Driving License Apply Kaise Kare
Driving License Kaise Banaye : दोस्तों जैसा की हम सभी को पता है कि वर्तमान समय में सभी वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत ही आवश्यक है ! ड्राइविंग लाइसेंस सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारीकृत दस्तावेज है ! दो पहिया, चार पहिया , बस , ट्रक आदि वहां चालको के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत ही जरुरी है !
यदि आपके पास वाहन है और आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है , तो आप इसे जल्द से जल्द बनवा लें ! आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Driving License Kaise Banaye का प्रोसेस बताने वाले हैं ! ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करके आवेदन कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Driving License :बाइक चलानी आती है लेकिन नहीं बना है ड्राइविंग लाइसेंस तो अब खुद से ऐसे करें अप्लाई
18 वर्ष से ऊपर या इससे ऊपर के सभी नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित मोबाइल एप्प mParivahan भी जारी कर दिया है !
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना इतना जरुरी क्यों हैं ?
यूपी ड्राइविंग लाइसेंस सभी वाहन चालकों के लिए बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बताया गया है! Motor Vehicle Act 1988 के तहत बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति दो पहिया या चार पहिया वाहान नहीं चला सकता है ! नियमों का उलंघन करने पर वाहन के चालान के साथ जुर्माना भी लागाया जा सकता है ! तथा वाहन से सम्बंधित सड़क दुर्घटना होने पर कड़ी कार्यवाई भी की जा सकती है !
किसी भी व्यक्ति का लाइसेंस यह सिद्ध करता है कि अब वह वाहन चलने के योग्य हो गया है ! यह फोटो आधारित दस्तावेज होता है , इसलिए इसे सरकारी तथा अन्य जगहों पर पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है ! ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है ,इसलिए इसे आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन को प्रोसेस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है !
Read Also : Driving License Kaise Banaye In Hindi 2023 अब नए रूल्स के अनुसार बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस
Eligibility for Driving License Online Apply
निर्धारित पात्रताएं : ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं निर्धारित की हैं ! आवेदन करने से पहले इन योग्यताओं को जरुर पढ़ लेना चाहिए ! यदि आप इनके पात्र होंगे तभी आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे! पात्रता सूची इस प्रकार है-
- आवेदक ने भारत का मूल निवासी होना चाहिए !
- आवेदन के लिए व्यक्ति ने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो !
- आवेदक मानसिक रूप से स्वास्थ्य होना चाहिए !
- ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक की आँखे सही होनी चाहिए ! आखों में त्रुटी होने पर आवेदन निरस्त किया जायेगा !
- आवेदक ट्रैफिक नियमों को भलीभांति जनता हो ! यानि ट्रैफिक नियमों का पालन करना आना चाहिए !
- आवेदक दो पहिया या चार पहिया वाहन जिसके लिए आवेदन कर रहा है ,उसे उस तरह का वाहन चला लेना आता हो !
Document for Driving License Kaise Banaye
आवश्यक दस्तावेज : सड़क एवं परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये हैं ! ऊपर दी गयी पात्रता सूची के अन्दर आने वाले तथा इन दस्तावेज के होने पर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं ! आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- जन्मतिथि प्रमाण पत्र
- पते के लिए प्रमाण पत्र
- हस्ताक्षर
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी पढ़ें : Driving License Kaise Banaye ऐसे बनायें परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस जानें पूरा प्रोसेस
Learner Driving License Kaise Banaye
18 वर्ष या इसके ऊपर के सभी वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत ही आवश्यक है ! सरकार ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले लोगों पर पूरी तरीके से प्रतिबन्ध लगा दिया है ! ऐसा पाए जाने पर उन पर चालान के साथ साथ जुर्माना भी लगाया जायेगा ! इसलिए आज हम आप लोगों के लिए यह पोस्ट लेकर आये हैं इस पोस्ट में ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं ! इसलिए पोस्ट में दिएगए स्टेप्स को फलो करें !
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट वेबसाइट के होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक sarathi.parivahan.gov.in पर क्लिक करें !
- click करने पर कुछ इस रतरह का इंटरफेस शो करेगा !
यह भी पढ़ें : Driving License को Aadhaar से लिंक कराने के फायदे, साथ ही जानें पूरा प्रोसेस
- इस पेज में आपको Apply for Learner License के टैब पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर स्क्रीन पर कुछ निर्देश खुल जायेंगे जोकि आवेदन प्रकार से सम्बंधित होंगे !
- जिन निर्देशों को पढ़कर Continue पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें आपको केटेगरी का चयन करके पेज को Submit कर देना है !
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा , जोकि डॉक्यूमेंट रिलेटेड होगा !
- इस पेज में दो आप्शन पहला Submit via Aadhaar Authentication तथा दूसरा Submit without Aadhaar Authentication दिए होंगे ! आधार वेरीफाई करने के लिए आधार पर चालू मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना चाहिए ! ऐसा नहीं है तो आपको दूसरे वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- जिसमें मोबाइल नम्बर इंटर कर Generate OTP पर क्लिक करना है , अब आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे आपको बॉक्स में इंटर कर वेरीफाई कर लेना है !
- अब नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत डिटेल्स भरनी है तथा मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड कर देना है ! और पेज को सेव कर देना है !
Read Also : Aadhaar Card DOB Limit Cross Solution, ऐसे करें जन्मतिथि में संशोधन
- दस्तावेज अपलोड के बाद आवेदक को अपना फोटो तथा सिग्नेचर अपलोड करना है और पेज को सेव करते रहना है !
- इसके बाद शुल्क भुगतान (Fees Payment ) का पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको 350 /- रुपये का ऑनलाइन शुल्क भुगतान करना है ! फीस पेमेंट आप डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , UPI Id , QR Code आदि में से किसी भी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं !
- फीस पेमेंट हो जाने के बाद पेमेंट स्टेटस को वेरीफाई कर लेना है और रिसिप्ट ले लेनी है ! और अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है !
- इस पेज में आपको ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए स्लॉट बुक कर लेनी है ! स्लॉट में बताये गए समय तथा दिनांक पर आपको RTO Office में पंहुच जाना है !
- वंहा पर सम्बंधित अधिकारी ड्राइविंग लाइसेंस से रिलेटेड टेस्ट लेंगे ! टेस्ट में पास होने पर आपका Learner Driving License बना देंगे ! जोकि डाक के माध्यम से आपके पते पर आ जायेगा !
- इस प्रकार से Learner Driving License Kaise Banaye का प्रोसेस पूरा हो जायेगा !
- Learner License के बन जाने के 3 महीने बाद आपको फिर से RTO ऑफिस जाना होगा और वंहा से इस लाइसेंस को फिर से रिनिवल करना होगा जिसे Permanent driving license कहते हैं ! तब आपका कम्पलीट ड्राइविंग लाइसेंस बन कर तैयार हो जायेगा !
यह भी जरुरी है : UP Family Id Registration 2023, फैमिली आईडी से मिलेंगे रोजगार
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Driving License Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! तथा ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !