e-Rupee Voucher क्या है ई-रूपी वाउचर, कैसे काम करता है?

e-Rupee Voucher Introduction :

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि भारत सरकार एवं रिज़र्व बैंक द्वारा देश के अन्दर ई-रूपी वाउचर e-Rupee Voucher को लाया गया था जिसके बाद से digital लेन-देन में काफी सुविधा हो रही है ! वर्तमान में काफी सारे लेन दें इसके माध्यम से ही किये जा रहे हैं ! वास्तव में e Rupee Voucher लाये जाने के पीछे सरकार का उद्देश्य ही digital लेन देन को बढ़ावा देना था !

भारत सरकार के सहयोग से नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा e-Rupee Voucher को तैयार किया गया है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको e-Rupee Voucher लेन-देन के सम्बन्ध में हुए बदलावों की जानकारी देंगे इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके !

यह एक प्रकार का क्यू आर कोड होता है! जिसे स्कैन करके आप कभी भी कही से भी सामने वाले के बैंक खाते में पैसे को ट्रांसफ़र कर सकते हैं ! पैसे ट्रांसफ़र करने के अलावा अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप! इसकी सहायता से सामने वाले से पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं! देश के अन्दर ई-रूपी वाउचर एक कैशलेस और कांटेक्टलेस पेमेंट सर्विस है!

यह भी पढ़ें – Digital Currency, अब RBI की भरेगी जेब, 100 रुपये के एक नोट पर 15 से 17 रुपये की होगी बचत

यह भी पढ़ें – e-rupi voucher की सीमा RBI ने बढ़ा दी है जानिए क्या है लिमिट कैसे कम करता है!

e-Rupee New Update : 

e Rupee Voucher Limit: रिज़र्व बैंक द्वारा e Rupee Voucher लेन दें की सीमा को बढ़ाकर अब सीधा 10000 से 1 लाख रूपये कर दिया गया है ! यानी कि अब लोग एक लाख रूपये तक का लेन देन Digital e Rupee Voucher की सहायता से कर सकेंगे!

देश को digital अर्थव्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं ! इसी क्रम में e Rupee Voucher प्लेटफार्म को भारत सरकार द्वारा लाया गया है एवं इसे मजबूती प्रदान की जा रही है! लोगों के बीच में digital लेन देन बढ़ सके! अभी तक e Rupee Voucher की सहायता से आप सिर्फ 10000 रूपये तक का ही लेन देन कर सकते थे! मगर अब आप 100000 रूपये तक का लेन देन e-Rupee Voucher की सहायता से कर सकेंगे!

e-Rupee Voucher कैसे इस्तेमाल करें :

दोस्तों आपको बता दें कि e Rupee Voucher मुख्यतः ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है! जो कि नेट बैंकिंग RTGS IMPS का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं ! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-रूपी वाउचर एक QR कोड होता है! जिसे स्कैन करते ही पैसे एक अकाउंट से दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफ़र हो जाते हैं !

इसके इस्तेमाल के लिए आपको किसी भी प्रकार के कार्ड डिजिटल पेमेंट एप अथवा इन्टरनेट बैंकिंग की आवश्यकता नहीं होती है ! आप एक ही कोड के जरिये पेमेंट भेज और रिसीव कर सकते हैं! आपको बता दें कि इसके लिए NPCI नें देश के प्रमुख बैंकों जैसे कि HDFC, BANK OF BARODA, STATE BANK OF India, ICICI, इत्यादि से करार किया है ! जिससे की इस मेथड को लोगों तक आसानी से पहुचाया जा सके!

FAQs About e-Rupee Voucher :

प्रश्न 1. ई-रूपी वाउचर को कब शुरू किया गया था ?

उत्तर.ई-रूपी वाउचर को वर्ष 2021 में शुरू किया गया था !

प्रश्न 2. ई-रूपी वाउचर का उद्देश्य क्या है ?

उत्तर. देश के अन्दर डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देना e Rupee Voucher का उद्देश्य है!

प्रश्न 3. e-Rupee Voucher को लाये जाने का उद्देश्य क्या है ?

उत्तर. देश के अन्दर डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना e-Rupee Voucher का उद्देश्य है!

प्रश्न 4. e-Rupee Voucher को किसके द्वारा लॉन्च किया गया है ?

उत्तर. e-Rupee-Voucher को NPCI द्वारा लॉन्च किया गया है!