इस नए नियम से आधार कार्ड में ऐड्रेस अपडेट करना हुआ बहुत आसन

इस नए नियम से आधार कार्ड में ऐड्रेस अपडेट करना हुआ बहुत आसन

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन दोस्तों sarkaridna में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है
दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि आधार कार्ड में ऐड्रेस कैसे अपडेट करे दोस्तों
आधार आज की डेट में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है जब भी हमें किसी भी सरकारी योजना
का लाभ

लेना हो या कोई दस्तावेज बनवाना हो तो आधार की जरूरत पड ही जाती है वही इस आधार
के होने जितने ज्यादाफायदे है कही इसको बनवाना उतना ही मुस्किल और अगर कोई कमी हो जाये तो उसे सुधारना उतना ही मुस्किल

लेकिन वर्तमान में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पटना में आधुनिक
सुविधाओं से सम्पन्न आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Sewa Kendra) का उद्घाटन किया.

इस आधार सेवा केंद्र पर आम आदमी की सहूलियत के लिए कई तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है
और आधार में सुधर को लेकर कई नयी तकनीक के बारे में बताया अगर आपको भी अपने आधार में कोई
डेटा अपडेट कराना है तो जानेंगे इस विडियो में नयी तकनीक जिससे
आप आसन तरीके से आधार का सुधर कर सकते है

 आधार अपडेट के लिए ऑनलाइन कैसे ले सकते है अप्वाइंटमेंट 

आधार अगर पहले की बात करे तो हमें आधार केंद्र पर लम्बी लम्बी लें का सामना करना पड़ता था वाही

अब अगर आप को आधार में कोई बदलाव करना है तो आप इसके लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं.
इसके बाद आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपने आधार में अपडेट करा सकते हैं. आज हम आपको
इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रह हैं.

UIDAI द्वारा इस सुविधा के बाद अब आप भी घर बैठे चुटकियों में आधार अपडेशन के लिए आवेदन दे सकते हैं.

इसके लिए अब आपको घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. UIDAI द्वारा संचालित इन आधार सेवा
केंद्र पर आप अपने सहूलियत के हिसाब समय चुन सकते हैं.

ऐसे ले ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट

इसके लिए आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. और इसके बाद

UIDAI इस वेबसाइट का पता https://uidai.gov.in/ है.

:- इसके बाद आपको अपना शहर चुनना होगा, जहां आप अप्वाइंटमेंट चाहते हैं.

:- इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको
एक ओटीपी भेजा जाएगा.

:- इस ओटीपी के डालने के बाद आपको आधार नंबर, नाम, भाषा और आधार केंद्र चुनना होगा.

:- इतना करने के बाद आप जो उेट चुनेंगे, आप उसका स्टेटस देख सकेंगे. बताते चलें कि आधार
अपडेशन की यह सेवा बिल्कुल मुफ्त होगा. UIDAI इस साल के आखिर तक 53 शहरों में
कुल 114 आधार सेवा केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है.

UIDAI द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र फिलहाल दिल्ली, पटना, भोपाल, आगरा, चेन्नई,
विजयवाड़ा, हिसार और चंडीगढ़ जैसे शहरों में है

ऐसी ही सेवाओं से न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी

के लिए आप हमारे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे और साथ ही हमारे फेसबुक पेज को भी फ़ॉलो करे