eShram Card Online Apply: ऐसे बनेगा कार्ड तभी मिलेगा 1,000/-रु. हर माह

eShram Card Online Apply: दोस्तों आपको बता दें की हमारी सरकार संगठित व असंगठित श्रमिकों को हर माह 1000/- रुपये गुजारा भत्ता देती है जिसके लिए आपका श्रम विभाग में पंजीकरण होना आवश्यक है | श्रम विभाग में पजीकरण का प्रोसेस बिल्कुल ही फ्री है जिसके लिए आपको न तो कहीं जाने की और न ही कोई फीस जमा करने की जरूरत है |

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको घर बैठे श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कैसे करते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | यदि आप भी अपने ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें | दोस्तों आपको बता दें की ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत होती है |

सबसे पहले ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए आपको श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसमे आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा और सिर्फ पांच मिनट में आपका ई-श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा | eShram Card Online Apply

eShram Card Online Apply

यह भी पढ़ें:- eShram Card Ka Paisa Kaise Check Karen 2024

ई-श्रम कार्ड क्या है?

श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी ई-श्रम कार्ड जो भारत सरकार के सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, यह संगठित व असंगठित कामगारों व श्रमिकों के हितों की रक्षा और सुरक्षा को शरण में रखते हुए, विभिन्न श्रम कानूनों से प्रेरित, श्रमिकों की सेवा और रोजगार की गारंटी देता हैं | यह कार्ड संगठित और असंगठित सभी कामगारों व श्रमिकों के कल्याण के लिए सामाजिक सुरक्षा के साथ श्रम बल का सम्मान प्रदान करता है | eShram Card Online Apply

How to Apply eShram Card

  • ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऊपर दिए गए Apply Now की बटन पर क्लिक करें |
  • अपना आधार से लिंक 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करें व कुछ प्रशों के उत्तर Yes और No में देकर Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • मोबाइल OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना आधार बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
  • आधार ऑथेंटिकेशन का माध्यम सेलेक्ट करें जैसे_
    • Fingerprint
    • IRIS Scan
    • OTP
  • कैप्चा कोड दर्ज करके टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करके Validate के आप्शन पर क्लिक करें |

👉Personal Information

  • अपना Alternate मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • कांटेक्ट के लिए अपनी ई-मेल आईडी दर्ज करें |
  • अपनी वैवाहिक स्थिति का चयन करें |
  • अपने माता और पिता का नाम दर्ज करें |
  • अपनी सोशल केटेगरी व ब्लड ग्रुप का सिलेक्शन करें |
  • यदि आप OBC, SC or ST केटेगरी से आते है तो अपना जाति प्रमाण पत्र अपलोड करें |
  • यदि आप विकलांग की केटेगरी से आते है उसका सिलेक्शन करें |

Nominee Detail

  • नॉमिनी का नाम, जन्मतिथि व उसके जेंडर का सिलेक्शन करें |
  • आवेदक के साथ नॉमिनी का सम्बन्ध सेलेक्ट करें |
  • नॉमिनी का एड्रेस व मोबाइल नंबर दर्ज करके Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |

👉Address Detail

  • आवेदक के पते के सेक्शन में उसके राज्य व जनपद का सिलेक्शन करे |
  • Current Address के सेक्शन में क्षेत्र का चयन करें |
  • Address की Line 1 व 2 में अपना पूरा पता दर्ज करें |
  • आवेदक अपना राज्य, जनपद, तहसील व गाँव का चयन करके पिनकोड संख्या दर्ज करें |
  • आवेदक current एड्रेस पर कितने वर्षों से रह रहा है सिलेक्शन करें |
  • आवेदक अपना स्थायी पता दर्ज करके Save & Continue के आप्शन पर क्लिक्क करें |

👉Education Qualification

  • Education Qualification के सेक्शन में अपनी हाईएस्ट शैक्षिक योग्यता सेलेक्ट करें |
  • Education Certificate में अपनी शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र अपलोड करें |
  • अपनी मासिक आय का स्लैब सेलेक्ट करें |
  • अपना आय प्रमाण पत्र अपलोड करके Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |

👉Occupation and Skills

NOC code for eShram Card

All Occupations in eShram Card PDF click here

  • क्या आप Ola, Uber, Swiggy और Zomato के एप्प से सम्बंधित सर्विस प्रोवाइडर है या इससे सम्बंधित कार्य करते है |
  • अपना प्राइमरी व्यवसाय सेलेक्ट करें |
  • अपने प्राइमरी व्यवसाय में कार्य का अनुभव वर्षों में सेलेक्ट करें |
  • सेकेंडरी व्यवसाय का सिलेक्शन करें |
  • यदि व्यवसाय से सम्बंधित कोई प्रमाण पत्र है तो उसको अपलोड करें |
  • यदि अपने कार्य से समबन्धित कोई प्रशिक्षण लिया है तो पहले वाले आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • और यदि आपने प्रशिक्षण नहीं लिया है तो दूसरा आप्शन सेलेक्ट करें |
  • यदि आप तकनीकी प्रशिक्षण लेना चाहते है तो To receive formal technical training के आप्शन पर क्लिक करके Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |

👉Bank Detail

  • क्या आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक है Yes और No में सिलेक्शन करें |
  • अपना बैंक अकाउंट नंबर व कन्फर्म बैंक अकाउंट के सेक्शन में पुनः बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें |
  • खाता धारक का नाम दर्ज करें |
  • IFSC कोड दर्ज करके बैंक का नाम व शाखा का चयन करे |
  • बैंक का सिलेक्शन होने के बाद Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपनी प्रीव्यू डिटेल को पढ़कर Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

How to Download eShram Card

  • https://register.eshram.gov.in/#/user/self
  • Already Registered>>Update Profile Using Aadhar के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Aadhar Registered OTP दर्ज करके Submit करें और पेज को लॉग इन कर लें |
  • अपना बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
  • ऑथेंटिकेशन का मोड सेलेक्ट करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करके Validate के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Download UAN Card के आप्शन पर क्लिक करें |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. ई-श्रम कार्ड से किन योजनाओं का लाभ ले सकते है?
  2. क्या ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है?
  3. ई-श्रम कार्ड से पेंशन के लिए कैसे एनरोल करें?
  4. eShram Card अपडेट कैसे करें?
  5. UAN नंबर कैसे पता करें?
  6. eShram Card से रोजगार से सम्बंधित किस योजना में पंजीकरण कर सकते है?