Driving Licence Renewal Process: दोस्तों यदि आपके भी ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी समाप्त हो गयी है तो आप जल्द से जल्द लाइसेंस का रिन्यूअल करा लें अन्यथा कहीं आपको भी भारी चालान का खर्चा न उठाना पड़ें | यदि आप अपने DL का घर बैठे रिन्यूअल करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |
आज की बढ़ती तकनीकी के कारण कुछ कार्य बहुत ही आसान हो गए है जिसकी वजह से आज की डेट में सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है | आज हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे कैसे रिन्यूअल करते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है जिसको फॉलो करके आप भी घर बैठे अपना DL रिन्यू कर सकते है |
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद से ही घर बैठे अप्लाई, करेक्शन व रिन्यूअल से सम्बंधित सर्विसेस का लाभ उठा सकते है | इस पोस्ट में हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के प्रोसेस के साथ-साथ सम्बंधित लगाने वाले दस्तावेज व फीस के स्ट्रक्चर कजे बारें में बताएँगे | Driving Licence Renewal Process
Learner Licence Apply | Click here |
Driving Licence Apply | Click here |
Apply for DL Renewal | Click here |
DL Correction Process | Click here |
Official Website | Click here |
यह भी पढ़ें:- Aadhar Biometric Lock and Unlock Process: ऐसे करे अपना आधार….
What is Driving Licence?
ड्राइविंग लाइसेंस मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत दिया जाने वाला आधिकारिक तौर पर वाहन चलाने का परमिट होता है, जो आपको वाहन चलाने के लिए परमीशन के तौर पर दिया जाता है | हाल ही में सरकार द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के बिना सड़क पर वाहन चलाने पर 5000/- रुपये जुर्माना कर दिया है | ड्राइविंग लाइसेंस दिखने में एक एटीएम कार्ड की तरह ही होता है जिसको कहीं भी लाने व ले जाने में आसानी होती है | Driving Licence Renewal Process
How to Renew Driving Licence
Driving Licence Renewal Process
- यदि आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल करना चाहते है तो परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
- अपने राज्य का सिलेक्शन करें |
- “Apply for DL Renewal” के आप्शन पर क्लिक करें |
- प्रोसेस स्टेप्स और डॉक्यूमेंट की लिस्ट को पढ़कर Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर व जन्मतिथि दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करें और टर्म्स एंड कंडीशन्स को रीड करके Get DL Detail के आप्शन पर क्लिक करें |
- अब आपकी डिटेल DL के मध्यम से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाएगी |
- यदि आपकी डिटेल मैच हो रही है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने RTO का सिलेक्शन करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो नया मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते है |
- अपना वर्तमान पता व स्थायी पता दर्ज करके Confirm के आप्शन पर क्लिक करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- रिक्वायर्ड सर्विसेस के सेक्शन में “RENEWAL OF DL” के आप्शन पर टिक करके Proceed करें |
- सेल्फ डिक्लेरेशन के सेक्शन में कुछ प्रश्नों के उत्तर Yes or No में देकर सबमिट करें |
- टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करें और कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- सबमिट करने के बाद आपका रिफरेन्स नंबर आ जायेगा उसको नोट करके रख लें |
Upload Document Process
- डॉक्यूमेंट अपलोड के सेक्शन में आपको तीन दस्तावेज अपलोड करने होते है |
- Address Proof (jpg/jpeg/ pdf Max Size 500KB)
- Medical Certificate(Form 1A) (jpg/jpeg/ pdf Max Size 500KB)
- Driving Licence (jpg/jpeg/ pdf Max Size 500KB)
- Address Proof के सेक्शन में आप निम्न में से किसी भी एक दस्तावेज का सिलेक्शन करके अपलोड कर सकते है |
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र)
- आधार कार्ड विथ DOB
- शस्त्र लाइसेंस
- विवाह प्रमाण पत्र
- एफिडेविट/ नोटरी
- जीवन बीमा पालिसी स्टेटमेंट
- Medical Certificate(Form 1A) डाउनलोड करने के लिए दिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
Medical Certificate (Form 1A) | Download PDF |
- Driving Licence की कॉपी अपलोड करें |
- सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Next के आप्शन पर क्लिक करें |
Photo & Signature Upload Process
- अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें| (jpg/ jpeg अधिकतम साइज़ 20KB) |
- अपलोड करने के बाद Save Photo & Signature Image File के आप्शन पर क्लिक करके Save कर लें और Next की बटन पर क्लिक करें |
Fees Payment Process
- यहाँ पर आपको व्हीकल के सिलेक्शन के अनुसार ही फीस को जमा करना होता है जो 300 से लगाकर 1500 तक हो सकती है |
Appointment Booking Process
- ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यूअल के लिए अप्लाई करने के बाद आपको टेस्ट के लिए RTO ऑफिस जाना होता है | जहाँ पर आपको ऑनलाइन आवेदन के दौरान सभी प्रिंटआउट लेकर जाना होता है |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- मेडिकल सर्टिफिकेट कैसे बनवायें?
- दो पहिया व चार पहिया वाहन के लिए रिन्यूअल की कितनी फीस पड़ती है?
- न्यू ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें?
- क्या DL रिन्यूअल के लिए भी टेस्ट देना जरूरी होता है?
- 60 वर्ष उम्र पूर्ण कर चुके व्यक्तियों का ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है?
- ऑनलाइन घर बैठे टेस्ट दें?
- लर्नर लाइसेंस कैसे बनायें?