Free Solar Pannel Yojana 2022 अब नए नियम के तहत पायें बिजली बिल से राहत

solar panel, labour solar pannel yojna,solar pannel yojna 2021 , solar pump yojana, solar energy ,solar pannel kaise lagwaye free me,pm solar panel yojana,free solar yojana online avedan,free solar panel yojana labour card , free solar panel ,how to get free solar pannel , solar panel for home,free solar yojana avedan kaise kare

भारत सरकार देश के किसानो के हित के लिए कई सारी सरकारी योजनायें समय समय पर लाती रहती है !और इन सभी योजनाओं में यदि किसान भाग लेते है तो उन्हें योजना का सरकार द्वारा सुनिश्चित किया गया लाभ मिलता है ! ऐसे ही इन सभी योजनाओ में से एक है ! Free Solar Pannel Yojana  इस योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा किसानो को सिंचाई के लिए निःशुल्क सोलर पैनल की सुविधा प्रदान की जाती है  ! और इसके लिए सरकार ने  Pm Free Solar Pannel Yojana का आरम्भ किया गया है !

बता दिया जाये की इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना होता है ! Pm Solar Pannel Yojana के तहत किसानो को कई सारी योजनायें भी दी जा रही है ! जैसे पहले किसान सिचाई के लिए डीजल का उपयोग करते थे अब वे सभी solar pannel Yojana के तहत बिना डीजल के सोलर पैनल से ही सिचाई कर पाएंगे ! इसके अलावां किसान सोलर पैनल योजना से खुद की बिजली भी उत्पन्न कर सकते है ! और वे सरकार को बेच भी सकते है !

यह भी पढ़े –5G Phone Under 15000 भारत में ये है दमदार फीचर के साथ लॉच हुए 5G फ़ोन

Free Solar Pannel Registration 

किसानो को दी जाने वाली Pm Solar Pannel Yojana केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा संचालित की जाने वाली योजना है ! इसके तहत केवल ग्रामीण किसानो को ही सोलर पैंनेल योजना का लाभ दिया जाता है ! सोलर pannel योजना के तहत देश के 20 लाख किसानो को इस योजना का लाभ दिया जाएगा ! इस योजना को कुसुम योजना के नाम से भी जाना जाता है ! कुसुम सोलर पैंनेल  योजना के तहत यदि आप रजिस्ट्रेशन करते है तो आप अपनी फसलो को मुफ्त में सींच सकते है इसके अतिरिक्त आप खुद की बिजली को बेंच भी सकते है और कम से कम 6000 रूपये महीने कमा भी सकते है !

Proof of Date of Birth

आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
किसी भी कार्यालय, जो जन्म के साथ-साथ मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत हैं, जैसे नगरपालिका प्राधिकरण तथा विकास खंड कार्यालय द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र
किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10 का प्रमाणपत्र
विवाह रजिस्ट्रेशन कार्यालय से जारी किया गया विवाह का प्रमाण पत्र
भारतीय दूतावास द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाणपत्र
केंद्र सरकार या राज्य सरकार या केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम या राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
पेंशन भुगतान आदेश
मजिस्ट्रेट के समक्ष हस्ताक्षरित जन्मतारीख बताते हुए शपथ पत्र
भारत सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया अधिवास प्रमाण पत्र

कुसुम सोलर पैंनेल योजना के दस्तावेज (Documents For Solar Pannel Yojana )

अगर आप भी सोलर पैनल योजना में अप्लाई करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जिन जरुरी दस्तावेजो की आवश्यकता होती है वो सभी नीचे बतायें जा रहे है !आप इन दस्तावेजो की मदत से आसानी से योजना में अप्लाई कर सकते है !

  • आधार कार्ड Aadhaar Card
  • निवास प्रमाण पत्र Domicile Certificate
  • राशन कार्ड, Ration Card !
  • पहचान पत्र,Panchan Patra
  • कृषि भूमि के दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र Income certificate
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • बैंक की पासबुक, Passbook
  • मोबाइल नंबर आदि ! Mobile Number

यह भी पढ़े –csc e stamp registration 2022 स्टैम्प विक्रेता ऐसे बने जाने पूरा प्रोसेस

कुसुम सोलर पैनल योजना के लाभ : Pm Solar Pannel Yojana benefits

प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना में यदि कोई भी किसान ऑनलाइन अप्लाई करते है ! तो आपको इस योजना में बहुत सारे लाभ मिलते है ! यहाँ पर मै आपको कुसुम योजना में अप्लाई करने से होने वाले लाभ के बारे में बताने वाला हूँ ! आप इसे पढ़कर आसानी से योजना में अप्लाई करने से मिलने वाले लाभ के बारे में जान सकते है !

  • इस योजना में अप्लाई करने पर 60 प्रतिशत धन सरकार के द्वारा दिया जाता है और बाकी 40 % राशि किसानो को देना होता है !
  • इस योजना के माध्यम से आप जो सोलर पैनल खरीदते है उसमें आपके द्वारा लगने वाले पेमेंट का भुगतान अगले 5 से 6 वर्षो में पूरा हो जाता है !
  •  किसानो के द्वारा सोलर पंप की सिचाई से पेट्रोलियम की लागत कम हो जाएगी !
  • कुसुम सोलर पैनल योजना से किसान हर साल 80 हजार रूपये की बिजली सरकार को बेंच सकते है !
  • कुसुम योजना के तहत मिलने वाले सोलर पैनल योजना से आपको पेट्रोल पंप के चक्कर नही लगाना होगा !
  • सोलर पैनल लगाने से सरकार और गैर सरकार आप दोनों को बिजली बेच सकते है !

Solar Pannel Yojana online Apply Process : फ्री सोलर पैनल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

यदि हमारे द्वारा बतायें गए सभी निर्देशों को आपने सही से पढ़ा है !और आप Free Solar Pannel Yojana के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है !तो इसके लिए आपको जो स्टेप्स को फॉलो करना होता है वो सब नीचे बतायें जा रहे है ! बस आप इन स्टेप्स को फॉलो करें और अपना रजिस्ट्रेशन कुसुम सोलर पैनल योजना के अंतर्गत कर पाएंगे !

  • यहाँ पर आपको सबसे पहले योजना से सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • वेबसाइट का होमपेज कुछ इस तरह से शो होता है !

Free Solar Pannel Yojana

  • इसमें नीचे की तरफ आपको स्क्क्रोल्ल करके आना होता है और दिए गए नोटिफिकेशन  को विस्तार से पढना होता है !
  • विद्युत कंपनियों सरकारी गैर सरकारी कंपनियों द्वारा एक नोडल एजेंसी बनाई जाती है !जिसके तहत कुछ नियम बनाये जाते है इसके बाद उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश जारी किये जाते है !
  • इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी और अप्लाई करने के लिए आप अधिकारियों से संपर्क कर सकते है और इसके लिए नंबर वेबसाइट पर दिए गए है !

कुसुम योजना के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण  बातें 

  • कुसुम योजना अब तक दुनिया की सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा विस्तार कार्यक्रम वर्ष 2022 तक 175 गीगावाट तक है !
  • देश में कुल संस्थापित उत्पादन क्षमता में अक्षय ऊर्जा का हिस्सा 26.53% है !
  • सौर पार्क योजना 20 गीगावाट से दोगुना बढ़कर 40 गीगावाट हो गयी है !
  • विगत 7.5 वर्षों में सौर क्षमता करीब 2.6 गीगावाट से बढ़कर 46 गीगावाट से अधिक हुई !

महत्वपूर्ण लिंक 

Follow Our Website  Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

कुसुम योजना क्या है ?

कुसुम योजना को भारत सरकार द्वारा किसानो के लिए शुरू किया गया है ! जिसमें की सरकार किसानो को सोलर पैनल की मुफ्त व्यवस्था करती है ! जिससे किसान आसानी से अपनी फसलो की सिचाई कर पाते है !