How To Apply For Driving License Online :
Driving License Online Apply Kaise Kare : दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम! से हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें के बारे में बताएँगे! जिससे की आप ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के विषय में जान सकेंगे! जैसा की आप सभी जानते ही हैं! कि अगर आप एक वाहन चालक हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना कितना ज्यादा जरुरी है!
दरअसल ड्राइविंग लाइसेंस ही आपको वाहन चलाने की अनुमति प्रदान करता है! बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना सड़क एवं परिवहन नियमों के विरुद्ध है! जिसके लिए आपको जुर्माना और सज़ा हो सकती है! वर्तमान में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने और बनवाने की सुविधा को पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है! जिससे की कोई भी व्यक्ति बगैर आरटीओ गए ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है!
पहले जहाँ आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ के चक्कर लगाने पड़ते थे! वहीं अब आप इसके लिए बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! इसके लिए आपको Ministry Of Road Transport And Highways की ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन करना होगा! जिसका पूरा प्रोसेस आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया जाएगा! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकें!
यह भी पढ़ें – गूगल मैप (Google Map) इस्तेमाल करना सीखें
Required Documents For Driving License :
जहाँ तक बात ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेजों की है! तो इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है! जिनकी सहायता से आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे!
- Aadhar Card Of Applicant
- Pan Card Of Applicant
- Passport Size Photograph Of Applicant
- Mobile Number Of Applicant
Eligibility For Driving License :
जहाँ तक बात ड्राइविंग लाइसेंस के लिए निर्धारित योग्यता की है तो ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता व्यक्ति को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना जरुरी है! जैसे की –
- आवेदनकर्ता व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए!
- मानसिक रूप से आवेदनकर्ता का स्वस्थ्य होना आवश्यक है!
- बिना गियर वाले वाहन के लिए 16 साल की उम्र से भी आवेदन किया जा सकता है!
- ट्रैफिक रूल्स एंड रेगुलेशन की जानकारी आवेदनकर्ता को होना आवश्यक है!
Types Of Driving License :
ड्राइविंग लाइसेंस के कई प्रकार होते हैं! आप जिस श्रेणी का वाहन चला सकते हैं! आपके पास उस केटेगरी से सम्बंधित ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है! तभी आप सड़क पर वाहन को चला सकते हैं! यहाँ हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार बताने जा रहे हैं!
- Learners Driving License
- Permanent Driving License
- LMV Driving License
- International Driving License
- Heavy Driving License
Driving License Online Apply Process :
अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं! तो अब हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया बताने जा रहे हैं! जिससे की आप बड़ी ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे!
Step #1. How To Apply For Driving License :
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा! जिसका लिंक हमने आपको यहाँ पर दे दिया है! जिससे की आप डायरेक्टली परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे! – Click Here
- ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस शो होगा! जहाँ पर आपको License Related Services शो हो जायेंगी! इसमें से आपको Learner Driving License के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
- यहाँ पर आपको अपने राज्य का नाम दर्ज करना है! जैसे ही आप अपने राज्य का नाम दर्ज करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा! जिसमें आपको ड्राइविंग लाइसेंस से रिलेटेड सर्विसेज शो होंगी! इसमें आपको Apply For Learner License के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
- Apply For Learner License के ऊपर क्लिक करते ही आपको लर्नर लाइसेंस आवेदन के लिए इंस्ट्रक्शन देखने को मिल जायेंगे! जिसे आपको पढ़ लेना है! और कंटीन्यू पे क्लिक कर देना है!
Step #2. Driving License Online Apply Kaise Kare :
- कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा! अगर आपके पास पहले से कोई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और आप पहली बार लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको By Default Category- Applicant does not hold any Driving/Learner licence issued in India को सेलेक्ट करना होगा!
- केटेगरी को सेलेक्ट करने के बाद आपको Submit Via Aadhar Authentication के ऑप्शन पर क्लिक करके आधार ऑथेंटिकेशन के जरिये पेज को सबमिट करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको एक फॉर्म शो होगा! इस फॉर्म में आपको कई सारे सेक्शन देखने को मिल जायेंगे! आपको Applicant Details, Address Details, इत्यादि सभी सेक्शन को सही से फिल करना होगा !
- फॉर्म में मौजूद सभी जानकारियाँ दर्ज कर लेने के बाद आपको दस्तावेजों की जानकारी देकर दस्तावेजों को अपलोड करना है! और इसके बाद आपको फोटो के सेक्शन में आकर फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है!
- फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करने के बाद आपको Pay Now के सेक्शन में जाकर लर्नर लाइसेंस के लिए पेमेंट करना है!
- पेमेंट हो जाने पर आपको पेमेंट की रिसिप्ट निकाल लेनी है! जिससे की आप अपने आवेदन की जांच कर सकें! इस प्रकार आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे!
Driving License Online Apply Kaise Kare :
पोस्ट के साथ साथ आप विडियो के माध्यम से भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा प्रोसेस जान सकते हैं!
FAQs (Driving License Online Apply Kaise Kare)
प्रश्न 1. ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की फ़ीस क्या है ?
उत्तर. यूपी लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की फ़ीस निम्न प्रकार से है- 350 रूपये!
प्रश्न 2. क्या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देना आवश्यक है ?
उत्तर. जी हाँ ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको टेस्ट देना जरुरी है! इसके लिए आपको टेस्ट का स्लॉट बुक करना होगा! और जिस दिन की आपको डेट मिलती है! उस दिन आपको ऑनलाइन टेस्ट देना होगा!
प्रश्न 3. ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है ?
उत्तर. ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की ऑफिसियल वेबसाईट – parivahan.gov.in है! जिस पर जाकर आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं!
प्रश्न 4. UP Learner Driving License Fees क्या है ?
उत्तर. UP Learner License Fees – 350 रूपये है! जिसका भुगतान आपको ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से करना होता है!
प्रश्न 5. Driving License Helpline Number क्या है ?
उत्तर. Driving License Helpline Number – 0120-2459169 है! जिस पर कॉल करके आप ड्राइविंग लाइसेंस के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!
Post Conclusion :
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Driving License Online Apply Kaise Kare के बारे में में पूरी जानकारी और प्रोसेस को बताया है! जिससे की आप आसानी से Driving License के लिए Apply कर सकेंगे! साथ ही हमने आपको Driving License के लिए जरुरी Documents Driving License Fees से जुड़ी जानकारी भी इस पोस्ट के माध्यम से दी है! जिससे की आप आसानी से Driving License Apply कर सकते हैं! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!