e-votar id card कैसे डाउनलोड करें ? न्यू अपडेट

e-voter ID Card को एक फोटो आइडेंटिटी कार्ड यानी (EPIC) या एक वोटर कार्ड के तौर पर देख सकते हैं। इस कार्ड के जरिये भारत में आप मतदान कर सकते हैं | e-voter id कार्ड एक पहचान पत्र की तरह भी काम करता है | हम आपको इस लेख में बताएँगे की कैसे आप इस कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं |

e-votar id card क्या है ?

Voter ID Card को एक फोटो आइडेंटिटी कार्ड यानी (EPIC) या एक वोटर कार्ड के तौर पर देख सकते हैं। इस कार्ड के जरिये भारत में आप मतदान कर सकते हैं, और यह आपकी नागरिकता की पहचान पत्र के तौर पर भी देखा जाता है |

भारत के वयस्क अधिवासियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक पहचान दस्तावेज है| जो 18 वर्ष की आयु पूरा किये ब्यक्तियोको दिया जाता है | मुख्य रूप से भारतीय मतदाता पहचान देश के नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में अपना मत डालते समय भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है । यह अन्य उद्देश्यों जैसे मोबाइल फोन सिम कार्ड खरीदने या पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य पहचान, पता और आयु प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है ।

अपने आवेदन के बाद जब आपको आपका वोटर आईडी कार्ड मिल जाता है, लेकिन अब यहाँ आपको लगता है कि किसी कारण से इस कार्ड पर आपकी फोटो, नाम और पता आदि गलत है तो आप इसे बदल सकते हैं।

यह भी देखें – New BPL सूची 2021 :बीपीएल सूची में देखें अपना नाम

e-votar id card के लिए कौन पात्र हैं?/Who are eligible for e-EPIC ?

  • अगर आपका वोटर ID 1 जनवरी 2021 के बाद आवेदन किया है तो आप अपना कार्ड 25 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे |
  • यदि आपका वोटर कार्ड पहले से बना है तो इसके लिए आपको KYC करानी होगी | KYC के बाद ही पुराने मतदाता अपना कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे |
  • यह KYC प्रक्रिया 1 फरवरी 2021 से शुरू होगी |

ई-वोटर आईडी कार्ड कैसे करें ? कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे :

https://voterportal.eci.gov.in/

How to Download e-EPIC ?

e-votar id card ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |

  • वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गये लिंक बटन पर क्लिक करें –  https://eci.gov.in/e-epic/
  • अब आपको Download e-epic card https://eci.gov.in/e-epic/के टैब पर क्लिक करना है |
  • यहाँ आपको अपना epic नंबर या रिफरेन्स नंबर डालना है |
  • अब आपको आपके रजिस्टर मोबाइल पर आये OTP को डालकर वेरीफाई करलें |
  • अब आपको डाउनलोड e-epic पर क्लिक करना है |
  • इस तरह से आप कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं |

यदि e-epic card डाउनलोड करने में आ रही है दिक्कत तो क्या करें :

दोस्तों यदि आपको कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है | तो घबराएँ नही | सरकार ने 1 फरवरी से उन लोगो के लिए एक सुविधा प्रदान कर दी है | e-voter epic card डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आपको KYC करने की आवश्यकता होगी | KYC की प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होगी | KYC करने के लिए आपको नीचे दिये गए स्टेप्स का अनुसरण करना है |

  • वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गये लिंक बटन पर क्लिक करें |
https://eci.gov.in/e-epic/
  • अब आपको Download e-epic card पर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपना epic नंबर डालना है |
  • और KYC Link पर क्लिक करना है |KYC को कम्पलीट करना है |
  • यहाँ आपको अपने face वेरिफिकेशन करना होगा |
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करना है |
  • इस प्रकार आपकी KYC कम्पलीट हो जाएगी |

मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना है |

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen

e-votar id card के लाभ?/ How e-EPIC Benefits Citizen ?

1.एक डिजिटल प्रारूप में चुनावी फोटो पहचान पत्र प्राप्त करने का वैकल्पिक और तेज़ तरीका | 2.मतदाता पहचान के लिए दस्तावेज़ के प्रमाण के रूप में समान रूप से मान्य है | 3.मतदाता की सुविधानुसार मुद्रित किया जा सकता है | और इसे मतदान के दौरान प्रमाण के रूप में लाया जा सकता है |