Family ID Registration Process: सभी लोगों के लिए अनिवार्य, यहाँ….

Family ID Registration Process : दोस्तों आपको बता दें की हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने हर घर से एक सरकारी नौकरी देने का वायदा किया था इसलिए प्रत्येक घरों को डिजिटल तरीके से पहचान करने के लिए राशन कार्ड व फैमिली आईडी के प्रोसेस को अपनाया जिससे पत्येक घर से एक सरकारी नौकरी दी जा सके |

आपको बता दें की यूपी में जो व्यक्ति राशन कार्ड धारक नहीं है उन सभी व्यक्तियों को फैमिली आईडी बनवाना अनिवार्य है, क्योंकि बिना फैमिली आईडी के आप सरकार द्वारा संचलित कई सारी योजनाओं(जैसे_ छात्रों को छात्रवृत्ति, युवाओं को कौशल विकास, किसानों को अनुदान, श्रमिकों को मजदूरी, युवाओं को रोजगार व वृद्ध / बेवा/ दिव्यांग लोगो को पेंशन)  का लाभ नहीं ले पाएंगे |

फैमिली आईडी हर उस व्यक्ति के लिए आवश्यक है जिसके पास राशन कार्ड नहीं है | आपको बता दें की उत्तर प्रदेश सरकार राशन कार्ड और फैमिली आईडी के माध्यम से राज्य के युवाओं का डाटाबेस तैयार कर रही है जिससे हर परिवार की व उसके सदस्यों की पहचान डिजिटल तरीके से हो सके | Family ID Registration Process

सरकार द्वारा फैमिली आईडी बनाने के लिए पोर्टल को लांच कर दिया है जिससे की लोग घर बैठे फैमिली आईडी स्वयं से बना सके व जरूरत पड़ने पर परिवार के अन्य सदस्यों को भी ऐड कर सके | फैमिली आईडी बनाने के लिए सरकार आपसे किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेती है | Family ID Registration Process

यह भी पढ़ें:- eShram Card check status 2024: इनका पैसा आना हुआ शुरू, आप…

What is Family ID?

फैमिली आईडी पंद्रह अंको का यूनिक नंबर होता है जिसमे परिवार के मुखिया समेत अन्य सदस्यों का डेटाबेस डिजिटल माध्यम से तैयार किया जाता है | फैमिली आईडी राशन कार्ड धारकों को छोड़कर कोई भी परिवार इसके लिए अप्लाई कर सकता है | फैमिली आईडी द्वारा राज्य में सभी परिवारों का विवरण डिजिटल माध्यम से तैयार किया जा रहा है |

Benefit of Family ID 

  • राज्य के प्रत्येक परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायगी |
  • छात्र व छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ उपलब्ध दिया जायेगा |
  • आवश्यक व मूलभूत दस्तावेजों जैसे_ आय , जाति, निवास, जन्म प्रमाण पत्र आसानी से बना सकेंगे |
  • राज्य एवं केंद्र की सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे |
  • सभी किसानों को बीज, कृषि यन्त्र, उर्वरक की खरीदारी पर अनुदान की व्यवस्था की जाएगी |
  • देश के हर बरोजगार युवा को कौशल विकास मिशन के तहत रोजगार के अवसर दिए जायेंगे |
  • देश के वृद्ध, विधवा व दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन की सुविधा देने में आसानी मिलेगी |

Eligibility of Family ID 

  • देश के सभी परिवार (केवल राशन कार्ड धारकों को छोड़कर) फैमिली आईडी के लिए पात्र है |

How to Apply for Family ID

दोस्तों यदि आप भी अपने परिवार की फैमिली आईडी बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके घर बैठे स्वयं से बना सकते है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होती है |

Registration Process

  • https://familyid.up.gov.in/portal/index.html
  • आवेदन करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • New Family ID Registration के आप्शन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ करें |
  • परिवार के मुखिया का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP और कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

Login & Apply Process

  • https://familyid.up.gov.in/portal/index.html
  • “Already have an account? click here” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP और कैप्चा कोड दर्ज करके पेज को लॉग इन कर लें |

Aadhar Authentication

  • परिवार का मुखिया अपना आधार संख्या दर्ज करके आगे बढ़ें के आप्शन पर क्लिक करें |
  • “फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन हेतु आगे बढ़ें” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके “ओटीपी भेजें” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आधार को वेरीफाई करने के लिए OTP दर्ज करके “वेरीफाई ओटीपी” के आप्शन पर क्लिक करें |

Personal Information

  • मुखिया के वैवाहिक स्थिति का चयन करें |
  • पति अथवा पत्नी का नाम अंग्रेजी व हिंदी में दर्ज करें |
  • आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर और व्यवसाय दर्ज करें और आगे बढ़ें के आप्शन पर क्लिक करें |

Add Family Member

  • फैमिली आईडी में न्यू मेम्बर जोड़ने के लिए उसका आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी भेजें के आप्शन पर क्लिक करके नए सदस्य की डिटेल को दर्ज करें |
  • परिवार के सभी सदस्यों को जोड़ने के बाद “सभी सदस्य जुड़ जाने की दशा में पता जोड़ने हेतु आगे बढ़ें” के आप्शन पर क्लिक करें |

Add Family Address

  • क्षेत्र जा चयन करें जैसे_ ग्रामीण / शहरी |
  • जनपद, तहसील, विकास खंड व ग्राम पंचायत का सिलेक्शन करें |
  • मजरा, पोस्ट व लैंडमार्क दर्ज करते हुए पूरा पता दर्ज करके “सुरक्षित कर आगे बढ़ें” के आप्शन पर क्लिक करें |

Verify & Submit

  • परिवार की पूरी डिटेल मैच करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को Submit करें |
  • एप्लीकेशन फॉर्म को Submit के उपरांत आपको एप्लीकेशन आईडी प्राप्त हो जाएगी |

How to check Family ID Status

  • फैमिली आईडी का स्टेटस चेक करने के लिए आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके “अद्यतन स्थिति दिखाएँ” के आप्शन पर क्लिक करें |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. फैमिली आईडी से कौन-से लाभ ले सकते है?
  2. फॅमिली आईडी के लिए कौन व्यक्ति अप्लाई कर सकता है?
  3. एक परिवार एक पहचान फैमिली आईडी का उद्देश्य क्या है?
  4. फैमिली आईडी को अनिवार्य क्यों कर दिया गया है?
  5. राशन कार्ड धारक फैमिली आईडी के लिए कैसे अप्लाई करें?