Driving License :बाइक चलानी आती है लेकिन नहीं बना है ड्राइविंग लाइसेंस तो अब खुद से ऐसे करें अप्लाई

Apply for Learning Driving Licence :

अगर आपको Driving License ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो इसे बनवाने की प्रक्रिया हम आपको यहां बता रहे हैं! वैसे तो पहले यह ऑफलाइन ही बनवाया जाता था! लेकिन अब आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं! यहां हम आपको लर्निंग लाइसेंस का प्रोसेस बता रहे हैं!

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि देश के अन्दर वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत जरुरी है! ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला यह एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है! जो कि आपको वाहन चलाने की अनुमति और स्वीकृति प्रदान करता है!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिससे कि अगर आपको वाहन चलाना आता है मगर अभी तक आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा रखा है! तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवा सकते हैं!

यह भी पढ़ें – Driving Licence को लेकर मंत्रालय ने जारी किया निर्देश जाने क्या होगा नुकसान

वर्तमान में अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के बगैर वाहन चलाते हुए पकडे जाते हैं! तो आपको भारी जुर्माना देना देना पड़ सकता है! क्योंकी सरकार द्वारा बनाए गए नए नियमों के मुताबिक़ ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर चालान का शुल्क काफी ज्यादा बढ़ा दिया गया है! इसलिए आपके पास गाड़ी/वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत ज्यादा जरुरी है क्योंकी यह इस बात का प्रमाण होता है कि आप गाड़ी चलाने के लिए कानूनी रूप से मान्य हैं!

How To Apply For Driving License Online 2022-23 :

दोस्तों वर्तमान में परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई प्रोसेस को काफी आसान कर दिया गया है! यानी कि अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लाइनों में लगने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है न ही इसके लिए आपको अब RTO ऑफिस के चक्कर काटने पड़ेंगे!

बल्कि अब यह सारा काम आप खुद से ही ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे! खुद से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये जा रहे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! आप चाहें तो विडियो के माध्यम से भी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई का पूरा प्रोसेस जान सकते हैं!

Follow These Steps For Applying Driving License :

Step #1.

  • खुद से अगर आप एक नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल! वेबसाईट-parivahan.gov.in पर जाना होगा !
parivahan.gov_.in_
parivahan.gov_.in
  • परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को शो होगा! जहाँ पर आपको License Related Services के कई सारे सेक्शन्स देखने को मिल जायेंगे!
  • यहाँ पर सर्विसेज में आपको Drivers/Learners License का ऑप्शन देखने को मिल जाता है इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है!
new-page-parivahan.gov_.in_-768x355
new-page-parivahan.gov.in
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे यहाँ पर आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना है!
  • स्टेट सेलेक्ट करते ही आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन हो जायेगी जहाँ से आप RTO New Updates और गाइडलाइन्स के बारे में बताया गया है!

Step #2.

driving-license-services-768x370
driving-license-services
  • सर्विसेज के सेक्शन में आपको अप्लाई फॉर न्यू लर्नर लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • अप्लाई फॉर न्यू लर्नर लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा सात! स्टेजेस के अंतर्गत अपना Driving License अप्लाई करने के लिए बोला जाएगा! कंटीन्यू के विकल्प पर क्लिक करके!
  • आवेदन प्रक्रिया के सातों चरणों को आपको वन बाई वन ऑनलाइन माध्यम से पूरा करना होता है !
  • जैसे ही आप कंटीन्यू के बटन पर क्लिक करेंगे आपसे आपकी कैटेगरी के बारे में पूछा जाएगा आपको! अपनी कैटेगरी को फिल कर लेना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है!
driving-license-services
driving-license-services
  • सबमिट करते ही आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस आधार ऑथेंटिकेशन वाया e kyc का ऑप्शन आ जाता है! यहाँ पर आपको आधार ऑथेंटिकेशन के कॉलम पर टिक करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होता है!
  • सबमिट करते ही आपके सामने e kyc का पेज ओपन हो जाता है! जहाँ पर आपको अपना स्टेट और आधार नंबर डालकर जनरेट otp के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है!
  • जनरेट otp के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp सेंड कर दिया जाता है! जिसे आपको otp box में फिल करना होता है! और डिक्लेरेशन को टिक करके ऑथेंटिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होता है!

Step #3.

aadhar-authentication-for-driving-license-768x351
aadhar-authentication-for-driving-license
  • अब आपके आधार कार्ड में इन्टरर्ड सभी डिटेल्स ऑटोमेटिक फ़ेच होकर आ जाती हैं यहाँ पर आपको अपनी! बाकी की सभी डिटेल्स! जैसे कि क्वालिफिकेशन, ब्लडग्रुप, अप्लाईड क्लास ऑफ़ वेह्किल्स फिटनेस डिटेल्स! इत्यादि को फिल करना होता है!
  • सभी डिटेल्स सही से फिल हो जाने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होता है! सबमिट होते ही आपके सामने एप्लीकेशन रेफरेंस डिटेल्स शो हो जाती हैं! अब आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है!
  • नेक्स्ट के बाद आपके सामने अपलोड डाक्यूमेंट्स फोटो एंड सिग्नेचर का ऑप्शन शो हो जाता है जहाँ पर आपको! अपना प्रूफ ऑफ़ ऐज पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होता है!
Documents-Upload-For-Driving-License-768x369
Documents-Upload-For-Driving-License
  • अब आपको अपनी पेमेंट डिटेल्स को फिल करना होगा पेमेंट डिटेल्स और पेमेंट गेटवे फिल हो जाने! के बाद आपको Pay now के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
  • पे नाव के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको टर्म एंड कंडीशंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! और प्रोसीड फॉर पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और पेमेंट को कंफ़र्म करके पे करना है!
  • पेमेंट कन्फर्म हो जाने के बाद आप अपने द्वारा किये गए पेमेंट की रसीद प्राप्त कर सकते हैं और उसका प्रिंट भी! निकाल सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार का होता है!

Step #4.

print-recipt-for-driving-license-payment
print-recipt-for-driving-license-payment
  • ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाईट पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है! सबमिट करते ही आपके सामने सभी डिटेल्स शो हो जाती है! जहाँ आपके सभी स्टेप्स अब पूरे हो जाते हैं !
  • लर्नर लाइसेंस के लिए अब आपको अपना स्लॉट बुक करने के लिए बोला जाता है! स्लॉट बुक करने से पहले आपको अपना लर्नर लाइसेंस ट्युटोरियल विडियो को वाच कर लेना चाहिए!
  • ट्युटोरियल विडियो वाच करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जाता है!
  • अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट देना होता है! टेस्ट पास कर लेने के बाद आपका Learner Driving License issue कर दिया जाता है! जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं!

Post Conclusion :

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने का पूरा प्रोसेस बताया है अगर इस सम्बन्ध में आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं !