E-Shram card: श्रमिकों को मिलेगी 3000 पेंसन ऐसे करें आवेदन

E-Shram card, benefits,e ,shram, card registration,e shram card,e shram card registration online,e shram card 3000 rupees,e shram card pension yojana online apply,shram card pension,e shram card 500 rupees,e shramik card ke fayde!

E-Shram card Penson Yojana :-

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को केंद्र सरकार ने उनकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए!और उन्हें सरकार की तरफ से दी जाने वाली सभी सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए!   सरकार ने e-shram कार्ड   योजना की शुरुआत की है! जिसमें की सरकार इन कामगारों को बहुत सारे लाभ मुफ्त में प्रदान करेगी! और भविष्य में भी सरकार इन कामगारों को इस योजना के तहत कुछ ना कुछ योजनायें लाती  रहेगी! जिनका लाभ shram कार्ड धारको को मिलता रहेगा!    

e-shram कार्ड बनाने के फायदे की वर्तमान स्थिति की बात की जाये! तो सरकार द्वारा सभी e- shram कार्ड धारको को मानधन योजना के अंतर्गत 3000 रूपये की  मासिक पेंसन दी जा रही है! जो की साल का 36000 रूपये होता है!आज के इस पोस्ट में हम आपको मानधन योजना के अंतर्गत e-shram कार्ड धारको को दिए  जाने वाले लाभ के में बताने वाला हूँ!-

क्या है श्रमिक पेंशन योजना –

E-Shram Card Pension योजना का लाभ केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिक ही ले सकते है! जिसमें की योजना के माध्यम से वह निर्धारित समय 60 साल के बाद पेंशन राशि अपने खाते में प्राप्त कर सकते है ! योजना के अंतर्गत अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए !

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को हर महीने अपने बैंक में 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की राशि अपनी आयु अनुसार जमा करनी है ! यदि आप 18 साल की उम्र के है! तो आपको महीने में 55 रुपये जमा करने होंगे, अगर आप 40 साल के है! तो आपको 200 प्रति महीने 60 साल की आयु तक जमा करने होंगे!जिसके बाद उन्हें पेंशन मिलेगी!

यह भी पढ़े –e-shram card:श्रमिको को 1000 रूपये पहली क़िस्त की ट्रान्सफर अब केवल इन्हें मिलेगा लाभ

E-Shram Card: Penson Yojana Highlights

Yojana Name E-Shram Card Penson Yojana
Inaugurator Central Government
Ministry Ministry of Labour And Employment
Start 2021
Budget Null
Status Working
Officail Website Click Here
Beneficiary Citizens Of India

योजना का लाभ किन्हे मिलेगा-

e-shram कार्ड योजना के अंतर्गत चलने वाली पेंशन योजना का लाभ सभी असंगठित क्षेत्र के लोगो   को   मिलेगा जैसे
रेहड़ी-पटरी, रिक्सा चालक, निर्माण कार्य करने वाले, मछुवारे, नौकर, सफाई कर्मी, दर्जी, चालाक बुनकर आदि ले सकते है! मजदूरो की महीने की आय 15 हजार से कम होनी आवश्यक है! और इसके साथ-साथ जो लोग किसी अन्य योजना का लाभ नहीं ले रहे है उन्हें भी योजना का लाभ मिल पायेगा! E-Shram card

यह भी पढ़े –e shram card registration last date आदेश जारी अब ये है अंतिम तिथि

पेंशन  योजना से होने वाले लाभ

e-shram कार्ड पेंसन योजना से होने वाले लाभ को नीचे कुछ पंक्तियों में बताया जा रहा है! आप उसे पढ़कर इस योजना के बारे में होने वाले लाभ को जान सकते हो!-E-Shram card

  • 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद, लाभार्थी 3,000/- रुपये की न्यूनतम सुनिश्चित मासिक पेंशन प्राप्त करने के हकदार हैं!
  • लाभार्थी की मृत्यु पर, पति या पत्नी 50% मासिक पेंशन के लिए पात्र हैं!
  • यदि पति और पत्नी, दोनों इस योजना में शामिल होते हैं, तो वे 6000/- रुपये संयुक्त रूप से मासिक पेंशन के पात्र होंगे!

यह भी पढ़ेE shram card se kya fayda hai जाने पूरी जानकारी

पेंशन योजना की पात्रता :

अगर आप भी इस पेंसन योजना में अप्लाई करना चाहते है! तो इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना में अप्लाई करने की पात्रता के बारे में जान लेना चाहिए !पेंसन योजना में अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्न योग्यताएं होना अनिवार्य है!-E-Shram card

  • इसके लिए सबसे पहले आप भारतीय नागरिक होने चाहिए!
  • असंगठित कामगार (फेरी वाले, कृषि संबंधी काम, निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूर) होने चाहिए!
  • आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए!
  • इसके साथ साथ आपकी मासिक आय 15,000/- रुपये से कम होनी चाहिए!
  • आप EPFO/ESIC/NPS(सरकारी वित्त पोषित) स्कीम का सदस्य नहीं होने चाहिए!

E- Shram card पेंशन योजना की प्रमुख बाते –

श्रमिक कार्ड पेंशन योजना की प्रमुख बाते इस प्रकार है !-

  • यह पेंशन योजना स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है !
  • लाभार्थी की प्रवेश आयु के आधार पर मासिक अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये तक होता है!
  • इस योजना के तहत, लाभार्थी द्वारा मासिक 50% अंशदान देय है! और केंद्र सरकार द्वारा इसमें बराबर का योगदान दिया जाता है!

Documents For Penshan yojana: 

E-Shram card  पेंशन योजना में अप्लाई करने के लिए आपको जिन दस्तावेजो की आवश्यकता होती है! वो सभी दस्तावेज नीचे कुछ पंक्तियों में बताये जा रहें है! आप इन दस्तावेजो को जानकार इस योजना में अप्लाई कर सकते है !-

  • Aadhaar Card
  • Savings/Jan Dhan Bank Account details along with IFSC Code
  • Mobile Number
  • E-Mail

कौन लोग नही ले सकते योजना का लाभ :

  • इनकम टैक्स भरने वाले लोग इस योजना का लाभ नही ले सकते है!
  • जो किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ ले रहे होंगे!
  • EPFO, NPS और ESIC के सदस्य!
  •  जो लोग संगठित क्षेत्र के नागरिक है वो भी इस योजना का लाभ नही ले सकते है!
  • राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य योजना का लाभ नही ले सकते है!

E-Shram Card Penson Yojana HelpLine Number:

केंद्र सरकार ने e- shram कार्ड धारको को कार्ड बनवाने के लिए e-shram पोर्टल lounch किया है! इसके साथ साथ अगर इन श्रमिको को योजना से जुडी किसी सुविधा   का लाभ प्राप्त ना! होने पर केंद्र सरकार ने श्रमिको के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है! इस नंबर से अगर कोई E-Shram card कार्ड धारक साप्ताहिक   अवकाश    के  दिनों  के अतिरिक्त    फ़ोन करता है! तो उन लोगो की समस्याओ को सरकार द्वारा निवारण किया जाता है!

ई श्रम कार्ड पेंशन योजना की प्रमुख बातें-

Benefits to the family on death of an eligible subscriber-

पेंशन की प्राप्ति के दौरान, यदि किसी पात्र अभिदाता की मृत्यु हो जाती है! तो उसका पति या पत्नी ऐसे पात्र अभिदाता द्वारा प्राप्त पेंशन का केवल पचास प्रतिशत पारिवारिक पेंशन के रूप में प्राप्त करने का हकदार होगा! और ऐसी पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी के लिए लागू होगी!

Benefits on disablement-

यदि एक पात्र अभिदाता ने नियमित अंशदान दिया है और 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले किसी कारण से स्थायी रूप से अक्षम हो गया है, और इस योजना के तहत योगदान जारी रखने में असमर्थ है, तो उसका पति या पत्नी नियमित रूप से भुगतान करके योजना के साथ जारी रखने का हकदार होगा!

इस तरह के ग्राहक द्वारा जमा किए गए अंशदान का हिस्सा, पेंशन फंड द्वारा वास्तव में अर्जित ब्याज के साथ या बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज, जो भी अधिक हो, प्राप्त करके योजना से बाहर निकलें

Benefits on Leaving the Pension Scheme:

  • यदि कोई पात्र ग्राहक उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तारीख से दस वर्ष से कम की अवधि के भीतर!  इस योजना से बाहर निकलता है! तो उसके द्वारा योगदान का हिस्सा केवल उस पर देय ब्याज की बचत बैंक दर के साथ वापस किया जाएगा!
  • यदि कोई पात्र अभिदाता अपने द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष या उससे अधिक की  अवधि  पूरी करने के बाद! लेकिन साठ वर्ष की आयु से पहले बाहर निकलता है! तो उसका योगदान का हिस्सा केवल उस पर संचित ब्याज के साथ ही वापस किया जाएगा! पेंशन फंड द्वारा अर्जित या उस पर बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज,जो भी अधिक हो!
  • यदि एक पात्र ग्राहक ने नियमित योगदान दिया है और किसी भी कारण से उसकी मृत्यु हो गई है! तो उसका पति या पत्नी बाद में नियमित योगदान का भुगतान करके योजना को जारी रखने का हकदार होगा! या ऐसे ग्राहक द्वारा जमा किए गए योगदान के हिस्से को संचित ब्याज के साथ प्राप्त करके बाहर निकलने का हकदार होगा! जैसा कि वास्तव में पेंशन फंड द्वारा या उस पर बचत बैंक की ब्याज दर, जो भी अधिक हो, द्वारा अर्जित किया गया हो!

How To Apply For E-Shram Card Penson Yojana:

अगर आपने E-Shram card  योजना में अप्लाई किया है!और इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है! आप इन स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना में  आसानी अप्लाई कर सकते है !-

  • पेंशन योजना में अप्लाई करने के लिए आपको e-shram कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा !

e shram card

  • यहाँ पर आपको For Pension For 3000 / Month या Register in mandhaan.in  का आप्शन शो होता है!
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है! क्लिक  करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है !

e -shram card

  • यहाँ पर आपको Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhaan Yojana  के आप्शन पर क्लिक करके ! ‘Click Here to Apply Now’ के आप्शन  पर क्लिक करना है!
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है!जिसमें की आपके सामने दो आप्शन शो होते है!
  • यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन मानधन योजना में  खुद से करना चाहते है तो आपको Self Enrollment के आप्शन पर क्लिक करना है ! यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन किसी csc सेण्टर से करना चाहते है! तो आपको  CSC VLE के आप्शन पर क्लिक करना है!
  • अगर आप  Self Enrollment के आप्शन पर क्लिक करते है! तो आपके सामने एक popup आता है! जिसमें की आपको अपना mobile number  इंटर करना होगा!

proced

  • mobile नंबर इंटर करने के बाद आपको PROCEED  के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • अगले प्रोसेस में आपको अपना नाम ,ईमेल और Captcha कोड डालकर Generate  otp के बटन पर क्लिक करना है!
  • otp verify होने के बाद आपके सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड शो होता है!
  • यहाँ पर आपको dropdown कार्नर में Enrollment का आप्शन शो होता है !आपको उस आप्शन  क्लिक करना है!
  • अब यहाँ पर आपके सामने 3 आप्शन शो होते है !  E-Shram card
  • जिसमें की आपको Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana के आप्शन पर क्लिक करना है!
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने योजना से सम्बंधित फॉर्म शो हो जाता है !

form

  • जिसमें की पूछी जाने वाली सभी जानकारी को सही सही से फिल कर देना है!
  • इसके बाद आपको एक check box शो होता है! जिसमें की आपको इस पर चेक कर देना है!
  • चेक करने के बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है!
  • सबमिट  के आप्शन पर क्लिक करने के बाद Besic Details For New Subscribers का पेज ओपन होता है!
  • जिसमें की आपकी सारी इनफार्मेशन शो होती है !परन्तु आपको इसे वेरीफाई करना होता है !
  • वेरीफाई करने के लिए Select Auth Type  का आप्शन शो होता है!  आपको इस पर क्लिक करना है !
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 आप्शन शो होते है !जिसमें की आपको वेरीफाई बय otp को क्लिक करना है !
  • अब यहाँ पर आपको अगले आप्शन में SMS और E-Mail  के आप्शन पर क्लिक करके Generate otp के आप्शन पर क्लिक करना है !

News

  • otp वेरीफाई होने के बाद एक नया पेज ओपन होता है! जिसमें की आपको अपनी बैंक से सम्बंधित डिटेल्स को फिल करना होता है !
  • इसके आपको अपना फॉर्म सही से चेक कर लेंना है!और फिर Proced /Submit के बटन पर क्लिक कर देना है!
  • इसकें बाद आपको अपने फॉर्म को डाउनलोड करके रख लेना है! इस फॉर्म की  भविष्य में जरुरत होती रहेगी!
  • इस तरह आप इस योजना में अप्लाई कर पाते है!

महत्वपूर्ण लिंक

Official Website Click Here
Apply Link Click Here
How To Fill Form Live Video Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

इस योजना से क्या लाभ है?

यदि कोई असंगठित श्रमिक योजना की सदस्यता लेता है! और 60 वर्ष की आयु तक नियमित योगदान का भुगतान करता है! तो उसे न्यूनतम मासिक पेंशन रु। 3000/-. उसकी मृत्यु के बाद, पति या पत्नी को मासिक पारिवारिक पेंशन मिलेगी जो कि पेंशन का 50% है!

योजना में कितने वर्षों तक लाभार्थी योगदान देगा?

एक बार जब लाभार्थी 18-40 वर्ष के बीच की प्रवेश आयु में योजना में शामिल हो जाता है! तो उसे 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक योगदान देना होता है!

इस योजना में कौन लोग नही ज्वाइन कर सकते है?

इस योजना के तहत कोई भी कार्यकर्ता जो किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे एनपीएस, ईएसआईसी, ईपीएफओ और एक आयकर दाता के तहत कवर किया गया है! इस योजना में शामिल होने का हकदार नहीं है!

योजनां के अंतर्गत योगदान का तरीका क्या है?

योगदान का तरीका ऑटो-डेबिट द्वारा मासिक आधार पर होता है! हालांकि इसमें तिमाही, अर्धवार्षिक और वार्षिक अंशदान के प्रावधान भी होते है!

इस योजना के अंतर्गत किसी को नॉमिनी बना सकते है ?

हां, योजना के तहत नामांकन की सुविधा उपलब्ध है! जिसके तहत लाभार्थी किसी को भी नामित कर सकता है!

रजिस्ट्रेशन करते समय आपको वहाँ पर क्या क्या documents सबमिट करने होते है?

सब्सक्राइबर को ऑटो-डेबिट सुविधा के लिए सहमति फॉर्म के साथ आधार कार्ड, बचत बैंक पासबुक और एक स्व-प्रमाणित फॉर्म प्रदान करना होगा!

क्या यह जरुरी है? की योजना उपभोगता प्रत्येक माह योजना में pay करें?

हां! योजना में शामिल होने के बाद, ग्राहक को 60 वर्ष की आयु तक निर्धारित मासिक योगदान का भुगतान करना होगा!

योजना का लाभ कौन कौन ले सकते है?

असंगठित क्षेत्र के लोग जिनकी आय 15000 से कम है !

योजना के अंतर्गत अन्य कौन कौन से लाभ है?

इस योजना के तहत आपको आपकी आयु के 60 वर्ष होने के बाद पेंशन दी जाती है जिसमें की अगर आपकी मृत्यु हो   जाती है! तो आपकी वाइफ को इसका 50 % दिया जाता है!

क्या सरकारी कर्मचारी इस योजना का लाभ ले सकते है?

नही! इस योजना का लाभ केवल असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स को ही दिया जा रहा है! संगठित क्षेत्र के वर्कर्स इस योजना का लाभ नही ले  सकते है!