Driving License new rule,अब बिना टेस्ट के बना सकेंगे DL जाने पूरा प्रोसेस|

driving license kaise banaye,driving licence,dl kaise banaye online,driving licence kaise banwaye,licence kaise banaye,driving licence online apply,duplicate driving licence kaise banaye,dl kaise banaye,driving licence kaise banta hai,ड्राइविंग लाइसेंस

Driving License new rule: किसी भी 2 व्हीलर या 4 व्हीलर या किसी और प्रकार! के वाहन को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत जरुरी है! बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चालना एक प्रकार का अपराध माना जाता है! दोस्तों सरकार द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस को बनाने में ! की प्रक्रिया में समय समय पर कोई ना कोई परिवर्तन किया जाता रहता है!

आज के इस पोस्ट के माध्यम  से  हम ड्राइविंग लाइसेंस को बनाने के नियम में क्या बदलाव हुए है! और इसके साथ साथ क्या कुछ नया नियम लागु हुआ है! इसके बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है! तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें !-

लाइसेंस बनवाने के सरकार के उद्देश्य –

ड्राइविंग लाइसेंस सरकार द्वारा जारी किए जाने के बहुत से उद्देश्य है! सरकार द्वारा DL जारी करने के उद्देश्य नीचे बताये जा रहे है! -Driving License new rule

  • सरकार द्वारा लाइसेंस जारी करने  का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है! कि सरकार वाहन चलाने के लिए सही और योग्य लोग को ही वाहन चलाने का Driving License देती है!
  • लाइसेंस बन जाने के बाद सरकार के पास उस व्यक्ति का डाटा स्टोर रहता है! जिससे उस व्यक्ति की पूरी जानकारी की जा सकती है!
  • अगर कोई व्यक्ति जारी किए गये लाइसेंस के अतिरिक्त कोई वाहन चालता है! तो उसका पता लगाकर उसे दंड दिया जा सकता है!

   यह भी पढ़ेMobile se railway ticket kaise book kare ऐसे बुक करो कन्फर्म टिकट

Key High Lights Of  DL 

Name of article Linking Driving license With Aadhaar
Launched by Government of India
Beneficiary Citizens of India
Objective To provide driving licesce with help of official website
Official website Click here
Year 2021

ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित पुराना नियम क्या था ?

ड्राइविंग लाइसेंस के पुराने नियम में जब आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते थे!तो उसके लगभग कुछ दिन बाद आपका टेस्ट हॉट अता और अगर आप इस टेस्ट को पास कार ले जाते थे!तब आपको कुछ  दिन बाद rto जाना होता था! जहाँ पर आपका ड्राइविंग टेस्ट होता था!

ड्राइविंग टेस्ट में आपको rto ऑफिस द्वारा दी गयी गाड़ी को चलाकर दिखाना होता था! और उसके बाद जब आप दोनों टेस्ट पास हो जाते थे तब आपका लर्निंग लाइसेंस लगभग एक महीने में बनता था इस पूरी प्रक्रिया की बात करें तो!  आपको एग्जाम देने से लेकर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनने तक कई बार rto ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे!

और इस सब काम में आपका बहुत सारा समय बेकार चला जाता था!सरकार ने लाइसेंस बनाने में होने वाली इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इसके साथ साथ कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस को बनाने की प्रक्रिया में बहुत बड़ा बदलाव कर दिया!

यह भी पढ़े –सिर्फ 48 घंटे में घर बैठे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस कैसे करे ऑनलाइन

ड्राइविंग लाइसेंस का नया नियम क्या है ?

आरटीओ कार्यालय office service delivery में सुधार के लिए, सरकार अब संपर्क रहित मोड में निम्नलिखित सेवाएं दे रही है!नागरिक इन सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे! और उन्हें कई बार आरटीओ कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी!अब उन्हें rto ऑफिस तभी जाना होगा!

जब उनका लाइसेंस बन जाता है! या फिर  लाइसेंस में किसी प्रकार का सुधार करना होता है! ये सेवाएं कॉन्टैक्टलेस मोड में तभी उपलब्ध होती हैं! जब आपके आधार कार्ड का विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि और पिता का नाम/पति का नाम आरटीओ डेटाबेस में मौजूदा ड्राइविंग लाइसेंस रिकॉर्ड से बिल्कुल मेल खाता हो!

यदि ये विवरण मेल नहीं खाते हैं! तो आप या तो सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आरटीओ कार्यालय जा सकते हैं! या अपने आधार विवरण को अपडेट कर सकते हैं! या आधार को अपडेट करने के बाद ऑनलाइन संपर्क रहित सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं!

DL के लिए नही देना होगा ड्राइविंग टेस्ट :

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नियमों में किए गए संशोधनों के मुताबिक अब आपको किसी तरह का कोई ड्राइविंग टेस्ट RTO जाकर देने की जरूरत नहीं होगी!केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने इन नियमों को नोटिफाई कर दिया है! ड्राइविंग लाइसेंस के लिए होने वाले टेस्ट को आप अपने घर से ऑनलाइन दे सकते है!

जब आप टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करते है!तो फिर स्लॉट बुक  किए हुए दिन आपका टेस्ट होता है! जब आप यह टेस्ट पास हो जाते है! तब आपका लर्नर लाइसेंस बन जाता है! लर्नर लाइसेंस बनने के बाद आपको परमानेंट लाइसेंस कराने के लिए rto जाना होता है!

ड्राइविंग लाइसेंस के लाभ : Advantage of Driving License:

लाइसेंस बनवाने से होने वाले लाभ को नीचे  कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा  है! आप उनको पढ़कर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से होने वाले लाभ के बारे में जान सकते है! -Driving License new rule

  • अगर आपका Driving License बना है! तब ही आप किसी भी वाहन को चलाने के लिए योग्य माने जाते है !
  • बिना लाइसेंस के आप वाहन चलाते है! तो आपको इस अपराध में जेल हो सकती है!
  • यदि आपका लाइसेंस बना है! तो आपको पोलिस के पकड़ने का डर नही रहता है!

 Types of Driving License ?

Driving License new rule :अगर आप DL के लिए अप्लाई करना चाहते है! तो सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए!की आप किस प्रकार का लाइसेंस बनवाना चाहते है! यहाँ मै आपको ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार का होता है! इसके बारे बता रहा हूँ –

  • लर्निंग लाइसेंस(Learner License)
  • डुप्लीकेट लाइसेंस(Duplicate License)
  • ड्राइविंग लाइसेंस(Driving License)
  • ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल(Driving License Renewal)
  • परमानेंट लाइसेंस(Permananet License )
  • इंटरनेशनल DL(International DL)
  • लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस(Light Motor vechical License)
  • हैवी मोटर व्हीकल लाइसेंस(Heavy Motor vehical License)
  • कंडक्टर लाइसेंस(Conductor License)

Documents For Driving License ?

ड्राइविंग लाइसेंस को अप्लाई करने लिए आपको जिन जिन दस्तावेजो की आवश्यकता होती है! उन सभी दस्तावेजो को नीचे बताया जा रहा है! आप उन दस्तावेजो के साथ ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है!Driving License new rule

Proof Of Address (Any One) 

एड्रेस प्रूफ में आपको इस इन सब में से कोई एक दस्तावेज लगाने होते है!-

  • वोटर ID कार्ड(Voter Id Card)
  • पासपोर्ट(Passport)
  • आधार कार्ड(Aadhaar card)
  • राशन कार्ड(Ration card)
  • मैरिज सर्टिफिकेट(Marriege Certificate)
  • LIC पालिसी(LIC Policy)
  • Afidevit नोटरी (कमिश्नर हस्ताक्षर)

Proof Of Age (Any One )

age प्रूफ में आपको इसमें से कोई एक दस्तावेज लगाने होंगे!

  • पैन कार्ड(Pan Card)
  • आधार कार्ड(Aadhaar Card)
  • हाई स्कूल मार्कशीट(High School Marksheet)
  • बर्थ सर्टिफिकेट(Birth Certificate)
  • पासपोर्ट(Passport)

Other –

फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट(Physical Fitness Certificate)
पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो(Passport Size rangeen Photo)
मेडिकल सर्टिफिकेट (फॉर्म 1-A)

ड्राइविंग लाइसेंस के नये नियम- 

Driving License new rule:सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस को अप्लाई करने के तरीको में समय समय पर परिवर्तन करती रहती है! अभी सरकार ने  जल्द ही Driving License के टेस्ट से सम्बंधित  एक बहुत बड़ा बदलाव कर दिया है!अब आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के बाद आप अपने घर से ही ऑनलाइन टेस्ट दे सकते है!

और एग्जाम पास होने के बाद आपके घर पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस बनकर आ जाता है ! अब आपको इस तरह से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बार बार RTO ऑफिस के चक्कर नही लगाने होते है !

ड्राइविंग लाइसेंस

Note-ऑनलाइन घर से एग्जाम देने की प्रक्रिया अभी कुछ ही राज्यों में शुरू हुई है! और जिन राज्यों में शुरू हुई है!उन सभी राज्यों में भी यह केवल कुछ प्रदेशो में शुरू हुई है!जैसे की बात करें की उत्तर प्रदेश की तो वहाँ पर अभी बाराबंकी में यह प्रक्रिया शुरू हुई है!

How To Apply Driving Licence Online: 

ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है! आप उन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Driving License के लिए अप्लाई कर सकते है!Driving License new rule

  •  ऑनलाइन DL बनवाने के लिए सबसे पहले आपको गवर्मेंट ऑफ इंडिया की सड़क परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा!
  • वेबसाइट के डैशबोर्ड पर आपको वेबसाइट का होम पेज शो होगा!

ड्राइविंग लाइसेंस

  • यहाँ पर आपको Drivers/ Learners License के आप्शन पर क्लिक करना है!

ड्राइविंग

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होगा! यहाँ पर आपको अपना स्टेट select कर लेना है!Driving License new rule
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको बहुत सारे आप्शन शो होते है!
  • यहाँ पर आपको  Apply For Learner Licence के आप्शन पर क्लिक कर देना है!
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है! जिसमें फॉर्म को फिल करने का प्रोसेस बताया गया होता है !-
Instructions for Application Submission-

Following are the stages of application for applying learners licence

1. FILL APPLICATION DETAILS LL
2. UPLOAD DOCUMENTS
3. UPLOAD PHOTO AND SIGNATURE (In case of eKYC through Aadhaar,       only Signature need to be uploaded)
4. FEE PAYMENT
5. VERIFY THE PAYMENT STATUS
6. PRINT THE RECEIPT
7. LL SLOT BOOK

  • इसके बाद आपको Continue के आप्शन पर क्लिक कर देना है!क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है !
  • यहाँ पर आपको Select Category if required में अपनी category select कर देनी है! और Select RTO Office के आप्शन में आपको अपना जिले का सिलेक्शन कर लेना है!
  • इसके बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है!इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है !
  • यहाँ पर आपको Submit via Aadhaar Authentication के आप्शन पर क्लिक कर देना है!और फिर Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है!
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है!यहाँ पर आपको   डालकर  otp इंटर करके वेरीफाई कर लेना है!

DL 

  • otp से वेरिफिकेशन होने के बाद आपको Authenticate के आप्शन पर क्लिक कर देना है!

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है! यहाँ पर आपके सामने एक फॉर्म शो होता है! जिसमें की आपको  आपनी  सारी डिटेल्स सही सही फिल करनी होती है!

DLform

  • फॉर्म को फिल करने के बाद आपको Submit के आप्शन पर Click कर देना है!
  • इसके बाद दूसरा प्रोसेस होता है! Documents अपलोड कर देना है! यहाँ पर आपको अपने सभी लगने वाले documents को अपलोड कर देंना है!
  • इसके बाद का आप्शन फीस पेमेंट्स का होता है! आपको यहाँ पर लगने वाली फीस पेमेंट्स कर देनी है!
  • fess पेमेंट्स हो जाने के बाद आपको pay की हुई fess को वेरीफाई कर लेना है!
  • अब pay की हुई fess की  Recipt Print कर लेनी है!
  • इसके बाद का प्रोसेस एग्जाम का स्लॉट बुक करने का होता है! इसमें आप जिस दिन एग्जाम देना चाहते है! उस दिन का स्लॉट बुक कर लेते है! फिर निर्धारित समय और आप घर बैठे एग्जाम दे सकते है!
  • एग्जाम पास होने के बाद आपका लाइसेंस कुछ दिनों में बन कर आ जाता है!

एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे देखे? 

अगर अपने Driving License का फॉर्म फिल कर दिया है और अपने फॉर्म का स्टेटस देखना चाहते है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहे है!आप वहाँ से अपने फॉर्म का स्टेटस देख सकते है!Driving License new rule

ड्राइविंग लाइसेंस

  • वेबसाइट के होम पेज आपको Application Status  का आप्शन शो होगा !आपको उसपर क्लिक कर देना है!
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है! यहाँ पर आपको Application Number और DOB फिल करने के बाद Captcha कोड डाल देना है !
  • इसके बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है!
  • अब आपके सामने आपके application की सारी डिटेल्स शो हो जाएगी !Driving License new rule

EWS Certificate Overview

Article Name EWS Certificate
Department Economical Weaker Section
Year 2023
Beneficiary All Indian Citizens ( General Cast )
Reservation 10%
Apply Type Offline
Form Link click here

महत्वपूर्ण लिंक

Official Website Click Here
Check Status Click Here
How To Fill Form Live Video Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQS

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है ?

ड्राइविंग लाइसेंस एक तरह का प्रमाण पत्र होता है  इस लाइसेंस  के अनुसार हम  2 व्हीलर या 4 व्हीलर या अन्य किसी प्रकार के वाहन को चलाने के योग्य माने जाते है!

Driving License बनाने के लिए व्यक्ति की उम्र कितनी चाहिए ?

18 या उससे अधिक!

क्या मैं अलग-अलग आरटीओ प्लेस लर्नर्स लाइसेंस जारी कर सकता हूं?

हां, आप आवेदन कर सकते हैं, यदि आपके राज्यों को इसकी अनुमति है !तभी

क्या मै एक्सपायर लाइसेंस के साथ गाड़ी चला सकता हूं?

समाप्त लाइसेंस के साथ ड्राइविंग करना एक अपराध माना जाता है! इस तरह गाड़ी चलाने से आप एक बार  जुर्माने से बच जाते है! परन्तु दूसरी बार नही!

ड्राइविंग लाइसेंस नया नियम क्या है ?

नये नियम के तहत आपको लाइसेंस को अप्लाई करने के बाद टेस्ट देने के लिए rto ऑफिस नही जाना होगा! आप अपने घर से ही ऑनलाइन टेस्ट  दे सकते है! और  टेस्ट पास होने के बाद आपका लाइसेंस बनकर आ जाता है!

लाइसेंस का स्टेटस कैसे देखते है ?

लाइसेंस की स्थिति की जांच के लिए :
1. https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do . पर जाएं
2. संबंधित राज्य का चयन करें
3. ऑनलाइन आवेदन के आप्शन में “application status ” पर क्लिक करें

मेरा  application नंबर खो गया है तब मै कैसे स्टेटस देख सकता हूँ ?

आवेदन खोजने और आवेदन संख्या खोजने के लिए निमं चरणों का पालन करें: –
1. https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाएं।
2. संबंधित राज्य का चयन करें
3. “others” के आप्शन में “search application number ” पर क्लिक करें

ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी कितने वर्ष की होती है ?

निजी ड्राइविंग लाइसेंस जारी होने की तारीख से 20 साल के लिए या धारक के 40 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो पहले आता है, के लिए वैध है!40 साल की उम्र के बाद ड्राइविंग लाइसेंस 10 साल और उसके बाद 5 साल के लिए जारी किया जाता है!