Facebok पर बस एक क्लिक में बंद करे Autoplay होने वाले Video
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन और की हमारी इस पोस्ट में बातयेंगे की आप कैसे अपने computer ya mobile me अपने Facebook Account पर Autopaly होने वाले Video को कैसे बंद कर सकते है
आजकल फेसबुक का इस्तेमाल तो लगभर हर दूसरा इंसान करता है। ऐसे में फेसबुक के बारे में सभी
जानकारियों को जानना भी जरुरी होता है। आपने अक्सर देखा होगा कि फेसबुक में हम जब भी न्यूज़
इसे भी पढ़े :-अपने पीसी को कैसे करें अपडेट How to Your PC Update
फीड को स्क्रोल करते हैं तो उसमें आने वाली वीडियो अपने-आप प्ले हो जाती है।
फेसबुक वीडियो के ऑटोप्ले होने से आपके मोबाइल का इंटरनेट डेटा भी खर्च होता है। अगर आप रोजाना
के लिमिट डेटा पैक का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपके लिए इंटरनेट डेटा बचाना भी काफी जरूरी हो
जाता है। अगर आपका फेसबुक वीडियो ऑटोप्ले ना हो तो आप काफी इंटरनेट डेटा बचा सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-फेसबुक अकाउंट ID से नंबर कैसे निकाले ये पढ़े
इसके अलावा कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं किसी मीटिंग या कुछ लोगों के साथ बैठे होते हैं
और उस वक्त फेसबुक स्क्रोल करते हुए कोई वीडियो ऑटोप्ले हो जाए तो अच्छा नहीं लगता है।
ऐसे में आप सोचते होंगे कि फेसबुक वीडियो ऑटोप्ले ना तो अच्छा होगा। अगर आपको इस सेटिंग के
बारे में पता नहीं है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
Facebook AutoPlay Video ऐसे बंद करे
दोस्तों आप अपने Facebook Account में आने वाली वीडियो के ऑटोप्ले होने से रोकने के लिए आप फेसुबक ओपन करें।फेसबुक के अंदर सेटिंग्स में जाएं। सेटिंग्स में जाने के बाद अगर आप मोबाइल में फेसबुक
यूज़ कर रहे तो नीचे स्क्रोल करने पर आपको AutoPlay Video का ऑप्शन मिल
जाएगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपको वहां ऑन या ऑफ करने का ऑप्शन मिल जाएगा
इसे भी पढ़े :-Facebook ने एकऔर चौंकाने वाली बात स्वीकार की है कि प्लेन टेक्स्ट में थे यूजर्स के पासवर्ड
दोस्तों इसके अगर आप कंप्यूटर पर फेसबुक चला रहे हैं तो वहां पर भी सेटिंग्स में जाने के बाद लेफ्ट राइट में बिल्कुल नीचे एक वीडियो का ऑप्शन दिखाई देगा। वीडियो के ऑप्शन में जाने के बाद आपको AutoPlay Video का ऑप्शन दिखेगा। उसमें तीन ऑप्शन दिखाई देगा। एक डीफॉल्ट दूसरा ऑन और तीसरा ऑफ।
आप वहां से ऑफ कर सकते हैं। उसके बाद आपके फेसबुक में
वीडियो अपने आप प्ले नहीं होगी। आप जिसे प्ले करना चाहेंगे उसे क्लिक करके प्ले कर पाएंगे।
Facebook Account Kaise Deactivate Kare
जो तरीका हम आपको बताने जा रहे है वह केवल कंप्यूटर Users के लिये है अगर आप
मोबाइल फोन यूजर है तो कृपया निचे पढ़िए Facebook Account
Kaise Band Kare के बारे में जानने के लिए।आप जिस भी ब्राउज़र में अपना फेसबुक अकाउंट चलते हो उस ब्राउज़र में अपना फेसबुक अकाउंट खोल ले और ऊपर सेटिंग वाले आइकॉन पर क्लिक करे। कुछ इस तरह का मेनू खुलेगा उसके बाद आप “Settings” पर क्लिक करे और उसके बाद में “Manage Account” पर क्लिक करे।
How to Stop Autoplay Videos on Facebook
अब आपको “Deactivate Your Account” पर क्लिक करना होगा।अब आप अपना फेसबुक का पासवर्ड डालिए और आपका फेसबुक का अकाउंट डीएक्टिवेट
होजायेगा। अब आपको जब अपना अकाउंट वापस चालू करना होगा तब आप अपने मोबाइल
नं. और पासवर्ड से लॉग इन करके चालू कर सकते है।
======================================================
ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी और लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे