E Shram Card Registration Online | E Shram Card Benefits | UAN Card Apply Online
E Shram Card Registration दोस्तों केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डेटाबेस तैयार करने के लिए E Shram Card बनाने का कार्य प्रारम्भ किया है। इस ई श्रम कार्ड से सरकार असंगठित छेत्र में कार्य करने वाले लोगों का ऐक नैशनल डेटा तैयार करना चाहती है । नये ई श्रम कार्ड की के डेटा का इस्तेमाल सरकार असंगठित चेत्र के काम ग़र के लिए नयी सरकारी योजनाएँ लाएगी और उनके फ़ायदे लिए योजनाए बनाएगी जैसा की आप सभी लोग जानते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें
आज़ादी के इतने सालो के बाद भी सरकार के पास लेबर्स का कोई सेंट्रल डेटा नहीं है जिससे कामगारों को लाभ पहुँचाया जा सके इस नए E Shram Card लेबर कार्ड में लेबर्स की सभी डिटेल्ज़ सरकार पे रजिस्टर्ड रहेंगी कौन वर्कर कौन सा काम करता है वर्क experiyans क्या है किस स्टेट डिस्ट्रिक्ट में है सारी देटेल मिल जाएँगी। जिससे सरकार को वरकर्स को जो भी बेनिफ़िट देना है जो भी लाभ देना होगा आसानी से लोगों को दिया जा सकेगा इस डेटा की ख़ास बात ये है ये आधार से kyc होने के बाद बनया जाता है जिससे इसकी नक़ल करना या डेटा से छेड़ छाड करना मुसकिल होगा।
E Shram Cardडेटा काम देने वाली कंपनियो के साथ साझा किया जाएगा जिससे और लोगों को इमपलोयीमेंट मिलेगा और सरकार इस डेटा से लोगों की स्किल को निखारने के लिए समय समय पर ट्रेनिंग भी कराएगी।
ESHARAM CARD ? ऐसे लोग संगठित या सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी शामिल होते हैं जो नियमित वेतन, परिलब्धियां और अवकाश और सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य लाभ भविष्य निधि और उपदान के रूप में प्राप्त करते हैं।संगठित क्षेत्र से जुड़ा कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन इसके अंतर्गत नहि कर सकता हैं
यह भी पढ़े –आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनाएं ? ये है नया आसान तरीका
पंजीकरण के लिए ज़रूरी दस्तावेज
अनिवार्य दस्तावेज
1.आधार नंबर का उपयोग कर अनिवार्य ई केवाईसी
2.ओटीपी या फिंगर प्रिंट, आँख की पुतली
3.सक्रिय बैंक खाता
4.सक्रिय मोबाइल नंबर
वैकल्पिक दस्तवेज ( ज़रूरी नहीं)
1.शिक्षा का प्रमाण पत्र
2.आय प्रमाण पत्र
3.व्यवसाय प्रमाण पत्र
4.कौशल प्रमाणपत्र
यह भी पढ़े – प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन आवेदन ? ujjwala yojana 2.0
असंगठित श्रमिक को क्या लाभ है
प्रत्येक वर्कर को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी।
इस डेटाबेस के आधार पर मंत्रालयों/सरकारों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लागू किया जाएगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख का फ़ी बीमा
असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
अनौपचारिक क्षेत्र से औपचारिक क्षेत्र में श्रमिकों की आवाजाही और इसके विपरीत, उनके व्यवसाय, कौशल विकास आदि पर नज़र रखना।
प्रवासी श्रमिक कार्यबल को ट्रैक करने और उन्हें अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए।
आप आवेदन खुद से ही वेबसाइट पर कर सकते है इसके लिए लिंक पर क्लिक करें। इसके अलवा आप अपना रजिस्ट्रेशन csc सेंटर पर जा कर भी कर सकते हैं खुद से कार्ड बनाने के लिए आप के आधार कार्ड से आप का मोबाइल नम्बर लिंक हो और अक्टिव हो अगर आप के आधार कार्ड से मोबिल लिंकनहि है या sim कार्ड कहरब है तो आप को ऐक नया नम्बेर अप्डेट करना पड़ेगा अन्यथा आप csc सेंटर पर जा कर बिना otp के आधार बॉयोमीट्रिक के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
फुल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस वीडियो में देख सकते हैं(ESHARAM CARD)