Driving Licence Apply Process: दोस्तों आपको बता दें की हाल ही में केंद्र सरकार ने परिवाहन विभाग में बड़े ही फेर बदल किये है जिसके चलते ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत आसान हो गया है | दोस्तों सरकार 1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कई नियमों में फेर बदल कर रही है जिसकी वजह से लाइसेंस बनवाना और आसान हो जायेगा |
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अभी तक हम सभी को टेस्ट ड्राइव के लिए RTO ऑफिस जाना होता था, लेकिन सरकार द्वारा किये गए नियमों में बड़े बदलाव के कारण 1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु अब टेस्ट ड्राइव के लिए RTO ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा बल्कि नजदीकी मोटर ट्रेनिंग सेण्टर पर जाकर टेस्ट ड्राइव करके ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है |
दोस्तों आज के समय में सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के लिए बेहद राहत दे रही है जिसके चलते अप्लाई प्रोसेस से लेकर टेस्ट ड्राइव व PVC फिजिकल ड्राइविंग लाइसेंस तक के प्रोसेस को सरल व सुलभ बना दिया है | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको नए लाइसेंस अप्लाई करने का प्रोसेस भी बता रहे है |
यह भी पढ़ें:- Learner Licence Kaise Apply Karen: आ गया बड़ा बदलाव
What is Driving Licence?
ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत जारी कानूनी परमिट होता है जो देश के अन्दर दो पहिया(मोटरसाइकिल, स्कूटी) या चार पहिया वाहन(कार, SUV) तथा इससे अधिक जैसे बस, ट्रक आदि प्रकार के वाहनों को सड़क पर कानूनी रूप से चलाने का परमिट देता है |
ड्राइविंग लाइसेंस के बिना सड़क पर किसी भी प्रकार का वाहन चलाने पर भारी जुर्माना भरना देना पड़ सकता है | आज हम पोस्ट के माध्यम से लाइसेंस के लिए घर बैठे आवेदन कैसे करना है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है जिससे की भारी जुर्माने से बचा जा सके और सड़क पर बिना किसी रोक टोक के अपना वाहन चला सके |
How to Apply for Driving Licence
e-kyc Process for Driving Licence
- परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें click here
- Drivers या Learners Licence” के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने राज्य का सिलेक्शन करें |
- नया आवेदन करने के लिए “Apply for Learner Licence” के आप्शन पर क्लिक करें |
- Steps Instruction को पढ़कर Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आप नया DL बनवाना चाहते है तो General के आप्शन पर क्लिक करके Submit करें |
- यहाँ आपको दो आप्शन दिखेंगे जैसे_
- 1. Submit via Aadhaar Authentication-यदि आप केवल Aadhar e-kyc के माध्यम से DL बनवाना चाहते है तो इस आप्शन को सेलेक्ट करें | इस आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको RTO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी साथ ही साथ DL पर अपनी नवीनतम फोटो अपलोड नहीं कर सकेंगे |
- 2. Submit without Aadhaar Authentication- इस आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको पेपर देने के लिए RTO ऑफिस जाना पड़ेगा तथा DL पर मनचाहा फोटो अपलोड कर सकेंगे |
- यहाँ हम Submit via Aadhaar Authentication के माध्यम से DL बनाने का प्रोसेस बता रहे है |
- Aadhar Number or Virtual ID दर्ज करें और Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करने के बाद सभी T & C को Accept करें और Authenticate के आप्शन पर क्लिक करें |
- e-KYC करने के बाद आपकी Detail Automatic Fetch होकर आ जाएगी, डिटेल पढ़कर Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
Registration Process for Driving Licence
- Application Form में आपकी डिटेल Aadhar Card के माध्यम से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाएगी जैसे_
- आवेदक का नाम, पिता का नाम, Gender, Date of Birth तथा Address आदि |
- Application Detail में आपको कुछ डिटेल स्वयं दर्ज करनी होती है जैसे_
- आवेदक के देश का नाम और जन्मस्थान दर्ज करें |
- Education Qualification और Blood Group का चयन करें |
- Mobile Number और E-Mail ID दर्ज करें |
- Emergency Alternative Mobile Number दर्ज करें |
- आवेदक अपने शरीर(Body) का कोई पहचान(Identity) दर्ज करे |
- आवेदक अपना पूरा पता दर्ज करें |
Vehicle Selecting Process for Learner Licence
- मोटरसाइकिल विथ गियर(MOWG):- इस आप्शन में ऐसे दो पहिया वाहन आते है जो गियर से चलते है जैसे सभी प्रकार की मोटरसाइकिल |
- लाइट मोटर व्हीकल(LMV) :- Light Motor Vehicle का अर्थ ऐसे वाहनों से है जो Light अथार्त हल्के भार वाले वाहन लगभग 7,500 किलोग्राम तक इसमें Four Wheeler वाहन सम्मलित है जैसे Car, Jeep, Taxi इत्यादि |
Declaration
- Declaration के सेक्शन में आपको कुछ सवालों के जवाब Yes और No में देना है जैसे_
-
New wpDataTable
क्रं0 सं0 सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न Yes No 1 पहले कभी Licence जारी तो नहीं हुआ है या अगर जारी हुआ है तो रद्द तो नहीं क्या गया है? हाँ नहीं 2 क्या आप मरने के बाद अपने शरीर के अंगो को दान में देना चाहते है? हाँ नहीं 3 क्या आप विकलांग(Physical Handicap) तो नहीं है? हाँ नहीं 4 आपकी आँखें अच्छी तरह से काम करती है? हाँ नहीं 5 आपकी आँखें लाल(Red) और हरे(Green) रंग में अंतर(Deference) महसूस कर सकती है? हाँ नहीं 6 आपको Night Blindness तो नहीं है? हाँ नहीं - सभी प्रश्नों के उत्तर हाँ या नहीं में देना है |
- Submit करने के बाद आपका Reference Number स्क्रीन पर आ जायेगा Next की बटन पर क्लिक करें |
- Next Step Complete करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें और Submit के आप्शन पर क्लिक करे |
Document Uploading Process for Driving Licence
- इस सेक्शन में आपका फोटो स्वतः आधार कार्ड से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जायेगा तथा आपको सिर्फ अपने डिजिटल माध्यम से हस्ताक्षर अपलोड करने होते है |
- Signature Upload करने के लिए Browse के आप्शन पर क्लिक करें |
- Photo & Signature Upload करने के बाद Save Photo and Signature Image Files के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
Fee Payment Process for Driving Licence
- Vehicle Selection के अनुसार ही आपको Fees जमा करनी होगी |
- Payment Getaway का प्रकार चुने और कैप्चा कोड दर्ज करके Pay Now के आप्शन पर क्लिक करें |
- यहाँ पर आप पेमेंट को नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड & UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते है |
- Fees Payment करने के बाद आप अपनी Receipt प्रिंट करके रख लें |
How to Check Driving Licence Status
- https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/applViewStatus.do
- DL Application Status चेक करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- स्टेटस में यदि आपका पेमेंट वेरीफाई नहीं हुआ है तो पेमेंट को वेरीफाई कर लें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- मोटर वाहन अधिनियम में क्या बदलाव हुए है?
- DL बनवाने की कौन से प्रक्रिया सबसे आसान होती है?
- ड्राइविंग लाइसेंस कैसे प्राप्त करें?
- लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें?
- LL देने के लिए कहाँ जाना होता है?