e-pan card correction process: आया नया पोर्टल, दो मिनट में करेक्शन

e-pan card correction process : दोस्तों आपको बता दें की अब ई-पैन कार्ड में भी संसोधन होना प्रारम्भ हो गया है जिसके लिए आपको किसी भी आयकर ऑफिस या CSC सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है | वर्तमान समय में ई-पैन कार्ड में नाम व पता घर बैठे संसोधन कर सकते है और अपनी पसंद के फोटो व सिग्नेचर भी घर बैठे ही लगा सकते है |

आज के समय में किसी भी बैंक में खाता खुलवाना हो या कोई लोन लेना हो पैन कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है लेकिन पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद लगभग दस से पंद्रह दिन का समय लग जाता है | यदि कोई आवश्यक कार्य पद जाता है तब उस स्थिति में आप ई-पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है, आपको बता दें की ई-पैन कार्ड की उतनी ही मान्यता होती है जितनी की फिजिकल पैन कार्ड की |

ई-पैन कार्ड की मदद से आप आसानी से इमरजेंसी के तौर पर आप किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते है जिसके लिए आपको फिजिकल पैन कार्ड की कोई जरूरत नहीं है, ई-पैन कार्ड आपको अप्लाई करने के 24 घंटे के बाद अलोट कर दिया जाता है जिससे आपका कोई भी इमरजेंसी काम न रुके |

वर्तमान समय में ई-पैन कार्ड सिर्फ आधार कार्ड से बना सकते है और यदि आधार कार्ड में आपका फोटो पुराना है तब आप अपने ई-पैन कार्ड में घर बैठे करेक्शन कर सकते है | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ई-पैन कार्ड में घर बैठे कैसे करेक्शन कर सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |

यह भी पढ़ें:- PVC Ayushman Card Order : सुरक्षा के साथ यें मिलेंगे फायदे

What is E-PAN Card? 

ई-पैन कार्ड विशेषकर आईटी कंपनियों द्वारा तैयार किया जाता है | इंस्टेंट ई-पैन कार्ड आयकर विभाग आईटी की मदद से जारी करता है तथा फिजिकल पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा ही जारी किया जाता है | इंस्टेंट पैन कार्ड सभी के लिए आवश्यक होता है, कभी-कभी इंस्टेंट ई-पैन कार्ड फिजिकल पैन कार्ड से अधिक महत्व रखता है |

Instant E-PAN Card Correction Process

दोस्तों ई-पैन कार्ड को अब हम घर बैठे करेक्शन कर सकते है जिसके लिए हमें किसी भी सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे |यदि आप भी अपने पैन कार्ड में फोटो व हस्ताक्षर संसोधन करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना पैन कार्ड स्वयं से संसोधन कर सकते है |

  • https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
  • Apply Online के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Correction करने के लिए Apply Online के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Application Type में Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card (No changes in existing PAN Data) के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Category के सेक्शन में Individual के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने नाम का टाइटल चुने |
  • अपना पूरा नाम दर्ज करें |
  • जन्मतिथि का चयन करें |
  • E-Mail ID और Mobile Number दर्ज करें |
  • यदि आप Indian Citizen(भारतीय नागरिक) है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
  • PAN Card Number दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

Guidelines

  • ई-पैन कार्ड को संसोधन करने के लिए नीचे गए आप्शन को सेलेक्ट करें जैसे_
    • Submit Scanned Image through e-sign (इस आप्शन से मनचाहा फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर सकते है) |

Personal

  • यदि आप फिजिकल पैन कार्ड चाहते है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक दर्ज करें |
  • अपना पूरा नाम दर्ज करें (आधार कार्ड के अनुसार) |
  • अपना पूरा नाम दर्ज करें(जैसा पैन कार्ड पर चाहते है)|
  • अपनी वैलिड जन्मतिथि दर्ज करें |
  • अपने जेंडर का सिलेक्शन |
  • अपने पिता और माता(ऑप्शनल) का नाम दर्ज करें |
  • आप अपने फिजिकल पैन कार्ड में माता या पिता में से किस का नाम प्रिंट कराना चाहते है उसका सिलेक्शन करें |

Contact & Other Details

  • पते के प्रकार का चयन करें जैसे_ (Residence / Office) |
  • अपना पूरा पता दर्ज करें जैसे_
    • Room/ Flat/ Door/ Block No.
    • Name Building/ Village
    • Road Street/ Lane/ Post Office Name
    • Area/ Locality/ Taluka/ Sub-Division Name
    • Town/ City/ District Name
    • Country Name
    • State Name &
    • Pin Code
  • Mobile Number और E-Mail ID दर्ज करें |
  • अपना PAN Card Number दर्ज करें |

Document Details

  • दस्तावेज अपलोड के सेक्शन में आपको चार प्रकार के डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते है जैसे_
    • Proof of Identity
    • Proof of Address
    • Proof of Date of Birth
    • Proof of PAN
  • Declaration के सेक्शन में अपना नाम दर्ज करें |
  • अपलोड किये जाने वाले दस्तावेजों की संख्या दर्ज करें |
  • Place के कॉलम में अपने शहर या कस्बे का नाम दर्ज करें |
  • आवेदक अपनी पसंद का नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें |
  • Supportive डॉक्यूमेंट अपलोड करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Submit करने के बाद समरी पेज को पढ़ लें और डिटेल मैच होने पर Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |

Online Payment

  • दोस्तों नया पैन कार्ड अप्लाई करना हो या पुराने पैन कार्ड में कोई संसोधन आपको 107/- रुपये की फीस जमा ही करना होता है |
  • पेमेंट करने के लिए Online Payment Through Bill Desk पर क्लिक करें |
  • T & C को पढ़कर Proceed to Payment पर क्लिक करें |
  • पेमेंट गेटवे का चयन करें जैसे_
    • Debit Card
    • Credit Card
    • Internet Banking
    • QR Code
    • UPI
    • Wallet / Cash Card
  • पेमेंट करने के बाद आपको अपने पैन कार्ड पर e-sign करना आवश्यक होता है जिसके लिए आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक होना अति आवश्यक है |

How to Download e-PAN Card

दोस्तों ई-पैन कार्ड डाउनलोड का प्रोसेस बेहद ही आसान है, पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है | यदि आप भी ई-पैन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें |

  • अपना बारह अंको का आधार नंबर दर्ज करके Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आधार OTP दर्ज करके Continue करें |
  • डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके ई-पैन कार्ड को डाउनलोड करें |
  • डाउनलोड पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करने के लिए जन्मतिथि का प्रयोग करें |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. ई-पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?
  2. क्या ई-पैन कार्ड और फिजिकल पैन कार्ड की मान्यता बराबर है?
  3. NSDL, UTIITSL और Income Tax की वेबसाइट से बने पैन कार्ड में क्या अंतर होता है?
  4. कौन-सा पैन कार्ड सबसे बेस्ट होता है?
  5. क्या ई-पैन कार्ड सभी सरकारी कार्यालयों में मान्य है?