e shram card बनवाने से Govt job में कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी

e shram card || e shram card benefits || eligibility Of e shram card || benefits of e shram card || shramik card registration || documents required for e shram card || eligibility of e shram card || FAQs Of e shram card || e shram card registration online || e shram ||

e shram card और Govt Job को लेकर लोगों के मुख्य प्रश्न :

दोस्तों केंद्र सरकार और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा बनाया जाने वाला e shram card ! असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों और मजदूरों के लिए बनाया जाने वाला एक श्रमिक कार्ड है ! इस कार्ड को बनवा चुके और बनवाने वाले लोगों  के मन में इस कार्ड को लेकर काफी सारे प्रश्न हैं ! क्योंकी यह कार्ड पूरी तरह से सिर्फ असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों पर केन्द्रित है ! जो कि EPFO अथवा ESIC के सदस्य नहीं होने चाहिए इसके अलावा वे लोग आय कर की श्रेणी में न आते हों ! तभी वे इस कार्ड को लेकर सेवायें प्राप्त करने के लिए पात्र माने जायेंगे !

बात करें अगर असंगठित क्षेत्र की तो इसके अंतर्गत स्टूडेंट्स जो कि ! फिरहाल पढ़ाई के साथ साथ असंगठित और प्राइवेट सेक्टर्स में कार्य कर रहे हैं ! और आगे के लिए गवर्नमेंट जॉब्स की तैयारी कर रहे हैं विशेषकर उनके मन में ! इस बात को लेकर ये प्रश्न है कि क्या अगर उन्होंने अपना ई- श्रम कार्ड बनवा लिया है ! तो आगे चलकर सरकारी नौकरी मिलने पर किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ेगा ! 

इसी के साथ साथ ऐसे लोग जो कि असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं ! और फिर हाल वे EPFO और ESIC के सदस्य भी नहीं है ! और न ही वे लोग फिरहाल इनकम टैक्स की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं ! उन लोगों के मन में भी इस बात को लेकर प्रश्न है ! कि अगर भविष्य में वे लोग इनकम टैक्स की श्रेणी के अंतर्गत आ जायेंगे ! और अपना इनकम टैक्स फाइल करना शुरू कर देंगे तो क्या उनको किसी प्रकार की ! समस्या का सामना आने वाले समय में e shram card को लेकर करना पड़ेगा !

यह भी पढ़ें – E shram card se kya fayda hai जाने पूरी जानकारी

आज की इस पोस्ट में हमारे द्वारा आपके इन सभी प्रश्नों का उत्तर विस्तार से दिया जाएगा ! जिससे कि आप लोगों के मन में ई- श्रम कार्ड को लेकर जो प्रश्न हैं वे दूर हों सकें !और आपको इस सम्बन्ध में सही जानकारी मिल सके! इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको मिल सके !

e shram card बनवा लेने से कोई समस्या तो नहीं होगी ?

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा बनाए जाने वाले ई- श्रम कार्ड को बनाए जाने का मुख्य आधार व्यक्ति की वर्तमान परिस्थिति है ! कहने का आशय यह है कि वर्तमान में सरकार द्वारा e shram card बनाए जाने का जो निर्णय लिया गया है! जिसके अंतर्गत व्यक्ति के वर्तमान कार्य और किस प्रकार के असंगठित क्षेत्र से जुड़कर वह कार्य कर रहा है ! ऐसे में वर्तमान में उसके द्वारा किये जाने वाले कार्य को ध्यान में रखकर उसका ई-श्रम कार्ड जारी किया जाता है ! न कि भविष्य की संभावित परिस्थितयों के आधार पर ! 

इस बात से यह स्पस्ट है कि अगर आज आप असंगठित क्षेत्र से जुड़कर कार्य कर रहे हैं ! अथवा अपनी सेवायें लोगों को प्रदान कर रहे हैं ! तो आप अपनी वर्तमान परिस्थिति और कार्य के अनुसार अपना e shram card registration करा बिलकुल करा सकते हैं! अब बात आती है कि अगर आने वाले समय में अगर आपको सरकारी नौकरी मिल गयी !अथवा आप EPFO या ESIC के सदस्य बन गए ! अथवा आप इनकम टैक्स स्लैब के अंतर्गत आ गए तो ! क्या आपको आने वाले समय में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है !

Bajaj Finserv No Cast EMI Card Highlights

Article Name Bajaj Finserv Insta EMI Card Apply
Card Type Virtual Card
EMI No Cast EMI
Interest Rate 0 %
Convenience Fees ₹69/-
Annual Fees ₹117/-
Joining Fees ₹530/-
Card Limit 2 Lakh
Apply Mode Online
Official Website click here

e shram card बनाये जाने का मुख्य आधार और तथ्य : 

वर्तमान में केंद्र सरकार और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सहयोग से बनाया जाने वाला कार्ड देश की जनता और नागरिकों की सुविधा को देखते हुए असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को सरकार द्वारा लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है ! जिसमें की यह कार्ड निम्न तथ्यों के आधार पर बनाया जाता है –

  • श्रमिक/वर्कर अथवा मजदूर द्वारा संपादित किये जाने वाले वर्तमान कार्य के आधार पर ! जो की सरकार द्वारा जारी किये गए NCO Code List के अंतर्गत आता हो ! 
  • मजदूर/ वर्कर और श्रमिक द्वारा कार्य करने के पेशे को भी e shram card जारी किये जाने के सम्बन्ध में ध्यान में रखा जाता है !
  • पेशेवर व्यक्ति के लिए यह जरुरी है कि उसके द्वारा जिस भी प्रकार का पेशा अथवा सेवा लोगों तक पहुचाई जा रही हो वह पेशा भी nco code लिस्ट के अंतर्गत आता हो तभी वह अपना ई- श्रम कार्ड सफलतापूर्वक बना सकेगा !
  • EPFO और ESIC के सम्बन्ध में भी श्रमिकों मजूदरों और वर्कर्स की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखा जाता है न कि भविष्य की स्थिति को !
  • आयकर के अंतर्गत भी यही प्रावधान है इनकम टैक्स स्लैब के अंतर्गत फिरहाल जो लोग नहीं आते हैं ! सिर्फ वही लोग ई- श्रम कार्ड के लिए पात्र माने जायेंगे !
  • सरकारी नौकरी के सम्बन्ध में भी यही प्रक्रिया है ई- श्रम कार्ड बनवाने वाला व्यक्ति अगर योग्य है तो वह सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकता है ! नौकरी मिल जाने पर उसे अपने कार्ड को स्थगित यानी कि डिसएबल कराना होगा ! जल्द ही यह सुविधा e shram portal पर शुरू होगी !

e shram card disable facility launch soon on portal :

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि वर्तमान में e shram portal पर सिर्फ e shram card registration करने! और इसमें सुधार करने यानी कि करेक्शन करने की फैसिलिटी के अलावा इसे डाउनलोड करने की सुविधा ही सिर्फ उपलब्ध है ! मगर जैसा कि e shram portal के customer care support पर बात करने से पता चला है ! श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय जल्द ही ई- श्रम पोर्टल पर कार्ड को डिसएबल करने की सुविधा भी पोर्टल पर अपडेट करेगा !

e shram card disable की सुविधा पोर्टल पर जुड़ जाने पर वे सभी लोग जो कि भविष्य में सरकारी नौकरी प्राप्त करते रहेंगे ! इसके अलावा जो लोग इनकम टैक्स के दायरे में आते रहेंगे ! और जो लोग EPFO और ESIC के सदस्य बन जायेंगे ! वे सभी लोग e shram portal के माध्यम से अपना e shram card disable खुद से ही कर सकेंगे ! 

सरकार और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा अभी इस सम्बन्ध में कोई ठोस दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है मगर इस असुविधा को देखते हुए जल्द ही इस पर कोई update आने की सम्भावना है ! क्योंकी सरकार द्वारा e shram card को आधार कार्ड से लिंक किया गया है इसलिए यह भी हो सकता है कि आपको ऑटो डिसएबल की सुविधा भी मिल सके! 

ई- श्रम कार्ड के लाभ e shram card benefits :

देश के असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी मजदूरों और वर्कर्स के हितों को सुरक्षा प्रदान करने ! एवं ऐसे लोगों सरकार द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से !भारत सरकार द्वारा श्रमिकों के ई- श्रम कार्ड बनाये जाने का निर्णय लिया गया है !

इस एक मुख्य कारण कोविड की महामारी को भी माना जा रहा है ! क्योंकी जिस प्रकार से कोविड-19 के दौरान देश के अन्दर कई बार लॉकडाउन जैसी स्थितियों को ! सरकार द्वारा लगाना पड़ा उसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव गरीब कमजोर एवं निम्न आय वर्ग पड़ा है ! भविष्य में ऐसी परिस्थितियां न उत्पन्न होने पायें इसलिए सरकार द्वारा ऐसे लोगों के हितों को ध्यान में ! रखते हुए e shram card बनाये जाने का निर्णय लिया गया है !

ई- श्रम कार्ड के मुख्य लाभ कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को सरकार द्वारा ई- श्रम कार्ड के माध्यम से 2 लाख टर्म लाइफ इन्सुरेंस प्लान दिया जा सकेगा ! जिसका प्रीमियम सरकार द्वारा भरा जाएगा !
  • 12 अंकों का यूनिक आइडेन्टिटी नंबर श्रमिकों को ई- श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के साथ दिया जा सकेगा! जिससे श्रमिकों की देश भर में पहचान हो सकेगी !
  • सरकार द्वारा भविष्य में लायी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ सीधा श्रमिकों को उपलब्ध कराया जा सकेगा ! इसी क्रम में श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता दिए जाने का निर्णय उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा लिया गया है ! 
  • भविष्य में सरकार द्वारा आपात कालीन स्थितियों के समय लोगों की सहायता एवं मदद की जा सकेगी !
  • योजना के अंतर्गत पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना प्रत्येक राज्य !एवं केन्द्रशाषित प्रदेशों की सरकारों का मुख्य लक्ष्य होगा !
  • अप्रवासी मजदूरों को अन्य राज्य में जाकर रोजगार प्राप्ति के लिए असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा ! क्योंकी वे सभी लोग पोर्टल पर रजिस्टर्ड होंगे !
  • श्रमिकों को मानधन पेंशन योजना के तहत पेंशन भी उपलब्ध कराई जायेगी ! और अन्य सेवाओं जैसे की बिजली राशन शिक्षा चिकित्सा का लाभ भी सस्ती एवं मुफ्त दरों पर दिया जाएगा !

e shram card Registration Process आवेदन प्रक्रिया :

बात करें अगर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तो ई- श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस काफी आसान और सुविधाजनक है ! रोजगार एवं श्रम मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बिलकुल निशुल्क और सेल्फ मोड में उपलब्ध है !आप चाहें तो खुद से ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! इसके लिए आपको यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा !

Step #1. 

  • सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करना होगा !
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को शो होगा जहाँ पर ! आपको e shram के लिए registration करने का विकल्प देखने को मिल जाएगा !
Registration on e shram portal
Registration on e shram portal
  • रजिस्टर ऑन ई- श्रम के विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने सेल्फ रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा !
  • Self Registration के पेज पर आपको अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर! सेंड ओ.टी.पी. के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • सेंड ओ.टी.पी. के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा ! यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा !

Step #2

आधार पेज ई- श्रम रजिस्ट्रेशन
आधार पेज ई- श्रम रजिस्ट्रेशन
  • इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर डालकर टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा ! और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा !
  • सबमिट करते ही आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा ! जिसे आपको OTP बॉक्स में फिल करके Validate के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
  • वैलिडेट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप नेक्स्ट पेज पर रजिस्ट्रेशन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहाँ पर आपके सामने आपके आधार कार्ड में मौजूद सभी जानकारिय ऑटो फ़ेच होकर आ जायेंगी !
details by aadhaar
details by aadhaar

Step #3.

  • अब आपको एक एक करके पाँचों सेक्शन पर्सनल इनफार्मेशन/एड्रेस/एजुकेशनल योग्यता/पेशा और हुनर इसके अलावा बैंक डिटेल्स के सेक्शन को फिल करना होगा !
  • पर्सनल इनफार्मेशन के पेज पर आपको अपनी पर्सनल जानकारियाँ जैसे कि नाम/मैरिटल स्टेटस/जन्मतिथि इत्यादि को फिल करके कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
persnal detail page
persnal detail page
  • एड्रेस के पेज पर आपको अपना पूरा एड्रेस जैसे की हाउस नंबर लोकैलिटी जिला राज्य पिन कोड इत्यादि को ! फिल करके टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके सेव एंड कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
  • शैक्षाणिक योग्यता यानी की Educational Qualification के पेज पर आपको अपनी शैक्षाणिक योग्यता की जानकारी देनी होगी !
  • Educational Qualification के बाद आपको अपने द्वारा किये जाने वाले Occupation & Skill के सम्बन्ध में बताना होगा !

Step #4.

ऑक्यूपेशन एंड स्किल
ऑक्यूपेशन एंड स्किल
  • Occupation & Skill की सभी जानकारी सही NCO Code के साथ देने के बाद आपको अपनी बैंकिंग डिटेल्स को फिल करना होगा !
  • बैंकिंग डिटेल्स फिल करने के बाद आपको सेव एंड कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करना है !
download e shram
download e shram
  • पाँचों सेक्शन के कम्पलीट हो जाने के बाद आपको अपना e shram card प्रीव्यू करके डाउनलोड कर लेना है !
  • आप चाहें तो डाउनलोड कम्पलीट हो जाने के बाद आपको अपने कार्ड का प्रिंट भी निकाल सकते हैं !

e shram card और Govt Job को लेकर लोगों के प्रश्न FAQs:

प्रश्न 1. क्या e shram card धारक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है ?

उत्तर. जी हाँ अगर आवेदक शिक्षित है तो वह सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करता रह सकता है !

प्रश्न 2. क्या सरकारी नौकरी मिलने के बाद भी कोई व्यक्ति e shram card का लाभ प्राप्त करता रह सकेगा ?

उत्तर. नहीं अगर ई- श्रम कार्ड धारक को आवेदन के दौरान सरकारी नौकरी प्राप्त हो गयी है तो e shram card से मिलने वाले सभी लाभों को सरकार द्वारा उसके लिए स्थगित कर दिया जाएगा !

प्रश्न 3. क्या e shram card बनावाने वाला EPFO का सदस्य बाद में बन सकता है ?

उत्तर. जी हाँ बिलकुल बन सकता है ! मगर फिर उसे ई- श्रम कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की सेवा और सुविधा का लाभ ! सरकार द्वारा भविष्य में प्राप्त नहीं हो सकेगा ! क्योकि यह कार्ड EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों के लिए मान्य नहीं है !

प्रश्न 4. क्या e shram card धारक कार्ड बनवाने के बाद ESIC का सदस्य बन सकता है ?

उत्तर. हाँ अगर आवेदक चाहे तो वह e shram card बनवाने के बाद में ESIC कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत सम्मिलित हो सकता है ! मगर ऐसा करने पर वह इन दोनों में से किसी एक योजना का लाभ पाने का ही पात्र होगा ! एक साथ इन दोनों योजनाओं का लाभ नहीं उठाया जा सकता है !

प्रश्न 5. वर्तमान में इनकम टैक्स के अंतर्गत न आने वाला व्यक्ति अपना ई- श्रम कार्ड बनवा सकता है ?

उत्तर. हाँ वर्तमान में अगर कोई व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय अथवा पेशा कर रहा है जो की e shram card nco code लिस्ट के अंतर्गत आता है और फिरहाल वह वह टैक्स स्लैब से बाहर है टी वह अपना e shram card बनवा सकता है !

e shram card और Govt Job को लेकर लोगों के प्रश्न FAQs:

प्रश्न 6. क्या होगा अगर e shram card धारक भविष्य में टैक्स स्लैब के अंतर्गत आ जाएगा ?

उत्तर. ऐसे व्यक्ति जिन्होंने वर्तमान परिस्थिति के अनुसार अपना ई- श्रम कार्ड बनवा लिया है ! और फिर हाल वर्तमान परिस्थिति के अनुरूप इसके लिए योग्य और पात्र भी हैं ! लेकिन अगर भविष्य में वे इनकम टैक्स स्लैब के अंतर्गत आ जायेंगे ! तो भविष्य में उनको इस कार्ड से मिलने वाला लाभ सरकार की तरफ से देना बंद कर दिया जाएगा !

प्रश्न 7. क्या e shram card धारक हमेशा इससे मिलने वाले लाभ को प्राप्त करते रह सकेंगे ?

उत्तर. जी हाँ e shram card धारक हमेशा e shram card की सुविधा और सेवाओं का लाभ प्राप्त करते रह सकेंगे! जब तक कि वे इसकी पात्रता के अंतर्गत आयेंगे ! अगर बीच में उनकी पात्रता किसी प्रकार से भंग अथवा खंडित होती है तो ! उनको मिलने वाली सेवाओं और सुविधाओं को स्थगित कर दिया जाएगा !

प्रश्न 8. e shram portal पर कार्ड डिसएबल कराये जाने की सुविधा कब शुरू होगी ?

उत्तर. भविष्य में अगर कोई व्यक्ति e shram card के लिए सरकार द्वारा निर्धारित की गयी ! पात्रता के अनुसार टैक्स स्लैब के अंतर्गत आ जाता है अथवा उसको सरकारी नौकरी की प्राप्ति हो जाती है ! अथवा वह EPFO या ESIC का सदस्य बन जाता है तो वह व्यक्ति इसके लिए पात्र नहीं माना जाएगा ! ऐसे में उसे अपना ई-श्रम कार्ड डिसएबल करना होगा ऐसे लोगों की सुविधा को देखते हुए !जल्द ही ई- श्रम पोर्टल पर कार्ड डिसएबल कराये जाने की सुविधा शुरू होगी !

प्रश्न 9. ई- श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

उत्तर. ई- श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here