा
2. यहा पर आपको नीचे के साइड में एक विकल्प अपने एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन पर नीचे बटन से डाउनलोड करें का आप्शन मिलता है

3. इसके बाद आपको download के बटन पर क्लिक करे या फिर आप सीधे गूगल प्ले स्टोर से E-Ganna App download कर सकते है
4. e-Ganna App Download करने के बाद आपको app को ओपन करके अपना add Farmer या Select District इन दो विकल्प में से आपको एक विकल्प सेलेक्ट करना है
5. और इसके बाद आप अपना गन्ना कैलेंडर देख सकते है बस यहा पर आपको अपना कृषक कोड और ग्राम कोड भरना होगा

गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति कैसे देखे 

गन्ना

सर्वे डेटा ऑनलाइन कैसे देखे

गन्ना किसानों भाईयो को अब अपनी गन्ने की फसल के विषय में किसी प्रकार की जानकारी के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विभाग ने इस साल के नए पेराई सत्र में गन्ना किसानों को अत्यधिक सुविधा प्रदान करने के लिए e-Ganna App का शुभारंभ किया है।

गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन कैसे देखे

किसान भाई अब अपने मोबाइल पर सर्वे, सट्टा और पर्चियों के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। राज्य के गन्ना विभाग की वेबसाइट Caneup.in और google Play Store पर इस एप का लिंक मौजूद है। इसमें राज्य के सभी किसानों के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही इसमें टोल फ्री नंबर भी है जिस पर किसान अपनी शिकायत  दर्ज करा सकते हैं।

गन्ना किसान भाई गन्ना पर्ची कैलेंडर से जुडी आधिक जानकारी और शिकायत के लिए  नीचे दिए टोल फ्री नम्बर सम्पर्क करे
1800-121-3203, 1800-103-5823

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के के लिए बने रहे Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए youtube आइकॉन पर क्लिक करे    

sarkaridna Youtube