Free Mobile Laptop Yojana 2024: हर युवा का सपना होगा साकार

Free Mobile Laptop Yojana 2024: दोस्तों आपको बता दें की आज के समय में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार अधिक ध्यान दे रही है जिसके लिए सरकार उनके लिए कई कल्याणकारी योजनायें चला रही है जैसे_ कौशल विकास योजना, युवा उद्यमी योजना, स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना(फ्री स्मार्टफोन/ टैबलेट योजना), स्कॉलरशिप योजना आदि |

आज हम आपको युवाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री मोबाइल व लैपटॉप योजना के बारें विस्तृत तरीके से बताने वाले है; जिसमे आपको ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता की शर्ते, पहले से किये हुए आवेदन की स्थिति व बेनेफिसिअरी सूची कैसे देखें के बारें में बताएँगे |

दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना युवाओं की महत्वाकांक्षी योजनाओं से एक है जिसका लाभ हर एक युवा लेना चाहता है लेकिन कुछ कारणों से बहुत से युवा इस योजना के वंचित रह जाते है जिसका मुख्य कारण युवाओं में योजना की पर्याप्त जानकारी न होना |

दोस्तों यदि आप भी फ्री मोबाइल व लैपटॉप योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको भी सबसे पहले Digiशक्ति पोर्टल पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करानी होगी और यदि आप ई-केवाईसी करना नहीं जानते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |

Free Mobile Laptop Yojana 2024

यह भी पढ़ें:- ABC ID Card 2024 : आखिर सभी स्टूडेंट के लिए क्यों जरूरी है यह कार्ड…

How to Apply for Free Mobile Scheme

Digishakti.up.gov.in

  • दोस्तों यदि आप भी फ्री स्मार्टफोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • “मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने विश्वविद्यालय/ बोर्ड का सिलेक्शन करें |
  • अपने विद्यालय/ संस्था का चयन करें |
  • एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Search के आप्शन पर क्लिक करें |
  • यदि आपके Verifications Status के सेक्शन में Aadhar e-KYC Status Pending शो हो रहा है तब आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके KYC का वेरिफिकेशन घर बैठे कर सकते है |

  • Verify through the Login using e-Pramaan MeriPehchan के आप्शन पर क्लिक करें |
  • यहाँ पर आपको Meri Pehchan पोर्टल के e-Pramaan के माध्यम से ई-केवाईसी के प्रोसेस को पूरा करना होगा |
  • यदि आप e-KYC के प्रोसेस को कम्पलीट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Meri Pehchan पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाना होगा |

How to Create an Account on MeriPehchan Portal & Submit eKYC

  • e-Pramaan.meripehchaan.gov.in
  • “New user? Sign up for MeriPehchan” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करें व Verify OTP के आप्शन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें |
  • अपना पूरा नाम दर्ज करें |
  • जेंडर का सिलेक्शन करें |
  • जन्मतिथि दर्ज करें |
  • अपना यूनिक यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करें व टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Sign UP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Aadhar eKYC के सेक्शन में अपना आधार संख्या दर्ज करें |
  • OTP का माध्यम से सेलेक्ट करें |
  • I Agree के आप्शन पर टिक करें व कैप्चा कोड को सोल्व सॉल्व करके Verify trough eKYC के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Aadhar OTP दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने मोबाइल पर आया हुआ OTP दर्ज करके Verify पर क्लिक करें |

How to Check Aadhar eKYC Status

यदि आप भी फ्री में मोबाइल व टेबलेट में ऑनलाइन का स्टेटस देखना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Digishakti.up.gov.in

  • “मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने विश्वविद्यालय/ बोर्ड का सिलेक्शन करें |
  • अपने विद्यालय/ संस्था का चयन करें |
  • एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Search के आप्शन पर क्लिक करें |
  • eKYC सक्सेसफुल होने के बाद Aadhar e-KYC Status के सेक्शन में Verified लिखा शो होगा |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. क्या किसी भी कक्षा के छात्र फ्री स्मार्टफोन योजना में आवेदन कर सकते है?
  2. एनरोलमेंट नंबर कैसे पता करें?
  3. कोई छात्र कैसे पता करे की उसका नाम फ्री स्मार्टफोन योजना में है?
  4. कौन से कंपनी का स्मार्टफोन फ्री मिलता है?
  5. मेरी पहचान पोर्टल पर अकाउंट कैसे बनायें?
  6. स्मार्टफोन योजना में आवेदन कैसे करें?