free ration new update
केंद्र सरकार pm kisan anya yojana के तहत सभी राशन कार्ड धारको को राशन उपलब्ध कराती है! जिसमें की सभी राशन कार्ड धारको को राशन की सही मूल्य से कम दाम में राशन उपलब्ध कराया जाता है ! जो की केंद्र सरकार द्वारा गरीबो के हित में लिए जाने वाले प्रयासों में से एक है ! लेकिन देश में फैली कोरोना महामारी के कारण लोगो को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने देश के आम नागरिक के लिए यह राशन फ्री में देना प्रारंभ कर दिया !
इस तरह से केंद्र सरकार के द्वारा free ration की घोषणा ! होने के बाद से सभी राशन बिक्रेता की दुकानों पर फ्री में राशन बटना शुरू हो गया है ! सरकार द्वारा फ्री राशन देने की योजना को कम समय के लिए शुरू किया गया है ! जिसमें की फिर से कोरोना महामारी के बढने के कारण हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए !सरकार ने समय समय पर फ्री राशन देने की योजना को बढ़ाया है! तो आज के इस पोस्ट में हम आपसे फ्री राशन कब तक मिलेगा के माध्यम से मिलने वाले राशन की पूरी जानकारी देने वाले है !तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें !
फ्री राशन कब तक मिलेगा
अगर आप बीपीएल, एपीएल, अन्नपूर्णा या किसी भी प्रकार के राशन कार्ड धारक है! तो मार्च 2022 तक राशन दुकान से फ्री में राशन प्राप्त कर सकते है! प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले वर्ष भी 8 महीने फ्री में राशन वितरित किया गया था! इसके बाद कोरोना महामारी की दूसरी लहर में मई और जून तक इस योजना का विस्तार किया गया! लेकिन अब सरकार ने प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत इसे मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है! जिससे लगभग 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को मार्च तक हर महीने free ration मिलेगा!
कितने लोगो को फ्री राशन का लाभ मिलता है
सरकार ने 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने को लेकर योजना शुरू की थी! जिसमें की योजना का मकसद महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की कठिनाइयों को कम करना था! इसके साथ साथ कोरोना महामारी के दौरान लोगों को खाने के लिए अनाज उपलब्ध कराना था!
कितना राशन मिलेगा देखे ऑफिसियल वेबसाइट
फ्री राशन उपलब्ध कराने के चौथे चरण के अंतर्गत सरकार द्वारा मार्च 2022 तक अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटित किया जाएगा जिसमें की इस योजना के अंतर्गत 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति फ्री में दिया जाएगा !pm anya yojana के अंतर्गत लाभ पाने वाले लोगो की संख्या 80 करोड के आस पास है इस योजना से जुडी अधिक से अधिक जानकारी के लिए आपको केंद्र सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा अधिकारिक वेबसाइट दिया जा रहा है ! free ration https://nfsa.gov.in/
महत्वपूर्ण लिंक free ration
Official website | Click Here |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |