eShram Card check status 2024: दोस्तों आपको बता दें की हाल ही में सरकार ने ई-श्रम कार्ड का पैसा भेजना शुरू कर दिया है यदि आपने अभी तक अपने ई-श्रम कार्ड का पैसा नहीं चेक किया है तो आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे पैसे चेक कर सकते है |
सरकार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी श्रमिकों के खाते में DBT के माध्यम से पैसे भेजने का काम शुरू कर दिया है लेकिन सरकार ने अपने आदेश में यह साफ़ कह दिया है की जिन श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड की ई-केवाईसी पूरी नहीं होगी उसे इस लाभ से वंचित कर दिया जायेगा | eShram Card check status 2024
दोस्तों ई-श्रम कार्ड बनाना बेहद ही आसान प्रोसेस है इसके लिए आपको किसी भी CSC सेण्टर या जन सुविधा केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे स्वयं से ई-श्रम कार्ड बना सकते है | eshram card online apply के लिए आपको किसी भी प्रकार कोई शुल्क नहीं देना होता है |
यदि आपने पहले से ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर रखा है तो आप नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करके अपना स्टेटस चेक कर सकते है जिसके लिए आपको न तो कोई फीस व न ही किसी CSC सेण्टर जाने की जरूरत है | आपको बता दें की देशभर में 30 करोड़ से भी अधिक श्रमिकों के ई-कार्ड जारी हो चुके है | eShram Card check status 2024
यह भी पढ़ें:- Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana: तीन लाख तक लोन बिना गारंटी
What is eShram Card?
ई-श्रम कार्ड से देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को जारी किया जाने वाला एक श्रमिक पहचान पत्र है जिससे उनको सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचने में मदद मिलती है। इस कार्ड को असंगठित क्षेत्र के अकुशल व कुशल श्रमिकों के लिए उनकी सुरक्षा हेतु श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है |
दोस्तों सरकार ने श्रमिकों के लिये भरण पोषण भत्ता हेतु 1000/- रुपये की धनराशि खातों में DBT के माध्यम से भेजना प्रारम्भ कर दिया है | यदि आप भी अपने श्रमिक कार्ड का पैसा घर बैठे चेक करना चाहते है तो नीचे बताये गए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और प्रोसेस को फॉलो करें | eShram Card check status 2024
How to Check eShram Card Status
दोस्तों आपको बता दें की सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों के असंगठित श्रमिकों के खातों में 1000/- रुपये की पहली क़िस्त ट्रान्सफर कर चुकी है जिसका स्टेटस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते है | स्टेटस चेक करने के लिए भरण पोषण भत्ता के आप्शन पर क्लिक करे और ई-श्रम कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Apply eShram Card
यदि आपने अभी तक ई-श्रम कार्ड नहीं बनवाया है तो आप हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे नया ई-श्रम कार्ड बना सकते है | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको नया ई-श्रम कार्ड बनाने व पुराने ई-श्रम कार्ड की ई-केवाईसी का फुल प्रोसेस बताने वाले है | आपको बता दें की ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए सिर्फ आपको आधार कार्ड, जिसमे आपका मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है, की जरूरत पड़ने वाली है | eShram Card check status 2024
Aadhar Authentication Process
- https://eshram.gov.in/index
- Register on eShram के आप्शन पर क्लिक करे |
- सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करें और कुछ प्रश्नों के उत्तर हाँ या न में देकर Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
- आधार कार्ड को वेरीफाई करने का माध्यम सेलेक्ट करें जैसे_
- फिंगरप्रिंट
- आईरिस स्कैन
- Aadhar OTP
- यहाँ हम आधार OTP के माध्यम से ई-श्रम कार्ड बनाने का प्रोसेस बता रहे है |
- कैप्चा कोड दर्ज करके टर्म्स एंड कंडीशन पर टिक करें और Submit करें |
- आधार OTP दर्ज करके Validate के आप्शन पर क्लिक करें |
Registration Process
1. Personal Information
- Emergency/ Alternative मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- वैवाहिक स्थिति का चयन करें |
- अपने पिता और माता का नाम दर्ज करें |
- सोशल केटेगरी और ब्लड ग्रुप का सिलेक्शन करें |
- फिजिकल डिसेबिलिटी का का सिलेक्शन करें |
Nominee Detail
- नॉमिनी का नाम और जन्मतिथि दर्ज करें |
- जेंडर का सिलेक्शन करें |
- आवेदक के साथ नॉमिनी का सम्बन्ध चुने |
- नॉमिनी का पूरा पता और मोबाइल नंबर दर्ज करके Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
2. Address Detail
- आवेदक अपने राज्य व जनपद का सिलेक्शन करें |
- पते को वेरीफाई करने के लिए कोई एक दस्तावेज(जैसे_ राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड) का नंबर दर्ज करें |
- अपना पूरा कम्युनिकेशन एड्रेस पिनकोड सहित दर्ज करें |
- आप अपने कम्युनिकेशन पते पर कितने वर्षों से रह रहे है, संख्या वर्षों में दर्ज करें |
- अपना पूरा स्थायी पता पिनकोड सहित दर्ज करें |
- अपना कम्युनिकेशन व स्थायी पता दर्ज करने के बाद Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
3. Educational Detail
- अपनी हाईएस्ट शैक्षिक योग्यता का चयन करें |
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की कॉपी अपलोड करें |
- आवेदक अपनी मासिक आय का स्लैब सेलेक्ट करें |
- आय प्रमाण पत्र की कॉपी अपलोड करें और Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
4. Occupation & Skills
- क्या आपका मोबाइल प्लेटफार्म से चलने वाला कोई व्यवसाय है, जैसे_ OLA, Uber, Zomato & Swiggy का उत्तर Yes और No में दें |
- प्राइमरी व सेकंड्री व्यवसाय का चयन करें और उससे सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें |
NOC code for eShram Card
All Occupations in eShram Card PDF | click here |
- क्या आपने कोई अन्य व्यावसयिक स्किल सीखी हुई है |
- क्या आप अपने स्किल को अपग्रेड करना चाहते है | इन दोनों प्रश्नों के उत्तर हाँ या न में देने के बाद Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
5. Bank Detail
- यदि आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो सबसे पहले अपने अकाउंट को आधार से लिंक करा लें उसके बाद ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करें, अन्यथा आपका कोई भी सरकारी योजना का लाभ DBT के माध्यम से नहीं मिल पायेगा |
- अपना अकाउंट नंबर और एक बार कन्फर्म अकाउंट नंबर दर्ज करें |
- खाताधारक का नाम दर्ज करें |
- IFSC कोड दर्ज करें और सर्च के आइकॉन पर क्लिक करके अपनी बैंक और शाखा का चयन करें |
- बैंक शाखा का सिलेक्शन करने के बाद Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
- एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले उसका प्रीव्यू देख कर फॉर्म चेक कर लें |
- Terms & Conditions को एक्सेप्ट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- eShram Card कैसे डाउनलोड करें?
- ई-श्रम कार्ड का पैसा किसको मिलेगा?
- ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
- eShram कार्ड में नाम, पता कैसे संसोधन करें?
- ई-श्रम कार्ड में नॉमिनी कैसे ऐड करें?