Driving License, RTO नें किया बहुत बड़ा बदलाव अब ऐसे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

New Guidelines Of RTO :

दोस्तों अगर आप अपना एक नया ड्राइविंग Driving license बनवाना चाहते हैं! तो आपके लिए ख़ुशी की खबर है क्योंकी अब RTO नें नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है! जिससे कि अब आप घर बैठे की अपना Driving License आवेदन कर सकेंगे! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमारे द्वारा नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्रदान की जायेगी!

नए बदलावों के अनुसार अब आप आधार e kyc के थ्रू ड्राइविंग license को online माध्यम से ही बनवा सकते हैं! जिसमें कि अब आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए RTO ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! अब आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट दे सकते हैं!

किस तरीके से आपको ड्राइविंग license के लिए apply करना है कैसे आपको ड्राइविंग license का टेस्ट देना है और किस तरीके से आपको अपना ड्राइविंग license डाउनलोड करना है इसका पूरा प्रोसेस हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के सम्बन्ध में नयी और अपडेटेड जानकारी प्राप्त हो सके!

यह भी पढ़ें – Aadhaar Card कौन से बैंक खाते से लिंक है आपका आधार ऐसे करें पता

Watch Full Process For Driving License Apply :

Apply Process For New Driving License :

Step #1. 

  • ऑनलाइन माध्यम से नया ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल! वेबसाईट-parivahan.gov.in पर जाना होगा !
parivahan.gov.in
parivahan.gov.in
  • आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को शो होगा! जहाँ पर आपको License Related Services के कई सारे सेक्शन्स देखने को मिल जायेंगे!
  • यहाँ पर सर्विसेज में आपको Drivers/Learners License का ऑप्शन देखने को मिल जाता है इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है!
new page parivahan.gov.in
new page parivahan.gov.in
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे यहाँ पर आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना है!
  • स्टेट सेलेक्ट करते ही आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन हो जायेगी जहाँ से आप RTO New Updates और गाइडलाइन्स के बारे में बताया गया है!

Step #2. 

driving license services
driving license services
  • सर्विसेज के सेक्शन में आपको अप्लाई फॉर न्यू लर्नर लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • अप्लाई फॉर न्यू लर्नर लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा सात! स्टेजेस के अंतर्गत अपना Driving License अप्लाई करने के लिए बोला जाएगा! कंटीन्यू के विकल्प पर क्लिक करके! आवेदन प्रक्रिया के सातों चरणों को आपको वन बाई वन ऑनलाइन माध्यम से पूरा करना होता है !
  • जैसे ही आप कंटीन्यू के बटन पर क्लिक करेंगे आपसे आपकी कैटेगरी के बारे में पूछा जाएगा आपको! अपनी कैटेगरी को फिल कर लेना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है!
category session for driving license
category session for driving license
  • सबमिट करते ही आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस आधार ऑथेंटिकेशन वाया e kyc का ऑप्शन आ जाता है! यहाँ पर आपको आधार ऑथेंटिकेशन के कॉलम पर टिक करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होता है!
  • सबमिट करते ही आपके सामने e kyc का पेज ओपन हो जाता है! जहाँ पर आपको अपना स्टेट और आधार नंबर डालकर जनरेट otp के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है!
  • जनरेट otp के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp सेंड कर दिया जाता है! जिसे आपको otp box में फिल करना होता है! और डिक्लेरेशन को टिक करके ऑथेंटिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होता है!

Step #3. 

aadhar authentication for driving license
aadhar authentication for driving license
  • अब आपके आधार कार्ड में इन्टरर्ड सभी डिटेल्स ऑटोमेटिक फ़ेच होकर आ जाती हैं यहाँ पर आपको अपनी! बाकी की सभी डिटेल्स! जैसे कि क्वालिफिकेशन, ब्लडग्रुप, अप्लाईड क्लास ऑफ़ वेह्किल्स फिटनेस डिटेल्स! इत्यादि को फिल करना होता है!
  • सभी डिटेल्स सही से फिल हो जाने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होता है! सबमिट होते ही आपके सामने एप्लीकेशन रेफरेंस डिटेल्स शो हो जाती हैं! अब आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है!
  • नेक्स्ट के बाद आपके सामने अपलोड डाक्यूमेंट्स फोटो एंड सिग्नेचर का ऑप्शन शो हो जाता है जहाँ पर आपको! अपना प्रूफ ऑफ़ ऐज पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होता है!
Documents Upload For Driving License
Documents Upload For Driving License
  • अब आपको अपनी पेमेंट डिटेल्स को फिल करना होगा पेमेंट डिटेल्स और पेमेंट गेटवे फिल हो जाने! के बाद आपको Pay now के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
  • पे नाव के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको टर्म एंड कंडीशंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! और प्रोसीड फॉर पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और पेमेंट को कंफ़र्म करके पे करना है!
  • पेमेंट कन्फर्म हो जाने के बाद आप अपने द्वारा किये गए पेमेंट की रसीद प्राप्त कर सकते हैं और उसका प्रिंट भी! निकाल सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार का होता है !

Step #4. 

print recipt for driving license payment
print recipt for driving license payment
  • ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाईट पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है! सबमिट करते ही आपके सामने सभी डिटेल्स शो हो जाती है! जहाँ आपके सभी स्टेप्स अब पूरे हो जाते हैं !
  • लर्नर लाइसेंस के लिए अब आपको अपना स्लॉट बुक करने के लिए बोला जाता है! स्लॉट बुक करने से पहले आपको अपना लर्नर लाइसेंस ट्युटोरियल विडियो को वाच कर लेना चाहिए!
  • ट्युटोरियल विडियो वाच करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जाता है !
  • मैसेज के थ्रू प्राप्त लिंक के माध्यम से आप पोर्टल पर जाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट दे सकते हैं ! टेस्ट पास कर लेने के बाद आपका Learner Driving License issue कर दिया जाता है! जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं !

FAQs About Driving License :

प्रश्न 1. ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट कौन सी है ?

उत्तर. ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई के लिए RTO की आधिकारिक वेबसाईट-https://parivahan.gov.in/ है !

प्रश्न 2. दो पहिया वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का शुल्क क्या है ?

उत्तर. परिवहन विभाग द्वारा दो पहिया वाहन के लिए लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क 350 रूपये निर्धारित किया गया है!

प्रश्न 3. RTO द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की कितनी सर्विसेज को ऑनलाइन किया गया हैं ?

उत्तर. RTO द्वारा driving license बनवाने और करेक्शन सहित कुल 18 सर्विसेज को ऑनलाइन! उपलब्ध करा दिया गया है! जिससे कि अब आप बिना RTO दफ्तर के चक्कर काटे ही इन सर्विसेज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं!