Driving Licence me Mobile Number kaise update kare: आ गई अंतिम तिथि

Driving Licence me Mobile Number kaise update kare: दोस्तों आपको बता दें की यदि आपने अभी तक अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया है तो जल्द से जल्द नंबर अपडेट करा लें अन्यथा अंतिम तिथि के बाद आप न तो ड्राइविंग लाइसेंस में और न ही वाहन आर. सी. में नंबर बदल पाएंगे |

आज की डेट में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन आर0 सी0 में आप घर बैठे मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वाहन आर0 सी0 तथा ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करने का फुल प्रोसेस आसान स्टेप्स में बताने वाले है |

वाहन RC में मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आप घर बैठे RC को पुनः डाउनलोड कर सकते है, जिसके लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होगी और न ही RTO ऑफिस के चक्कर लगाने होंगे | इस पोस्ट में हम आपको सभी राज्यों की आर0सी0 व ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करने का डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड कराएँगे | Driving Licence me Mobile Number kaise update kare

यह भी पढ़ें:- Learner Licence Kaise Apply Karen: आ गया बड़ा बदलाव

How to Update Mobile Number in DL & RC

Mobile Number Update Process in Vahan RC

दोस्तों आज की डेट में वाहन RC में मोबाइल नंबर घर बैठे अपडेट कैसे कर सकते है इसका फुल प्रोसेस इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है | वाहन RC में न्यू मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होती है |

दोस्तों यदि आपकी भी गाड़ी की RC खो गयी या फट गयी है तो आप भी RC में न्यू मोबाइल नंबर लिंक करके घर बैठे पुनः RC डाउनलोड कर सकते है | यदि आपको भी अपने RC में नया मोबाइल नंबर अपडेट करना है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है | Driving Licence me Mobile Number kaise update kare

👉for Mobile Number Update in RC click link below👇
https://parivahan.gov.in/parivahan/✅
  • मेन मेन्यु में “Online Service” के सेक्शन में “Vehicle Related Service” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने राज्य का सिलेक्शन करें |
  • अपने RTO का सिलेक्शन करें |
  • Terms & Condition को एक्सेप्ट करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
  • मोबाइल लिंक्ड होने पर मिलने वाली सर्विसेज को पढ़कर Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Mobile Number Update(Aadhar Based) के आप्शन पर क्लिक करें |
  • मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने वाहन से सम्बंधित डिटेल दर्ज करके ऑनलाइन फेच करना होगा |
  • वाहन सम्बंधित डिटेल में निम्नलिखित डिटेल दर्ज करें जैसे_
    • व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर(गाड़ी नंबर)
    • फुल चेचिस नंबर और फुल इंजन नंबर दर्ज करें |
    • रजिस्ट्रेशन डेट और फिटनेस डेट दर्ज करें |
  • वाहन समबन्धित डिटेल दर्ज करने के बाद Show Detail के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना आधार नंबर, आधार कार्ड के अनुसार पूरा नाम तथा आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अब यहाँ पर आपका RC में रजिस्टर्ड पुराना मोबाइल नंबर व ओनर का पूरा नाम देखने को मिल जायेगा |
  • सबमिट करने के लिए Update Mobile Number के आप्शन पर क्लिक करें |

Mobile Number Update in Driving Licence 

यदि आपका भी ड्राइविंग लाइसेंस खो गया तो आप भी घर बैठे लाइसेंस के लिए री-आर्डर कर सकते है जिसके लिए आपके लाइसेंस पर मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है |

दोस्तों यदि आप भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर को चेंज या लिंक करना चाहते है तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके फ्री में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है | Driving Licence me Mobile Number kaise update kare

👉for Mobile Number Update in Driving Licence click link below👇
https://parivahan.gov.in/parivahan/✅
  • मेन मेन्यु में “Online Service” के सेक्शन में “Driving Licence Related Service” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने राज्य का सिलेक्शन करें |
  • होम पेज के मेन मेन्यु में “Others” के सेक्शन में “Mobile Number Update” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना आधार नंबर या वेर्चुअल आईडी दर्ज करके Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करके सभी टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करें और Authentication के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Authenticate करने के बाद आपके ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल ओपन हो जाएगी |
  • डिटेल मैच करने के बाद Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
  • क्राइटेरिया सिलेक्शन में ड्राइविंग लाइसेंस के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • यहाँ पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस में रजिस्टर्ड पुराना मोबाइल नंबर भी शो हो जायेगा, नंबर अपडेट करने के लिए Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
  • नया मोबाइल नंबर दर्ज करे, कन्फर्म के सेक्शन में पुनः मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • पुराना मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए उसका कारण दर्ज करें |
  • OTP दर्ज करें और Verify के आप्शन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर को अपडेट करें |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. लर्निंग लाइसेंस कैसे बनायें?
  2. वाहन RC कैसे डाउनलोड करें?
  3. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें?
  4. किसी भी वाहन का नेशनल परमिट कैसे बनवाएं?
  5. HMV एवं LMV में क्या अंतर है?