e Shram Card Delete करने का आया लिंक ऐसे करें रद्द जानें पूरा प्रोसेस

e Shram Card Delete kaise kare : 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ई- श्रम कार्ड बनाए जाने का उद्देश्य देश के असंगठित कामगारों को सरकार द्वारा जारी की जाने वाली योजनाओं से लाभान्वित करना है जिस उद्देश्य से e shram card को भारत सरकार रोजगार एवं श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है! मगर आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको e Shram Card Delete Kaise Kare का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं!

देश के अन्दर सरकार रोजगार एवं श्रम मंत्रालय द्वारा ई-श्रम कार्ड जारी किये जाने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ असंगठित क्षेत्र के पात्र व्यक्तियों को सरकारी सेवाओं और योजनाओं से लाभान्वित करना है! जो कि ई-श्रम कार्ड की पात्रता के अंतर्गत आते हों! हाल ही में सरकार और रोजगार एवं श्रम मंत्रालय द्वारा करोड़ों ई-श्रम कार्ड बनाए गए हैं! ये कार्ड असंगठित क्षेत्र के गरीब मजदूरों के लिए बनाया गया है मुख्यतः जो दैनिक मजदूरी करते हैं अथवा अपने द्वारा किये जाने वाले असंगठित क्षेत्र के कार्यों से दैनिक मजदूरी प्राप्त करते हैं!

ऐसे में काफी सारे ऐसे लोग भी हैं जो कहीं न कहीं से ई-श्रम कार्ड की पात्रता के अंतर्गत नहीं आते हैं मगर फिर भी उन्होंने सरकार द्वारा संभावित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अपना ई-श्रम कार्ड बनवा लिया है ! आपको बता दें कि ऐसे सभी लोगों को अपना ई-श्रम कार्ड डिलीट कराना होगा! अगर आप भी इस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तो आपको अपना ई-श्रम कार्ड डिलीट करा देना चाहिए! जिससे कि आपको भविष्य में समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके अलावा आपको कोई जुर्माना न देना पड़े!

यह भी पढ़ें – Income Certificate आय प्रमाण पत्र कैसे बनायें ? जानें पूरा प्रोसेस

Benefits Of e Shram Card ई-श्रम कार्ड के फ़ायदे :

बता दें कि असंगठित क्षेत्र के मजूदरों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से ही ई-श्रम कार्ड बनाया जा रहा है जिससे कि देश के अन्दर गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके साथ ही साथ ई-श्रम कार्ड बन जाने से सरकार के पास दैनिक मजूदरी और आमदनी करने वालों ऐसे लोगों का एक डाटा भी तैयार हो जाएगा !

जिससे कि अगर सरकार भविष्य में कोई योजना ऐसे लोगों के लिए लाना चाहेगी! तो ई-श्रम कार्ड बनवा चुके लोगों को उसका फायदा सीधे तौर पर मिलना शुरू हो जाएगा! आइये जानते हैं कि ई-श्रम कार्ड बनवा लेने के बाद आपको कौन से लाभ मिल सकेंगे!

जानें ई-श्रम कार्ड के मुख्य फ़ायदे :

  • वर्तमान में सरकार द्वारा असगंठित क्षेत्र के लिए जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं और भविष्य में सरकार द्वारा! जो भी योजनायें असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए लेकर आई जायेंगी! उनका सीधा फायदा ई-श्रम कार्ड धारकों को दिया जाएगा!
  • ऐसे श्रमिक जो कि काम की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते हैं! ऐसे श्रमिकों को राज्य सरकारों द्वारा रोजगार रोजगार मुहैया कराया जाएगा!
  • आपके द्वारा दिए गए काम के अनुसार डाटा लेकर कंपनियों के साथ इस डेटा को शेयर करेगी! जिससे कंपनियों की जरूरत पर आपको आपके काम के अनुसार रोजगार मिलने में मदद मिलेगी!
  • प्रधान मंत्री बीमा योजना का फायदा भी आपको ई-श्रम कार्ड बनवाने पर दिया जायेगा! इसमें दैनिक श्रमिकों और मजदूरों को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जाएगा! जिसमें एक साल का बीमा प्रीमियम सरकार द्वारा भरा जाएगा !
  • असंगठित क्षेत्र के कामगारों को PM श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM), PM सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ मिलने में मदद मिलेगी!
  • श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए ई-श्रम कार्ड को जारी किया जाएगा! भारत सरकार के इस कदम से कल्याणकारी योजनाएँ सीधे तौर पर मजदूरों/श्रमिकों तक पहुँच सकेंगी वहीं संकट के समय में कई लाभकारी योजनाओं का फायदा भी मिल सकेगा !
  • राज्य सरकार भी इस योजना के तहत अपने प्रदेश के श्रमिकों को समय समय पर जरुरी सहायता प्रदान करती रहेगी उदाहरण के तौर पर इस समय उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा 500 रूपये प्रति महीना की दर से श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता दिया जा रहा है!

How To Delete e Shram Card Live Process :

e shram card delete करने का प्रोसेस जानने के लिए विडियो को पूरा वाच करें! हमारे द्वारा इस विडियो के माध्यम से आपको e shram card को delete करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप तरीके से बताया गया है!

e shram card ko delete kaise kare : यह प्रश्न मुख्यतः ऐसे लोगों द्वारा पूछा जा रहा है जो कि कुछ कारणों वश yojana e shram का हिस्सा नहीं रहना चाहते हैं! यह कारण कुछ भी हो सकते हैं जैसे कि –

  • अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में आ जाते हैं तो आप ई-श्रम योजना के लाभार्थी बने नहीं रह सकते हैं! यानी कि ऐसी स्थिति में आपको अपना ई-श्रम कार्ड डिलीट अथवा कैंसिल कराना होगा!
  • मान लीजिये कि आप एक विद्यार्थी हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और अगर आप गवर्नमेंट जॉब पा जाते हैं तो आपको अपने e shram card को कैंसिल कराने की आवश्यकता पड़ती है!
  • आपने अपना e shram card बनवा लिया है और अब आप epfo अथवा esic के सदस्य बनकर इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में भी आपको अपना e shram card delete कराना होगा!
  • अगर आप अपना जॉब रोल बदलते हैं तब भी आपको अपना ई-श्रम कार्ड डिलीट कराने की आवश्यकता पड़ेगी!

e Shram Card Delete Kaise Kare :

ई-श्रम कार्ड को डिलीट करने के लिए रोजगार एवं श्रम मंत्रालय द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर लिंक जनरेट करा दिया गया है! अब अगर आप अपना ई-श्रम कार्ड रद्द कराना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताये जा रहे इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

Step #1.

  • सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक ई-श्रम पोर्टल पर जाना होगा! आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को शो होगा!
e shram portal
e shram portal
  • यहाँ पर आपको Already Register का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा इस पर आपको क्लिक कर देना है अब आपको ड्रॉपडाउन मेन्यू में दो विकल्प देखने को मिल जायेंगे पहला-Update Profile और दूसरा- Update/Download UAN Card आपको अपडेट प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
  • अब आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जाएगा जो कि आपके आधार कार्ड से लिंक हो आपको अपना! मोबाइल नंबर बॉक्स में फिल कर देना है!

Step #2.

  • मोबाइल नंबर फिल करने के बाद आपको कैप्चा कोड को कैप्चा बॉक्स में फिल कर देना है और Send OTP! के विकल्प पर क्लिक कर देना है!
  • जैसे ही आप सेंड OTP के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP प्राप्त होगा! जिस OTP को आपको OTP बॉक्स में दर्ज करना होगा अब आप अपडेट प्रोफाइल के सेक्शन! में पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा! और वैलिडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
e shram card delete kaise kare
e shram card delete kaise kare
  • वैलिडेट के सेक्शन पर क्लिक करते ही आपकी डिटेल्स आपके आधार से ऑटोमेटिक फ़ेच होकर आ जायेंगी! नीचे आपको स्क्रॉलडाउन करके आ जाना है और Revoke Aadhar Consent पर क्लिक करना है!
  • Revoke Aadhar Consent पर क्लिक करके आपको डिटेल्स को पढ़ लेना है और! अपडेट ई-केवाईसी इनफार्मेशन पर क्लिक कर देना है!
  • इस प्रकार आपके ई-श्रम के डिलीट होने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और कुछ दिनों में आपका! डेटा ई-श्रम पोर्टल से रिमूव कर दिया जाता है!

FAQs About e Shram Card :

प्रश्न 1. ई-श्रम कार्ड किसे डिलीट कराना होगा ?

उत्तर. ऐसे सभी लोग जो कि ई-श्रम कार्ड की पात्रता के अंतर्गत नहीं आते हैं! उन्हें अपना ई-श्रम कार्ड डिलीट कराना होगा!

प्रश्न 2. ई-श्रम कार्ड डिलीट कराने की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर. ई-श्रम कार्ड डिलीट कराने को लेकर पोर्टल पर लिंक जनरेट किया जा चुका है! मगर अभी तक इसे लेकर कोई भी अंतिम तिथि जारी नहीं की गयी है!

प्रश्न 3. ऐसे लोग जो कि ई-श्रम कार्ड की पात्रता के अंतर्गत नहीं आते हैं क्या उन्हें अपना ई-श्रम कार्ड डिलीट कराना जरुरी है ?

उत्तर. हाँ ऐसा नहीं करने पर आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है! अथवा आपको मिलने वाली राशि को आपको वापस करना पड़ सकता है !